अयोध्या पर शायरी | Ayodhya Par Shayari Status Quotes in Hindi

Ayodhya Par Shayari Status Quotes in Hindi – अयोध्या जिसे रामनगरी भी कहा जाता है। यह भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में सरयू नदी के तट पर स्थित है। भगवान् श्रीराम का जन्म स्थान होने के कारण अयोध्या एक पवित्र स्थान है जहाँ पूरे विश्व से करोड़ो राम भक्त हर साल आते है।

Ayodhya Par Shayari in Hindi

हृदय को अयोध्या धाम बनाएं बैठे हैं,
इसमें प्रभु श्रीराम को बसाएं बैठे हैं,
इस शबरी के घर भी आना मेरे प्रभु
आपकी राह में पलके बिछाएं बैठे हैं।


काट विकट बनवास की बेला,
बढ़े अयोध्या की ओर कदम,
घर-घर दीप जले स्वागत में
देखो आए, सिया राम लखन।


जयकारा लगाओ श्रीराम की,
जयकारा लगाओ हनुमान की,
धरती से आकाश तक गूजें स्वर
जयकारा लगाओ अयोध्या धाम की।


Ayodhya Status in Hindi

गंगा बड़ी गोदावरी तीरथ राजप्रयाग,
सबसे बड़ी अयोध्या नगरी जहाँ लिए श्री राम अवतार।


पुण्य अयोध्या तीर्थ हैं, सब तीर्थो का सार।
भव-भव के बन्धन कटे, वन्दन कर एक बार।।


राम मय रज को माथे लगाने आया हूँ,
राम की नगरी अयोध्या धाम आया हूँ।


Ayodhya Quotes in Hindi

सदियों की प्रतीक्षा
अब जाकर हुई पूरी,
आ रहे हैं राम लला
अपने अयोध्या नगरी।


अयोध्या में आएं,
यमुना जी में डुबकी लगाएं,
और सच्चे हृदय से बोले –
राम लखन जानकी
जय बोलो हनुमान की।


अयोध्या धाम निवास हो,
हृदय में बसे राम हो,
जीवन हो जाएँ धन्य
राम भक्ति सिर्फ काम हो।


अयोध्या पर शायरी

जहाँ के कण-कण से खुश्बू आये श्रीराम की,
सौभाग्य मेरा कि उस अयोध्या धाम आया हूँ,
हृदय में भरकर श्रीराम की भक्ति लाया हूँ,
खजाने से कम नहीं, श्रीराम का दर्शन पाया हूँ।


सुबह सुहानी, मीठी है शाम अयोध्या की,
सीता है शान, राम हैं पहचान अयोध्या की,
जितना सुनोगे उतना ही डूबते जाओगे,
मधुर बहुत है यह जुबान अयोध्या की।


चरणों में शत-शत बंदन आपके,
प्रभु राम हम प्रिय दास आपके,
चंदन जैसी धूल मिले हमें अयोध्या की
हे श्रीराम रहना चाहे पास आपके।


अयोध्या स्टेटस

सिया राम मय हुआ अयोध्या,
अलौकिक भव्य हुआ अयोध्या।


एक नगरी है विश्व विख्यात अयोध्या नाम की,
यही जन्म भूमि है हमारे परम् पूज्य श्री राम की।


अयोध्या में चलकर करेंगे कुछ दिन वास,
तभी बुझेगी प्रभु श्रीराम के दर्शन की प्यास।


Ayodhya Dham Par Shayari

नगरी हो अयोध्या सी,
रघुकुल का घराना हो,
जहाँ चरण हो राघव का
वही मेरा ठिकाना हो।
जय श्री राम जय अयोध्या धाम की


जन्मभूमि मेरे राम लला का प्राणों से भी प्यारा हैं,
मणि पर्वत और राम की पैड़ी का कितना सुंदर नजारा हैं,
जहाँ पर हर एक हिन्दू सनातनी वीर योद्धा हैं
कण-कण में बसे हैं राम जहाँ वो पावन अयोध्या है।


अयोध्या धाम वही जाते हैं,
जिन्हें स्वयं राम बुलाते हैं,
सोचिये कुछ लोग निमंत्रण पाते है
फिर भी नहीं जा पाते हैं।
जय हो श्रीराम की जय हो अयोध्या धाम की


Ayodhya Dham Shayari Video

अयोध्या धाम में जब भी आएं तो इन स्थानों पर जरूर जाएँ – श्री राम जन्मभूमि (Shri Ram Janma Bhoomi), हनुमान गढ़ी मंदिर (Hanuman Garhi Mandir), कनक भवन मंदिर (Kanak bhavan Temple), नागेश्वरनाथ मंदिर (Nageshwarnath Temple), राजा मंदिर (Raja Mandir), श्री मनिराम दास छावनी (Sri Maniram Das Chavani), सीता की रसोई (Sita Ki Rasoi), स्वर्ग द्वार (Swarg Dwar), तुलसी स्मारक भवन म्यूजियम (Tulsi Samarak Bhavan Museum), राम कथा पार्क (Ramkatha Park) आदि कई जगहों पर घूम सकते है। यमुना जी में डुबकी लगाना ना भूले।

आशा करता हूँ आपको यह लेख अयोध्या पर शायरी स्टेटस कोट्स (Ayodhya Par Shayari Status Quotes in Hind) जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles