Comedy Shayari | कॉमेडी शायरी

Comedy Shayari in Hindi  – इस पोस्ट में बेहतरीन कॉमेडी शायरी ( Comedy Shayari ) दिए हुए हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.

बेस्ट कॉमेडी शायरी | Best Comedy Shayari

वो बेवफ़ा हो गई तो क्या हुआ,
बुरा मत कहो उसको,
दूसरी सेट कर लो
दफ़ा करों उसको.


दिल दो किसी एक को
और वो भी किसी नेक को
मंदिर का प्रसाद नहीं
जो बाँट दो हर एक को.
Comedy Shero Shayari in Hidni


कुछ तो था उसके होठों पर
ना जाने हम से क्यों शरमाती थी,
एक दिन हँसी तो पता चला
नालायक तम्बाकू खाती थी.


मैंने पूछा चाँद से कि देखा है कही,
मेरे यार सा हसीं…!!!
चाँद ने कहा – इश्क में अँधा तू है, मैं नहीं…
Laughing Shayari


आपकी बातों पे दिल हारू,
आपकी सूरत पे जान वारू,
जिस दिन व्हाट्सऐप परआपका मेसेज नही आता
दिल करता है आपको पटक-पटक के मारू.


उनकी यादों को भुलाने के लिए
दिल पर जो रखे थे हमने पत्थर,
कमबख्त सरक कर किडनी में
वो आज पथरी बन गये.
Funny Comedy Shayari in Hindi


चेहरा तेरा ख़ास नहीं
हड्डियों में तेरी मांस नहीं,
प्यार क्या तुझसे ख़ाक करें
तेरी तो जीने की भी आस नहीं.


लोग कहते है मोहब्बत के रास्तें में हर वक्त दर्द मिलेगा,
मैं सोच रहा हूँ इस रास्तें में हॉस्पिटल खोल दूँ मस्त चलेगा.


कौन कहता है लड़के कम सोचते हैं,
लड़की के बार मुस्कुरा कर देख ले
तो बच्चों के नाम तक भी सोच लेते हैं.


रोक दो मेरे जनाजे को मुझ में जान आ रही है,
आगे से थोड़ा राईट लेना, दारू की दुकान आ रही हैं.


जिस हॉस्पिटल में हम डॉक्टर है,
हमारी पत्नी वहाँ की नर्स है,
क्या अजीब जुल्म सहना पड़ता हैं,
अपनी ही बीबी को सिस्टर कहना पड़ता हैं.


बहुत ख़ूबसूरत हो तुम
खुद को दुनिया की बुरी नजरों से बचाया करों
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं
गले में नीबू, मिर्च और चप्पल भी लटकाया करों.


इश्क में हर आशिक को मरना पड़ता है,
सच्ची मोहब्बत को जमाने से लड़ना पड़ता हैं,
हर घर में टॉयलेट हो ये जरूरी नहीं हैं,
इमरजेंसी में खुले में जाके भी करना पड़ता हैं.


हमसे ब्रेकअप करके बन गई तू उल्लू,
हमने तो पटा ली दूसरी तुम्हें क्या मिला बाबा जी का ठुल्लू.


ये देख के Dry Fruits भी हैरान हो गये,
नारियल हिन्दू और खजूर मुसलमान हो गये.


आपकी सूरत दिल में ऐसे बस गई है,
जैसे छोटे से दरवाजे में भैंस फँस गई है.


तुम थोड़ी सी फुलझड़ी क्या हुई,
पूरा मोहल्ला माचिस हो गया.


वो तो आज भी हमको देखकर मुस्कुराते हैं,
लेकिन कमबख्त उनके बच्चे हमें मामू-मामू बुलाते हैं.


जिनको हम चुनते है वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता दोनो कहाँ सुनते हैं.


बेवजह कोई इल्जाम लग जाए तो क्या कीजिये,
फिर यूँ कीजिये कि वो गुनाह कर लीजिये.


क्या हुआ जो हम किसी के दिल में नहीं धड़कते हैं,
पर कई लोगो की आँखों में तो खटकते हैं.


बीबी भी हक़ जताती है, माँ भी हक जताती है,
शादी के बाद आदमी की किस्मत कश्मीर हो जाती हैं.
Comedy Shayari


दिल में कोई गम नहीं, बातों में कोई दम नहीं,
ये ग्रुप है नवाबों का यहाँ कोई किसी से कम नहीं.


नोट बंदी का एक ये भी असर नजर आया,
वो बेवफ़ा फिर से मेरे दर पर नजर आया.
कॉमेडी शायरी


इसे भी पढ़े –

Latest Articles