राम मंदिर शायरी स्टेटस | Ram Mandir Shayari Status Quotes in Hindi

Ram Mandir Shayari Status Quotes Images in Hindi – इस आर्टिकल में राम मंदिर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करे.

राम का जीवन समूचे समाज, देश और विश्व के लिए एक आदर्श है. जो रामायण को पढ़ ले और राम को अपने जीवन में उतार ले. वह व्यक्ति अपने जीवन में कभी निराश नही होगा. राम जीवन को जीना सिखाते है. जिंदगी को बड़ा बनाते है.

राम मन्दिर बनने का ऐतिहासिक फैसला आ चूका है. हर कोई खुश है. पर आज भी मन्दिर के बाहर गरीबों को भीख मांगते देखकर दुःख होता है कि राम-राज कब आएगा. जब गरीब को उनका हक मिल जाएगा. इंसानियत और मानवता सर्वोपरि धर्म बन जाएगा. सबके सपनों का राम कब आएगा.

इस पोस्ट में बेहतरीन Ram Mandir Quotes in Hindi, Ram Mandir Shayari, Ram Mandir Shayari in Hindi, Ram Mandir Status, Ram Mandir Status in Hindi, राम मंदिर शायरी, राम मंदिर स्टेटस, Ram Mandir Nirman Shayari Status Quotes in Hindi, Ram Mandir Status Download, Ram Mandir Ayodhya Status in Hindi, Ram Mandir Status in English आदि दिए हुए हैं.

Ram Mandir Shayari

जन्मभूमि है राम की श्री राम ही पूजे जायेंगे,
जन्म जहाँ पर हुआ प्रभु का मन्दिर वहीं बनायेंगे.


धर्म की जीत होती है अधर्म की हार,
नफ़रत नहीं, इस दुनिया को चाहिए प्यार.


Ram Mandir Status in Hindi
Ram Mandir Shayari in Hindi | Ram Mandir Status in Hindi | Ram Mandir Quotes in Hindi | राम मंदिर शायरी | राम मंदिर स्टेटस

पूरे भारत में खुशियाँ छाई है,
राम मंदिर बनने की शुभ घड़ी आई है.


धर्म को ऐसा बनाईये,
विश्व में प्रेम को बढाइये,
दुःख-सुख में सबका साथ हो
हर धर्म का इस देश में मान हो.


जय श्री राम जीने की एक कला है,
जिसने सीख लिया उसका भला है.


Ram Mandir Status in Hindi

राम मंदिर का निर्माण,
धर्म के विजय का प्रमाण.


राम मंदिर उसने अपने हृदय को बना लिया,
जिसने राम को अपने जीवन में उतार लिया.


राम कण-कण में है, राम सर्वव्यापी है,
कर्मो का दंड यही मिलेगा समझ ले जो पापी है.


राम मंदिर को राजनितिक मुद्दा बनाया जाता है,
अपनी कमियों को इसकी आड़ में झुपाया जाता है.


राम मंदिर शायरी

सोच कर यही मंदिर-मस्जिद भी दंग है,
हमें खबर भी नहीं, और हमारी जंग है.


राम मंदिर बनेगा तो जश्न मनेगा,
हृदय में नहीं बसाया राम को तो प्रश्न उठेगा.


चाहे मन्दिर बना दो, चाहे मस्जिद बना दो,
सबसे पहले वहाँ जाने वालों को इंसान बना दो.


जिसने बारीकी से पढ़ी वेद और कुरान है,
उसके दिमाग में भी आ जाता कभी-कभी शैतान है,
स्वार्थ के खातिर इंसान को इंसान से लड़ाने लगे,
इस जहाँ का मालिक भी अब हैरान है, ये कैसा इंसान है.


राम मंदिर स्टेटस

राम मंदिर कुछ इस कदर बनाना है,
हर इंसान के हृदय में राम को बसाना है.


राम मंदिर बनाने का सपना पूरा हुआ,
पर इंसान बनने-बनाने का सपना अभी अधूरा है.


राम हमारे गौरव के प्रतिमान हैं
राम हमारे भारत की पहचान हैं
राम हमारे घट-घट के भगवान हैं
राम हमारी पूजा हैं अरमान हैं
राम हमारे अंतरमन के प्राण हैं
मंदिर-मस्जिद पूजा के सामान हैं
राम हुआ है नाम लोकहितकारी का
रावण से लड़ने वाली खुद्दारी का
हरिओम पंवार


Ram Mandir Shayar in Hindi

हे राम, कहाँ यह समय
कहाँ तुम्हारा त्रेता युग,
कहाँ तुम मर्यादा पुरुषोत्तम
और कहाँ यह नेता युग.


राम दवा हैं रोग नही है सुन लेना,
राम त्याग है भोग नहीं है सुन लेना,
राम दया हैं क्रोध नही है जग वालों
राम सत्य है शोध नही हैं जग वालों
राम हुआ है नाम लोकहितकारी का
रावण से लड़ने वाली खुद्दारी का.
हरिओम पंवार


Ram Mandir Shayari in Hindi | Ram Mandir Status in Hindi | Ram Mandir Quotes in Hindi | राम मंदिर शायरी | राम मंदिर स्टेटस

राम मंदिर हर हिन्दू की आस्था और विश्वास है,
जो राम से बिमुख है वही जीवन में निराश है.


स्वागत में सारा भारत है,
पशु-पक्षी भी गुनगुनायेंगी,
राम तुम आ जाओ अब
माँ कैकेयी भी दीप जलाएँगी.


Ram Mandir Status

हम हिन्दू हैं, हिन्दुत्व की बात करेंगे,
एक बार क्या, सौ बार जय श्री राम कहेंगे।


जब मंदिर बनेगा, अयोध्या भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,
सारा देश गूंज उठेगा, जय श्री राम के जयकारों से।


राम जी के विचारों से एक नई क्रांति आएगी,
जन जन में आशा की नई अलख जग जाएगी।


Ram Mandir Status in English

Ram Ko Jisne Dil Me Bsa Liya Hai,
Usne Apne Jeevan Ko Dhany Bna Liya Hai.


Har Hriday Me Ram Mandir Bnayenge,
Poori Duniya Ko Dharm Ka Paath Padhayenge.


Ram Hee Jeevan Ke Aadhar Hai,
Ram Ke Bina Sab Bekar Hai.


Ram Mandir Ayodhya Status in Hindi

हर हृदय में राम मंदिर बनायेंगे,
पूरी दुनिया को धर्म का पाठ पढ़ाएंगे.


राम लो जिसने अपने हृदय में बसा लिया है,
उसने अपने जीवन को धन्य बना लिया है.


राम ही जीवन के आधार है,
राम के बिना सब बेकार है.


मानवता की खुली आँख से सबसे सुंदर सपने राम,
जिभ्या-वाणी अर्थवती हो गयी लगी जब जपने राम.
कुमार विश्वास


Ram Mandir Quotes in Hindi

Ram Mandir Shayari in Hindi | Ram Mandir Status in Hindi | Ram Mandir Quotes in Hindi | राम मंदिर शायरी | राम मंदिर स्टेटस

राम मंदिर जब बनेगा तो पूरे भारत में जश्न मनेगा.

कुछ दशक पहले लोग सफल हो या न हो पर सुखी होते थे. क्योंकि उनके जीवन में राम और रामायण का प्रभाव होता था.

जिसके हृदय में नफ़रत और क्रोध हो. उस हृदय में राम कभी नहीं बस सकते है.

जब कोई सहारा न हो और कोई साथ न हो. तो राम का हो जाना और राम को अपना बना लेना.

Ram Janmabhoomi Shayari

जन्मभूमि का हो रहा निर्माण है,
तम्बू से सिंघासन बैठ रहे श्रीराम है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles