राधा कृष्ण शायरी | Radha Krishna Shayari

Radha Krishna Love Shayari Status Quotes Image in Hindi (राधा कृष्ण शायरी)राधा-कृष्ण के प्रेम को पूरी दुनिया जानती हैं. राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी अपने आप में प्रेम की परिभाषा हैं. प्रेम पर बहुत बड़े-बड़े ग्रन्थ लिखे गये हैं लेकिन राधा-कृष्ण के प्रेम के सामने वो बौने नजर आते हैं.

लोग कहते है कि राधा ने कृष्ण से इतना प्रेम किया था कि वृन्दावन के मिट्टी में प्रेम समा गया. आज भी जब राधा-कृष्ण के भक्त वृन्दावन जाते है तो वहां की मिट्टी को माथे पर लगाते है. वृन्दावन की हवाओं में प्रेम की खुशबू आती है. तभी तो विदेशों से लोग राधा और कृष्ण के प्रेम को जानने, समझने, देखने, महसूस करने आते है.

उद्धव खुद को बड़ा ही ज्ञानी समझते है, उन्हें अपने ज्ञान का अहंकार भी होता है. वो वृन्दावन राधा को ज्ञान देने जाते है लेकिन वहाँ से प्रेम का ज्ञान लेकर आते है. उन्हें ज्ञात होता है कि प्रेम से परमात्मा को भी पाया जा सकता है. दुनिया का सारा ज्ञान होने के बावजूद भी यदि किसी को प्रेम का ज्ञान ना हो तो उसका ज्ञान व्यर्थ है. प्रेम वो अमृत है जब किसी के हृदय में भर जाता है तब उसके अंदर के सारे अवगुण नष्ट हो जाते है.

इस पोस्ट में आपको राधा-कृष्ण पर शायरी, Radha Krishna Par Shayari, Radha Krishan Shayari 2021, Radha Krishna Shayari Wallpaper, Radha Krishna Shayari Facebook, Radha Krishan Messages, Radha Krishna Love Shayari मिलेगी जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. इसे आप अपना स्टेटस भी बना सकते हैं.

राधा कृष्ण शायरी हिंदी में

राधा कृष्ण शायरी
राधा कृष्ण शायरी | Radha Krishna Shayari in Hindi | Radha Krishna Shayari 2021

श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,
जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है.


राधा कृष्ण का मिलन तो एक बहाना था,
दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझना था.


श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है.


Radha Krishna Shayari in Hindi

प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.


हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
Radha Krishna Love Shayari


संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे


Radha Krishna Love Shayari

Radha Krishna Love Shayari
Radha Krishna Love Shayari | Radha Krishna Shayari in Hindi

मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है.


दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया.


कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है.


राधा-कृष्ण की प्रेम कभी अधूरी नहीं रही,
वो हमेशा साथ रहे उनमें कोई दूरी नहीं रही.


Radha Krishna Shayari

प्रेम में प्रेमियों की आत्मा एक हो जाती है,
कोई बताएगा राधा से कृष्ण कब बिछड़े.


पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत..
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत।


हमने प्रेम में कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।


राधा को कन्हैया ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ़ राधा-राधा नाम लिखा।


Radha Krishna Shayari Wallpaper

New Radha Krishna Shayari

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी.
जय श्री राधे कृष्ण (Jai Shree Radhe Krishna)


सुध-बुध खो रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ.
राधे-राधे | Radhe-Radhe


मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के है फूल खिले.
प्रेम से बोलो राधे-राधे | Prem Se Bolo Radhe-Radhe


नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं.
Radha Krishna Shayari in Hindi


“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं.


Radha Krishna Shayari Facebook

Radha Krishna Shayari

कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक.
Radha-Krishna Shayari


जो प्रेम की पूजा करते है,
राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं.


जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं.
Radha Krishna Bhakti Shayari in Hindi


प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं.
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं.


Radha Krishan Messages

Radha Krishna Prem Shayari

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता.


संसार के लोगो की आशा न किया करना,
जब-जब मन विचलित हो, राधा-कृष्ण नाम लिया करना।


राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,
बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है.
Radha Krishna Shayari


कितना भी धन-दौलत पा लो
पर भूख नहीं मिटटी तृष्णा की,
उसको जीवन का सारा धन मिल जाता है
जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की.


दरबार हजारों देखे है, पर ऐसा कोई दरबार नहीं
जिस गुलशन में तेरा नूर न हो, ऐसा तो कोई गुलजार नहीं।


Radha Krishan Shayari 2021

Best Radha Krishna Shayari

राधा की हृदय में श्री कृष्ण,
राधा की साँसों में श्री कृष्ण,
राधा में ही हैं श्री कृष्ण,
इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण
Radha Krishna Shayari


वह हृदय होता है ख़ास,
जिसमें बसते है राधा संग श्याम।
Radha Krishan Shayari


जब प्रेम का सुरूर मेरे दिल पर छाता है,
मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण को ही पाता है.


कभी राम बन के कभी श्याम बन के
चले आना प्रभु जी चले आना हमारे हृदय में,
जब राम रूप में आना माँ सीता को भी संग लाना
जब श्याम रूप में आना तो माँ राधा को संग लाना।


Krishan Bhakti Shayari in Hindi

श्याम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है.


प्रेम को महसूस करने वाला धन्य होता है,
वही तो राधा-कृष्ण का परम भक्त होता है.


कोई कह दो यशोदा से जाकर बातें अब बड़ी बनाने लगे है,
श्याम माखन चुराते-चुराते अब तो दिल भी चुराने लगे है.


तू समझ ये बंदे,
प्रभु तुझसे दूर नहीं,
भक्तों को कष्ट मिले,
ये हमारे कान्हा को मंजूर नहीं।
Krishna Shayari


Krishna Shayari in Hindi

हे अर्जुन के सारथी मुझको भी ऐसा ज्ञान दो,
तेरे प्रेम की ज्योति को जलाये रखू, ऐसा बरदान दो.
Kanha Shayari


नन्हा सा फूल हूँ मैं,
चरणों की धुल हूँ मैं,
आया हूँ तेरे द्वार
कान्हा मेरी पूजा करो स्वीकार।
Kanhaiya Shayari


पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और बंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हा
कि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए.


Radha Krishna Love Status in Hindi

Radha Krishna Love Status in Hindi
Radha Krishna Love Status in Hindi | Radha Krishna Shayari in Hindi | Radha Krishna Love Shayari

जो प्रेम को ना समझे वो तप कर ले,
मन में राधा-कृष्ण के नाम का जप करे ले.

Jo Prem Ko Na Samjhe Wo Tap Kar Le,
Man Me Radha Krishna Ke Naam Ka Jap Kar Le.


कितनी खूबसूरत है राधा के ख्यालों की दुनिया,
माखन चोर से शुरू होती है और कृष्ण पर खत्म।

Kitanee Khoobasurat Hai Radha Ke Khayalon Ki Duniya,
Makhan Chor Se Shuroo Hoti Hai Aur Krishna Par Khatm.


एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

Ek Taraf Sanvale Krishna, Doosri Taraf Radhika Gori
Jaise Ek-Doosre Se Mil Gaye Ho Chand-Chakori.


अधूरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना।

Adhoora Hai Mera Ishq Tere Naam Ke Bina,
Jaise Adhoori Hai Radha Shyam Ke Bina.


वो प्रेम को कैसे जान पाएगा,
जिसने राधा को ही नहीं जाना।

Wo Prem Ko Kaise Jaan Payega,
Jisne Radha Ko Hee Nahi Jana.


Radha Krishna Love Shayari in Hindi

Radha Krishna Love Shayari in Hindi
Radha Krishna Love Shayari in Hindi | राधा कृष्णा लव शायरी | Radha Krishna Shayari | राधा कृष्णा शायरी

प्रेम से राधा-राधा जपो हो जाएगा उद्धार,
यही वो नाम है जिससे मोहन करते प्यार।

Prem Se Radha-Radha Japo Ho Jayega Uddhar,
Yhi Wo Naam Hai Jisse Mohan Karte Pyar.


कान्हा की मुरली से एक ही धुन बाजे है,
हाल ना पूछों मोहन का सब राधे-राधे है.

Kanha Ki Murali Se Ek Hee Dhun Baaje Hai,
Haal Na Poochho Mohan Ka Sab Radhe-Radhe Hai.


कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांके बिहारी।

Kitne Sundar Nain Tere O Radha Pyari,
In Naino Me Kho Gye Mere Baanke Bihari.


राधा कृष्णा लव शायरी

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुद को कितना भी रोक लूँ, प्यार हो ही जाता है.

Kanha Tujhe Khwabon Me Pakar Dil Kho Hee Jata Hai,
Khud Ko Kitna Bhi Rok Loon, Pyar Ho Hee Jata Hai.


हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का
मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं सिर्फ तुम्हारे प्रेम में जीती हूँ
इसके बाद कोई ख्वाब नहीं रखती।

Hey Kanha, Tum Sang Beete Waqt Ka,
Main Koi Hisab Nahi Rakhti,
Main Sirf Tumhare Prem Me Jeeti Hoon
Iske Baad Koi Khwab Nahi Rakhti.


दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा.


राधा कृष्णा प्रेम शायरी

राधा कृष्णा प्रेम शायरी
राधा कृष्णा प्रेम शायरी | Radha Krishna Love Shayari

माना की जग की नजरों में
उनका प्रेम अधूरा आधा है
पर हर मन्दिर हर कण में
कृष्ण के संग बस राधा है ।
वेद प्रकाश वेदान्त


वृन्दावन की हवाओं में
राधा के प्रेम की सुगंध है
कृष्ण की बंसी की धुन
गीत मल्हार और छंद हैं..।।
वेद प्रकाश वेदांत


कृष्ण प्रेम शायरी

ज्ञानवान उद्धव भी जिनके
सम्मुख जाते हैं हार
युगों युगों तक जिंदा रहता है
ऐसा अनोखा प्यार
जिसको चाहो दिल से चाहो
उसपर खुशियाँ सारी वार दो
पर बिछड़ गए ग़र कान्हा तुमसे
तो कहाँ लिखा है खुद को मार दो !!
वेद प्रकाश वेदान्त


राधा कृष्ण वियोग शायरी

राधा तुम बिन रोती है कान्हा
क्यूँ भूल गए मथुरा जाकर
तन्हाई मुझको सता रही है
कभी तो सुध ले लो आकर
चारो पहर बस तेरी यादों में
मैं खोई खोई सी रहती हूँ
पीड़ा अपने अंतर्मन की मैं
नहीं किसी से कहती हूँ ।
वेद प्रकाश वेदांत


राधा कृष्ण दर्द भरी शायरी

दीप जलाए बैठी राधा
कब आओगे श्याम बताओ
मन के तारे टूट रहे हैं
कब होगा दीदार बताओ ।
अब भी विरही नैना को
तुम आओगे विश्वास है
राह निहारेगी ये तबतक
जबतक साँसों में सांस है ।।
वेद प्रकाश वेदांत


राधा कृष्णा की भक्ति शायरी

सत्संग ना तीरथ कोई
ना ही चारो धाम
सुबह शाम बस तुम जपो
राधा कृष्ण का नाम
पाप सभी धुल जायेंगे
पूरे होंगे सारे काम
उनपर तुम विश्वास रखो
दुख हर लेंगे घनश्याम ।।
वेद प्रकाश वेदांत


राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी

राधा की आँखें तरसी होंगी
जब कान्हा मथुरा गये होंगे
दिल भी बहुत रोया होगा
जब वो रूक्मिणि के भये होंगे ।।
वेद प्रकाश वेदांत


राधा कृष्ण की प्रेम भरी शायरी

गोकुल में राधा रानी ही केवल
यादों में सुध बुध नहीं भूली हैं
बिन राधा के बंसी कान्हा भी
मथुरा में बजाना भूल गए ।।
वेद प्रकाश वेदांत


आज वो पावन प्रेम कहाँ
कहां उनसी प्रेम कहानी है
कहां वो नटखट कृष्णा हैं
कहाँ वो राधा दिवानी है ।।
वेद प्रकाश वेदांत


Radha Krishna Love Shayari Hindi Me

हाँ, कन्हैया हूँ मैं
हजार रानियाँ हैं मेरी
पर प्यार तो मैं
सिर्फ़ राधा से करता हूँ ।
वेद प्रकाश वेदांत


कजरारी अँखिया राधा तेरी
दिल को घायल कर जाती है
कान की बाली केश का गजरा
और पागल पायल कर जाती है
बंसी होंठों पर चिपकाये मैं
बस तुझको ही ढूँढा करता हूँ
तेरी चंचल मीठी बोली राधा
मुझको कायल कर जाती है ।।
वेद प्रकाश वेदांत


इसे भी पढ़े –

Latest Articles