Heart Broken Shayari in Hindi | टूटे दिल के लिए शायरी

Heart Broken Shayari in Hindi – कभी गलत फहमियाँ, तो कभी मजबूरियाँ या कोई और हालत हो जब कोई अपने चाहने वाले से बिछड़ता हैं तो तकलीफ कुछ ज्यादा ही होती हैं. प्यार हो तो दूरियाँ न हो, दूरियाँ हो तो प्यार न हो…

Best Heart Broken Shayari | बेहतरीन शायरी क्रैक हार्ट के लिए

बहुत मगरूर हूँ मैं शायद, तेरे ख्यालात ऐसे थे,
पर तू क्या समझे मेरी उलझन, मेरे हालत कैसे थे.


हर कोई पाने की जिद में हैं,
शायद मुझे कोई आजमाने की जिद में हैं,
जिसकी चाहत है मुझे इतनी,
वही मुझे भूल जाने की जिद में हैं.


कौन कहता हैं कि हम उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे,
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बूँद के लिए
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे.


कभी करते हैं जिन्दगी की तमन्ना,
कभी मौत का इन्तजार करते हैं,
वह लोग हमसे क्यों दूर रहते हैं,
जिन्हें हम जिन्दगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं.


बड़े शौक से बनाया तुमने
मेरे दिल में अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो
तुमने ठिकाना बदल लिया.


जब टूटेगा तुम्हारा दिल तो ये फ़रियाद करोगे,
अगर हम न रहे तो हमें याद बहुत करोगे,
आज कह दिया तुमने कि वक्त नही हैं तुम्हारे पास,
वो दिन भी आएगा जब इस वक्त को याद करोगे.


मोहब्बत का नतीजा
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जो दावा करते थे वफ़ा का
उन्हें भी हमने बेवफा देखा.


किसी टूटे हुए दिल की आवाज मुझे कहिये,
तार जिसके सब टूटे हो वो साज मुझे कहिये,
मैं कौन हूँ और किसके लिए जिन्दा हूँ,
मैं खुद नही समझा वो राज मुझे कहिये.


एक खेल रत्न उनको भी दे तो यारों…
बड़ा अच्छा खेलते है वो औरों की दिल से…


बड़ी भूल हुई अनजाने में,
गम छोड़ आये महखाने में,
फिर खाकर ठोकर जमाने की,
जो फिर लौटे महखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले,
बड़ी देर लगा दी आने में.


क्या-क्या नही हुआ इश्क के नाम पर,
रूह तक बिकी है राशन के दुकान पर…


दिल में आने का रास्ता तो होता हैं,
लेकिन जाने का नही होता इसलिए
आदमी दिल से जब भी जाता हैं
तो दिल तोड़कर ही जाता हैं.

Latest Articles