Bura Waqt Shayari in Hindi | बुरा वक्त शायरी

Bura Waqt Shayari in Hindi ( Bura Waqt Quotes in Hindi ) – वक्त हमेशा चलता है और इंसान का वक्त बदलता रहता हैं. कभी अच्छा वक्त और कभी बुरा वक्त. अच्छे वक्त में अच्छा कार्य करो और बुरे वक्त में धैर्य रखों कि अच्छा वक्त आएगा. इस पोस्ट में बुरे वक्त पर शायरी ( Bad Time Shayari ) दी गयी हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े.

बुरा वक्त शायरी | Bura Waqt Shayari in Hindi

बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं,
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना
हर के चीज की कीमत बताने लगते हैं.


बुरा वक्त आपको जिन्दगी के
उन सभी सच से सामना करवाता हैं,
जिनका आपको अच्छे समय में
कभी भी ख्याल नहीं आता हैं.


इस उम्मीद से मत फिसलों
कि तुम्हें कोई उठा लेगा,
सोच कर मत डुबो दरिया में
कि तुम्हें कोई बचा लेगा,
ये दुनिया तो एक अड्डा है
तमाशबीनों का दोस्तों
गर देखा तुम्हें मुसीबत में तो
यहाँ हर कोई मजा लेगा.
Waqt Sad Shayari


बुरे वक्त की मार से कोई नहीं बच पाया हैं,
इसलिए दिल के दर्द को होठों के मुस्कान से छिपाया हैं.


मेरे लफ्जों में अभी जान नहीं है,
मेरे बुरे वक्त की बस यहीं एक पहचान हैं.


आँखों के परदे भी नम हो गये हैं,
बातों के सिलसिले भी कम हो गये हैं,
पता नहीं गलती किसकी हैं…
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गये हैं.


बुरे वक्त ने भी मेरे साथ एक अच्छा काम किया,
जब मैं टूट कर बिखरने वाला था
तो एक अच्छे इंसान से मिलवा दिया.


बुरे वक्त की सीख को कभी भूलना मत,
कोई तुम्हारा दिल दुखाये तो दुसरे का दिल दुखाना मत.
Bura Waqt Status in Hindi


वक्त तो कभी बुरा होता ही नहीं है,
लेकिन जब वक्त सिखाता है
तो हम बुरा मान जाते हैं.


चिंता इतनी करो कि काम हो जाए,
इतनी नहीं कि जिन्दगी हराम हो जाए.


आपका बुरा वक्त, दूसरों का सच बता देता है,
आपके चाहने वालों के चेहरे से नकाब हटा देता हैं.
Bura Waqt Shayari


वक्त इशारा देता रहा और हम इत्तेफाक समझते रहे,
बस यूँ ही धोखे खाते गये और इस्तेमाल होते रहे.


दुनिया में झूठे लोगो को बड़े हुनर आते है,
सच्चे लोग तो इल्जाम से ही मर जाते हैं.


बुरा वक्त दिखाई नहीं देता हैं,
पर दिखा बहुत कुछ देता हैं.


अच्छा वक्त जब बुरे वक्त में बदल जाता हैं,
तो आपके बारें में लोगों का ख्याल भी बदल जाता हैं.


धोखा खाने वाले को तो
वक्त के गुजरने पर सुकून मिल ही जाता है,
मगर, धोखा देने वाले को
कबी सुकून नहीं मिलता.


बुरे वक्त में दिल को सम्भाल के रखिए,
जज्बातों में ज्यादा उबाल मत रखिए.


बुरा वक्त तजुर्बा तो देता है,
पर मासूमियत छीन लेता हैं.
Bad Time shayari


इसे भी पढ़े –

Latest Articles