Latest Shayari | लेटेस्ट शायरी | Latest Shayari in Hindi

Latest Shayari in Hindi – इस पोस्ट में लेटेस्ट शायरी ( Latest Shayari ) दिए हुए है जो आपके दिल को छू लेंगे. इन शायरी को जरूर पढ़े और शेयर करें.

Latest Shayari in Hindi | लेटेस्ट शायरी

कभी तुम पूछ लेना, कभी हम भी जिक्र कर लेंगे,
छुपाकर दिल के दर्द को, एक दुसरे की फ़िक्र कर लेंगे.


जब ही तन्हाई से घबरा के सिमट जाते है,
हम तेरी याद के दामन से लिपट जाते हैं.


परख से परे है ये शख्सियत मेरी,
मैं उन्हीं के लिए हूँ जो समझे कदर मेरी.


झूठी बात पर जो ‘वाह’ करेंगे,
वही लोग आपको ‘तबाह’ करेंगे.


झूठ, लालच और फरेब से परे हैं,
खुदा का शुक्र है, आईने आज भी खरे हैं.


ना जाने कौन-सी शोहरत पर आदमी को नाज हैं,
जो खुद आखिरी सफर के लिए भी औरों का मोहताज हैं.
Shayari Hindi


बच्चे वसीयत पूछते हैं, रिश्ते हैसियत पूछते हैं,
वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते हैं.


ना जाने कौन मेरे हक में दुआ पढ़ता है,
डूबता भी हूँ तो समुन्दर उछाल देता है.


दोहरे चरित्र में नहीं जी पाता हूँ,
इसलिए कई बाद अकेला नजर आता हूँ.


धन ना हो तो रिश्ते ऊँगली पर गिने जाते हैं,
और धन हो तो रिश्ते डायरी में लिखे जाते हैं.


लेटेस्ट शायरी 2019 | Latest Shayari 2019

रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर जमाना,
शामिल नहीं है मेरी फितरत में सर झुकाना.


बहुत अलग सा है मेरे दिल का हाल,
एक तेरी खामोशी और मेरे लाखों सवाल.
Hindi Shayari Sad


मिलावट है तेरे इश्क में,
इत्र और शराब की,
कभी हम महक जाते है,
कभी हम बहक जाते हैं.
Hindi Shayari Love


कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वहीं आते हैं जो उड़ जाते हैं.


तेरे साथ गुजारे पल के आगे जन्नत भी कुछ नहीं,
और इसके आगे मेरी मन्नत भी कुछ नहीं.


हर मायूस को हँसाने का कारोबार है अपना,
दिलों का दर्द खरीद लेते है, बस यही रोजगार है अपना.


बदला तो दुश्मन लेते हैं,
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते हैं.
Hindi Shayari Love Sad


दिल आने की बात है दोस्तों,
अपने बस की बात कहाँ,
प्यार अगर हो पत्थर से
फिर हीरे की औकात कहाँ.
Hindi Shayari Dosti


चर्चा-ए-ख़ास हो तो किस्से भी जरूर होते हैं,
उँगलियाँ उन्हीं पे उठती है जो मशहूर होते हैं.


कहने को शब्द नहीं, लिखने को भाव नहीं,
दर्द तो हो रहा है पर दिखाने को घाव नहीं.


हिंदी शायरी कलेक्शन | Hindi Shayari Collection

थोड़ी सी तू अस्त-व्यस्त है,
फिर भी जिन्दगी तो जबरदस्त हैं.


हम कुछ ना कह सके उनसे, इतने जज्बातों के बाद,
हम अजनबी के अजनबी ही रहे इतनी मुलाकातों के बाद.


पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखों कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो आधा सा.
Romantic Hindi Shayari


मेरे वजूद का तो रिश्ता ही आसमान से हैं,
न जाने क्यूँ उन्हें शिकवा मेरी उड़ान से हैं.


मुकद्दर की लिखावट का इक ऐसा भी कायदा हो,
देर से किस्मत खुलने वालों का दुगुना फायदा हो.


कभी अधूरा सा कुछ कहूँ तो तुम पूरा समझ जाना,
हम तो उलझे हैं तुझमें तू हममें न कहीं उलझ जाना.


कुछ इस तरह मैं निखरना चाहता हूँ,
बहुत सिमट गया बिखरना चाहता हूँ.


जिक्र तेरा हर लफ़्ज में करूँगा,
बेफिक्र रह… तेरा नाम न लूँगा.


शाम से आँख में नमी सी हैं,
आज फिर आप की कमी सी है,
दफ़न कर दो हमें कि सांस मिले
नब्ज कुछ देर से थमी सी हैं.


सर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती हैं,
धरती पर सर रखों और दुआ आसमान में क़ुबूल हो जाती हैं.


तुम चलने का हौसला तो करो दिशाए बहुत हैं,
काँटों की फ़िक्र मत करो तुम्हारे साथ दुआए बहुत हैं.


समंदर ‘बेबसी’ अपनी किसी से ‘कह’ नहीं सकता,
हजारों मील तक फैला है फिर भी ‘बह’ नहीं सकता.


इंसानी जिस्म में सैकड़ो हैवान देखे हैं,
मैंने दिल में रंजिश रख महफ़िल में आये मेहमान देखे हैं.


मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी है शोर भी है,
तूने देखा ही नहीं आँखों में कुछ और भी हैं.


जीत लेते हैं हम प्यार से गैरों का भी दिल,
लेकिन न जाने क्यों ये हुनर अपनों पर नहीं चलता.
Shayari in Hindi 2019


बात करने से ही बात बनती हैं,
बात न करने से बातें बनती हैं.


कैसे दूर करूँ ये उदासी बता दे कोई,
लगा के सीने से काश रूला दे कोई.


झुकने से रिश्ता गहरा हो, तो झुक जाओ
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े, तो रूक जाओ.


भटक रहे हो इस-उस की तलाश में,
क्यूँ कद्र नहीं करते जो है तेरे पास में.


लफ्जों की दहलीज पर घायल जुबान हैं,
कोई तन्हाई से तो कोई महफिल से परेशान हैं.


हमदर्दिया फिजूल है दिल टूटने के बाद,
खैरात न दीजिये हमे लूटने के बाद.
Latest Shayari Hindi


इसे भी पढ़े –

Latest Articles