Shayari Ki Diary ( Shayari Ki Dayri ) – डायरी हमारे दिल के सबसे करीब होता है क्योंकि इसमें हम अपने खूबसूरत जज्बातों को कैद करके रखते हैं. उन लम्हों को कैद करते है जो हमारे जीवन में दुबारा नहीं आएगा। डायरी में महत्वपूर्ण बातें भी लिखी जाती है. अब समय टेक्नोलॉजी का आ गया है. डायरी का प्रयोग कम लोग करते है. पर जो लोग डायरी का प्रयोग करते है. उन्हें आज भी वही ख़ुशी और एहसास का अनुभव होता है. जीवन के उत्साह भरे पल, जीवन के दुखी पल, जीवन के रोमांचक पल, प्यार भरे अनुभव आदि लोग डायरी में जीवंत लिखते हैं.
दोस्तों क्या आप डायरी का प्रयोग करते है? अगर हाँ – तो बहुत अच्छी बात है. अगर नहीं – तो इसका डायरी का प्रयोग करना जरूर शुरू करें। इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। आप पूरे दिन अपने समय का सदुपयोग या दुरपयोग करते है, इसका पता चलेगा। यदि आप परिश्रम करते है तो डायरी लिखने से आपको मोटिवेशन मिलेगा। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन डायरी की शायरी, Shayari Ki Diary, Shayari Ki Dayri Love, Shayari Ki Diary 2020, Shayari Ki Dayri Image in Hindi, Shayari Ki Dayri Attitude, Shayari Ki Dayari Love आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.
शायरी की डायरी | Shayari Ki Diary
हार-जीत के चक्कर में यहाँ हर कोई परेशान हैं,
“ख़ुशी से जीना” भी सफ़लता का दूसरा नाम हैं.
शायरी की डायरी
जिंदगी में गलतियां करने वाले ही सलाह देते हैं,
समझदार लोग कहाँ इतने फुरसत में होते हैं.
कोई बेटा कभी न कहे ख़ुदा के लिए,
माँ-बाप ने क्या किया है उसके लिए.
ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता हैं,
जो दिन भर मेले में खिलौना बेचता हैं.
हम सब की जो दुआ थी उसे सुन लिया गया
फूलों की तरह आप को भी चुन लिया गया
मुनव्वर राना
नदी जैसी जिन्दगी,
दो किनारों जैसे हालात हैं,
एक किनारें ख्वाहिशें
और दुसरे किनारे औकात हैं.
इक गलती पर उसने रिश्तों की माला उतार फेंकी,
मुझे लगता है अभी तक उसने दुनिया नहीं देखी।
डरना क्या जीवन में हार आयें बार-बार,
एक दिन तो सबको मरना ही है यार.
शायरी की डायरी
हार और असफलताओं के बाद,
मुस्करा दो तो ख्वाहिशें फिर से जिन्दा हो जाती हैं.
सच कह रहा हूँ दोस्त, डर केवल दिमाग के अंदर है,
इसे एक बार निकाल दिया तो तू भी सिकन्दर हैं.
मेरी डायरी सैड शायरी | Meri Diary Sad Shayari
ख़ूबसूरत से लम्हें और सुनहरे से पल हैं,
अब तो बता दो तुम्हें किस बात का गम हैं.
आशिक के जख्मों का हिसाब कौन करेगा,
वो शायर न बने तो बयान कौन करेगा.
वो ही मेरा ख्वाब था,
वो ही मेरा जज्बात था,
दिल के जर्रें-जर्रें में बसा था वो,
बस उसी को ये एहसास न था.
शायरी की डायरी
जिंदगी में कसूर बहुत किये हम,
पर सजा तब मिली जब बेकसूर थे हम.
मेरी खुशियों से क्या दुश्मनी है, ये जिन्दगी तेरी
हम तो हरदम यूँ ही मुस्कुराते रहेंगे, ये आदत है मेरी.
शायरी की डायरी 2019
कोई चाहता है किसी को अपनाने के लिए,
कोई चाहता है किसी को तन्हाई से बचाने के लिए,
मुझे भी किसी ने चाहा था
सिर्फ अपना दिल बहलाने के लिए.
सच ही लोग कहते है, इश्क़ यूँ आसान नहीं होता हैं,
वो इश्क़ ही क्या जिसमें दिल परेशान नहीं होता हैं.
हमसे अब वफा भी नहीं होती,
सच बोलने पर भी वो खफा नहीं होती.
इस कदर तेरी ख्यालों में यूँ डूब जाएँ,
कि सारी दुनिया को भूल जाएँ.
शायरी की डायरी
उसने दिल पर लगा रखे पहरे हैं,
पर उसने दिल पर खाए घाव भी गहरे हैं.
ना जाने क्यों वो हमे बेवफ़ा कहते हैं,
अब तो मुस्कुराने पर होठ जलते हैं.
Shayari Ki Dayri Love
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है,
इश्क़ करने वालों को क्यों बुरा मानते है,
जब जमाना ही पत्थर दिल है
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है.
एक सपने की तरह सजा कर रखूँ
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूँ
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वरना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूँ।
Shayari Ki Dayri Love
काश!!! हर इंसान को इतना अक्ल आये,
कि लोगो के दिलों से खेलना बंद हो जाये।
आपकी चाहत हमारी कहानी है
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है
हमारी मौत का तो पता नहीं
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है.
जी चाहता है एक गजल लिख दूँ,
तुम्हारी मुस्कुराती होठों को कमल लिख दूँ.
इंतजार के लम्हें जब पिघलने लगते हैं,
गली के लोग मेरे दिल पर चलने लगते हैं.
इसलिए मैं परिंदों से दूर भागता हूँ
कि इनमें रह कर मेरे पर निकलने लगते हैं.
शायरी की डायरी लव
पुरानी होकर भी खास होती है,
मोहब्बत जब होती है तो बेहिसाब होती है.
उस नज़र की तरफ मत देखो
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो
जो आपका इंतज़ार करती है.
तू मेरे दिल के इतने पास हैं,
जैसे धड़कन दिल के साथ हैं.
Shayari Ki Dayri Love
शहर की जमीने क्या महंगी हुई,
लोगो ने तो हद कर दिया,
अब तो लोगों ने दिलों में भी जगह
देना बंद कर दिया।
एक अजीज मिला था कहने को,
एक खँडहर मिला था रहने को,
मैं प्यासी थी उसके प्यार की
वो जहर दे गया पीने को.
कमाल के लोग है और कमाल के धंधे,
चेहरे से खूबसूरत और सोच से गंदे।
Shayari Ki Dayari Sad
जिस दिन जिंदगी में मेरी कमी पाओगे,
उस दिन खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे।
मैं अपने सारे एहसास समेत ले जाऊँगा,
हौसला रख मैं बहुत दूर चला जाऊँगा।
भरने को तो हर जख्म भर जाएगा,
कैसे भरेंगे वो ‘जगह’ जहां तेरी कमी होगी।
Shayari Ki Diary
उन लोगों से दूर रहना ही अच्छा है,
जिनके नजदीक आपके आंसुओं की कोई कीमत नहीं।
ना किस्सों में ना किश्तों में,
जिंदगी का मजा है सच्चे रिश्तों में.
जिंदगी में ऐसे शख्स मत खोना,
जिसके दिल में तुम्हारे लिए
इज्जत, प्यार और फ़िक्र हो.
Shayari Ki Diary
तुझ में और मुझ में फ़र्क इतना सा है,
कि तेरे कुछ-कुछ हूँ मैं, और मेरी सब कुछ तू है.
बचपन में दूसरों की कहानी सुन के सोते थे,
आज खुद की कहानी सोच के रात में रोते हैं.
रब ना करे कि इश्क़ की कमी किसी को सताएं,
प्यार करो उसी से जो तुम्हे दिल की हर बात बताएं।
अगर इश्क करो तो हमेशा आयुर्वेदिक वाला करो,
ताकि अगर फायदा न हो तो नुकसान भी न हो.
Shayari Ki Diary
इसे भी पढ़े –
- Comedy Shayari | कॉमेडी शायरी
- Latest Shayari | लेटेस्ट शायरी
- Bura Waqt Shayari in Hindi | बुरा वक्त शायरी
- दुष्यंत कुमार के शायरी | Dushyant Kumar Shayari in Hindi
- Heart Broken Shayari in Hindi | टूटे दिल के लिए शायरी
- बेस्ट शायरी हिंदी में | Best Shayari in Hindi
- Best Shayari Collection | 1000+ Shayari
- Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस