Ram Shayari in Hindi| जय श्री राम शायरी

Ram Shayari in Hindi – भगवान राम का पूरा जीवन ही एक प्रेरणा है. यदि कोई व्यक्ति उनके चरित्र का कुछ प्रतिशत भी अपने जीवन में उतार ले तो उसका जीवन धन्य हो जाएगा। राम एक आदर्श पुत्र, पति, पिता और राजा के रूप में सभी इंसान के हृदय में निवास करते हैं.

यदि आप अयोध्या जाएंगे तो आपको सुबह-सुबह राम नाम का ध्वनि चारों तरफ से आती सुनाई देगी। राम एक विचार है जो हर जाति और धर्म के लोगो को मानवता का पाठते है. और साथ-साथ यह भी बतलाते है कि बुराई कितनी भी ताकतवर क्यों न हो पर जीत हमेशा अच्छाई की ही होगी। सीता का स्वरूप एक आदर्श पत्नी के रूप में है. छोटे भाई होने का आदर्श राम के अनुज लक्ष्मण प्रस्तुत करते है. चचेरे भाई होने का आदर्श भरत प्रस्तुत करते है. पूरा राज्य मिलने बावजूद प्रभुश्री राम की चरण पादुका ले जाकर सिंघासन पर रखकर राज्य करते हैं. पूरे विश्व में ऐसे आदर्श नहीं मिलेंगे जो प्रेम भाव बढ़ाने की प्रेरणा देते हो.

इस पोस्ट में भगवान् राम पर शायरी, Jai Shri Ram Shayari, जय श्री राम शायरी, Hindu Shayari, Jai Shree Ram Kattar Hindu Status in Hindi, Hindu Shayari आदि दी गयी हैं जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. इसे आप Ram Navmi की शुभ कामनाएं देने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं. आशा करता हूँ कि भगवान श्री राम पर दी गयी शायरी आपको पसंद आएगी.

Ram Shayari | जय श्री राम शायरी

हम जोर से भी बोल दे जय श्री राम,
बुराई कांपने लगती है सुनकर ये नाम.


श्री राम का वंशज हूँ मैं, गीता ही मेरी गाथा है,
गर्व से कहता हूँ, भारत ही मेरी माता है.
Jai Shree Ram Shayari


रावण सबके मन में हैं,
राम अभी तक वन में हैं.


राम जी कोई ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता हैं राम जी के द्वार,
उसको कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
Ram Shayari in Hindi


बुराई का अंत होता है हर अध्याय में,
श्री राम का ये भक्त निवास करता है अयोध्या में.
Jai Shri Ram Shayari


श्री रघुवीर भक्त हितकारी,
सुनि लीजै प्रभु अरज हमारी,
निशि दिन ध्यान धरै जो कोई,
ता सम भक्त और नाहिं होई.
Ram Shayari


जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके बैकुंठ धाम हैं,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण हैं.


बुराई दम तोड़ देगी, इसमें कितना जोर है,
अब तो चारों तरफ राम नाम का ही शोर है.


ब्राह्मण हूँ, हिंदुत्व की बात जरूर करूँगा,
एक बार नहीं, मैं हजार बार जय श्री राम कहूँगा।
Ram Shayari in Hindi


खिल उठे ये चमन सारा,
जब गूँजे जय श्री राम का नारा।
Ram Shayari


Jai Shri Ram Shayari

झुकता नहीं राम भक्त किसी के आगे,
धनुषधारी राम को देखकर काल भी भागे।


मुझे तो दौलत मिल गई राम नाम की,
मेरे लिए ये दुनिया सारी किस काम की.
Ram Shayari in Hindi


सारी दुनिया जाती है जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम है प्रभु श्रीराम के चरण में.


गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा।
Jai Shri Ram Shayari


राम की कृपा नवजीवन हैं, राम का नित वन्दन हैं,
राम के आशीष से मंगलमय तन मन हैं.
Ram Shayari


राम तो घर-घर में हैं, राम हर इक आँगन में हैं
मन से जो रावण निकाले, राम उसके मन में हैं.
जय श्री राम शायरी


नहीं पता कौन हूँ,
और कहाँ मुझे जाना है,
राम का भक्त हूँ,
मुझे राम के दर पर जाना है.


राम ही तो करूणा में हैं, शांति में राम हैं
राम ही हैं एकता में, प्रगति में राम हैं,
राम बस भक्तो के नही, शत्रुओं के भी चिंतन में हैं,
देख तज के पाप रावण, राम तेरे मन में हैं.
Jai Shri Ram Shayari


इतना मत सजाओ मेरे श्री राम को नजर लग जायेगी,
उस नीबू और मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नजर उतारेगी।


रघुकुल रीति सदा चलि आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई.


जय श्री राम शायरी

तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस प्रभु श्री राम से क्या छिपावे जिसके हाथ में हैं सब की डोरी।
Ram Shayari


राम नाम का महत्व न जाने, वो अज्ञानी अभागा हैं,
जिसके दिल में राम बसे, वो ही सुखद जीवन पाता हैं.


राम जिनका नाम हैं,
अयोध्या जिनका धाम हैं,
ऐसे रघु नन्दन को हमारा प्रणाम हैं.
Jay Shri Ram Shayari


वो बड़े ही किस्मत वाले है,
जिनके श्री राम रखवाले है.


मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को, मैं वही श्री राम का दास हूँ।
Ram Shayari in Hindi


ध्यान धरे शिवजी मन माहीं,
ब्रम्हा इंद्र पार नहिं पाहीं,
जय जय जय रघुनाथ कृपाला,
सदा करो सन्तन प्रतिपाला.


जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मैं श्री राम की मस्ती में।
Jai Shri Ram Shayari


धन दौलत की चाह रखने वाला बिखर जाता है,
प्रभु श्रीराम को चाहने वाला निखर जाता है.
जय श्री राम शायरी


दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
श्रीराम के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया।


दिखावे की दुनिया से दूर रहता हूँ,
मैं तो श्री राम की भक्ति में चूर रहता हूँ.
Ram Shayari in Hindi


Ram Shayari in Hindi

कोई मिटा न सके जिसकी हस्ती,
हम करते है उसकी भक्ति,
हम प्रभु श्री राम के दास है
हम भी रखते है भुजाओ में
बुराई मिटाने की शक्ति।
Ram Shayari in Hindi


माला से मोती तुम मत तोड़ो,
धर्म से मुँह तुम मत मोड़ो,
बहुत कीमती हैं जय श्री राम का नाम,
जय श्री राम बोलना तुम मत छोड़ो।
Ram Shayari


ना गिनकर देते हैं,
ना तोलकर देते हैं,
जब भी प्रभु श्रीराम देते हैं,
दिल खोल कर देते हैं।
Jai Shri Ram Shayari


हम प्रभु राम नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो श्रीराम के दीवाने है.


जय श्रीराम का नारा लगाकर,
पूरा दुनिया पर छा जाते है,
दुश्मन भी छुपकर देखता है
जब श्रीराम के भक्त आ जाते है.
जय श्री राम शायरी


मन राम का मंदिर हैं
यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा
बस राम को थामे रखना.


राम नाम की ज्योति मन में जगा ले,
बर्षो से सोये तू अपने भाग्य जगा ले.
Ram Shayari in Hindi


दुखो में भी निकलेगा रास्ता,
तू सिर्फ प्रभु राम में रख आस्था।
Jai Shri Ram Shayari


बुराई कितनी भी कोशिश करें सच्चाई को दबाने की,
जिसके साथ श्रीराम हो उसे क्या डर जमाने की.
Ram Shayari


राम नाम की लूट है, लूट सको तो लूट,
पछताये क्या होत है जब प्राण जाए छूट.


Jai Shri Ram Hindu Status in Hindi

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़े और जेवर,
लेकिन कहाँ से लाओगे राम भक्तों वाले तेवर।
Ram Shayari in Hindi


मर्यादा पुरूषोत्तम राम जिनका नाम है,
धर्म नगरी अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे प्रभु श्री राम को हमारा प्रणाम है.


राम नाम की भक्ति में मैं हरदम जीता हूँ,
मुझे साधारण मत समझना मैं प्रभु राम का चीता हूँ.


वीरों की दहाड़ होगी
हिन्दुओ की ललकार होगी
आ रहा है वक्त जब
राम-राज की पुकार होगी।


कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो,
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवाँ को जगा दो.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles