साई बाबा शायरी स्टेटस कोट्स | Sai Baba Shayari Status Quotes

साई बाबा शायरी स्टेटस कोट्स फोटो कविता | Sai Baba Shayari Status Quotes Images in Hindi – शिर्डी के साईं बाबा एक साधारण संत, फ़कीर, धार्मिक गुरू थे. जिन्हें इनके भक्तों के द्वारा भगवान का दर्जा दिया गया. जब कोई साधारण इंसान होकर भी असाधारण कार्य कर दे तो हम उसे भगवान के द्वारा किया हुआ चमत्कार ही मानते हैं. बुराई का अंत करने वाले, गरीबों की मदत करने वाले, समाज को एक नई दिशा दिखाने का कार्य करने वाले देव तुल्य ही होते हैं. साईं का चरित्र अनुकरणीय है.

साईं की पूजा, अर्चना और भक्ति करना अच्छी बात हैं. पर साईं का सच्चा भक्त वो है जो दीन-दुखियों की मदत करता हैं. जो साधारण रहते हुए उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतार लेता हैं. हम एक तरफ तो भक्ति भाव में डूबे रहते हैं और दूसरी तरफ बेईमानी और भ्रष्टाचार करने को तैयार रहते हैं. इससे भी कोई न कोई गरीब प्रभावित होता हैं. साईं के चरित्र को अपने जीवन में उतार लेना, साई की सबसे बड़ी भक्ति हैं. साईं शब्द ही प्रेरणा का स्त्रोत हैं.

साईं का अर्थ है ‘सा’ – साहस और ‘ईं’ – इच्छाशक्ति
आपका नाम ही हम भक्तो के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

इस पोस्ट में बेहतरीन साईं पर शायरी, साईं शायरी, साईं बाबा के व्हाट्सप्प मैसेज, साईं बाबा स्टेटस इन हिंदी २ लाइन, साईनाथ शायरी, साईं के अनमोल वचन, साईं बाबा व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं. जरूर पढ़े.

साईं बाबा पर शायरी

साईं बाबा पर शायरी
साईं बाबा पर शायरी | Sai Baba Par Shayari

हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,
मेरे साईं की कृपा है जिसके साथ में.


साई तेरी थोड़ी सी दृष्टि जो मुझ पर हो जाएँ,
मेरे करम सफल हो जाएँ… मेरा जीवन संवर जाएँ।


साई आपके दया से ही है जीवन सफ़ल,
बस साथ देना इस जिंदगी में हर पल.


कोई जमाने के लिए पागल होता हैं,
कोई कमाने के लिए पागल होता हैं,
पर सच्चा पागल तो वही है इस दुनिया में
जो साईं को पाने के लिए पागल होता हैं.


नसीब में जो नहीं लिखा वो भी मिल जाता है,
मेरे साईं की रहमत से पत्थर भी खुदा बन जाता हैं.


साईं बाबा स्टेटस इन हिंदी २ लाइन

Sai Baba Shayari Wallpaper | Sai Baba Status in Hindi | Sai Baba Quotes in Hindi

जब हमारी जिंदगी में साईं मिले,
खुशियों के लाखों फूल खिलें।


साईं का नाम बोलो सुबह-शाम,
बन जायेंगे तेरे सारे बिगड़े काम।


सबका मालिक एक हैं सिर्फ नाम अनेक है,
जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष हैं.


साईं आपके प्यार और आशीर्वाद से ही,
जीवन के हर संघर्ष के बाद हर्ष मिलता हैं.


ना हिन्दू आता है,
ना मुसलमान आता हैं,
मेरे साईं के दर पर
सिर्फ इंसान आता हैं.


Sai Baba Shayari Hindi

Sai Baba Shayari Hindi
Sai Baba Shayari Hindi | साई बाबा शायरी हिंदी

करता हूँ फ़रियाद “साईं”
बस इतनी रहमत कर देना,
जो भी पुकारे तुझको बाबा,
खुशियों से उसकी झोली भर देना…
– ॐ श्री साईं राम –


पारस छुए जो लोह खण्ड
कनक रूप सुहाये,
मेरे “साईं” छुए जो पत्थर भी
तो वो पारस हो कहलाये।


तुम हो मेरे राम,
तुम हो मेरे श्याम,
तुम्हीं बसे हो हृदय में
मेरे साईं भगवान।


साई साथ हमेशा रहना मेरे
जब तक है ये साँस,
माफ़ करना हर गलती को
आपसे करता हूँ ये आस.


साईं बाबा मेरे जिंदगी के
हर उलझनों को आप ही सुलझाना,
मुश्किल चाहे जितनी बड़ी हो
हमेशा आप राह दिखाना।


Sai Baba Status in Hindi

Sai Baba Status in Hindi | Sai Baba Shayari | Sai Baba Qutoes in Hindi

जो खोया है उससे भी बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख ऐ साईं भक्त तेरे भी दिन आएंगे।


इरादें रोज बनते हैं और बनके टूट जाते हैं,
शिरडी वहीं आते है जिन्हें साईं बाबा बुलाते हैं.


उस की इजाज़त के बिना पत्ता भी नहीं हिलता,
और ये बात इंसान समझ कर भी नहीं समझता।


तक़दीर के मारों को बिखरने नहीं देते,
जिसको बनाते है बाबा बिगड़ने नहीं देते।


हर मुश्किल आसान हो जाता हैं,
जब जुबान पर साईं का नाम आ जाता हैं.


Sai Shayari

Sai Shayari
Sai Shayari | साई शायरी

साईं मेरी हर साँस में,
साईं मेरी हर एहसास में,
साईं मेरी हर विश्वास में,
साईं के चरणों में मिले जगह
मैं हूँ इसी आस में.


कौन कहता है, साईं बुलाने पर नहीं आते,
जरा दिल में देखिये, वो वहां से कहीं नहीं जाते।


आदि न, अंत तुम्हारा
तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा।।
– ॐ साईंनाथ


साईं की रहमत जब
मुझ पर बरसती हैं,
मेरी आँखे साईं बाबा के
दीदार को तरसती हैं.


दर पर आया हूँ साई देवा,
खाली हाथ ना लौटाना,
देकर आशीष अपना मुझको,
मेरा जीवन सफ़ल बनाना।


Sai Status

Sai Baba Shayari | Sai Baba Status in Hindi | Sai Baba Quotes in Hindi

तू ही मेरा रब है,
साईं!!! तू ही मेरा सब है.


कर ले बन्दे साईं की भक्ति,
समझ जाएगा खुद के अंदर की शक्ति।


साईं के चरणों में जिनकों मिल जाती हैं शरण,
कट जाते हैं पाप और सफल हो जाती है जनम.


साईं के दर पर ना कोई अमीर ना कोई गरीब होता हैं,
साईं के दरबार में आने वाला हर कोई बड़ा खुशनसीब होता हैं.


सबसे प्यारा है साईं तेरा ये मुखड़ा,
दर्शन से मिटता है हृदय का हर दुखड़ा।


साईं बाबा स्टेटस इन हिंदी २ लाइन

Sai Baba Status in Hindi 2 Line
Sai Baba Status in Hindi 2 Line | साईं बाबा स्टेटस इन हिंदी २ लाइन

साईं के दर पर जो जाएँ
उसका बड़ा भाग्य है,
साईं के भजन को सुनने का
कहाँ मिलता सबको सौभाग्य हैं.


साईं से मुझे बड़ा ही प्यार हैं,
इसलिए मेरे जीवन में बहार ही बहार हैं.


सबके हाथों में अमीरी-गरीबी की लकीर हैं,
साईं के द्वार आने वाला सबसे बड़ा अमीर हैं.


आज मैं जो भी हूँ,
ये साईं तेरा ही करम है,
मैंने बहुत कमाया
यह तो सिर्फ मेरा भरम हैं.


दीवाने तेरे लाखों बाबा,
पर मैं भी हूँ तेरी दुनिया में,
कांटे मिले मुझे भले ही लाखों,
पर मैं भी हूँ एक तिनका तेरी कुटिया में।


साईं बाबा व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी

Shirdi Sai Baba Photos HD
Shirdi Sai Baba Photos HD | शिरडी साईं बाबा फोटो

छू जाते हो मुझे कितनी ही बार,
ख्वाब बनकर मेरे साईं राम,
ये दुनिया ना जाने फिर फिर क्यों कहती हैं,
कि तुम मेरे करीब नहीं, मेरे साईं राम।


किस्मत में जो न लिखा हो
वो भी मिल जाता हैं,
साईं के आशीर्वाद से इस दुनिया में
सब कुछ मिल जाता हैं.


जीवन जहर हैं बिना आपके साईं,
आपका नाम ही है मेरी कमाई।


जिस हृदय में साईं बाबा बस जाएंगे,
उस हृदय से सारे दुःख-दर्द मिट जाएंगे।


साईं के भक्त कभी उदास नहीं होते हैं,
क्योंकि साईं हमेशा भक्तों के पास होते हैं.


माफ़ करना वो साईं राम,
तुझसे पहले लूँगा मम्मी-डैडी का नाम.


Sai Baba Quotes in Hindi

Sai Baba Quotes in Hindi
Sai Baba Quotes in Hindi | साई बाबा कोट्स इन हिंदी | साई के सुविचार

जब जीवन में दुःख आये,
तो दुनिया ने मारी ठोकर,
कुछ नहीं मिला मुझे रोकर,
हौसला बढ़ा साईं का होकर।


दुःख-सुख में है साईंनाथ,
लाभ-हानि में है साईंनाथ,
सिर्फ अच्छे कर्म कर तो इंसान
हर पल तेरे साथ है साईंनाथ।


साईंबाबा को जितने लोग मानते है,
अगर साईंबाबा की तरह दूसरों की
मदत करने लगे तो इस दुनिया से
दुःख का नामोंनिशान मिट जाएगा।


साई बाबा सुविचार

साई बाबा सुविचार
साई बाबा सुविचार | Sai Baba Suvichar | Sai Baba Thoughts in Hindi

जीवन में खुशियाँ उतनी ही मिलेंगी
जितने तेरे नेक काम होंगे,
दूसरों की मदत करने से पहले सोचना मत
क्योंकि तेरे मदत के लिए साईं राम होंगे।


हे साई राम, अकेला हूँ गया हूँ,
मेरे साथ हमेशा रहना,
मानता हूँ मुझमे बहुत बुराई है
पर सुधरने का एक मौका जरूर देना।


Sai Baba Status for WhatsApp and Facebook in Hindi

Sai Baba Image HD
Sai Baba Image HD | साई बाबा इमेज

उसी वक़्त खुल गये मेरे सौभाग्य,
जब साई के दरबार लाया मेरा भाग्य।


कब वो दिन आएगा मेरे नसीब से,
आपको शिरडी में देखेंगे करीब से.


दूसरों की मदत करते हुए जो करते है काम,
हमेशा उनके साथ होते है बाबा साईं राम… !


साई बाबा फोटो शायरी

साई बाबा फोटो शायरी
साई बाबा फोटो शायरी | Sai Baba Photo Shayari

साईं ही साँसों की धुन
साईं ही सार जीवन का
साईं सबकी उम्मीद
साईं ही उद्धार हर जन का.


बाबा साईं राम की रहमत
सब पर बरसती है,
जो उनके दरबार एक बार चला जाएँ
बार-बार जाने को दिल तड़पती है.


Baba Sai Ram Shayari

इस दुनिया में सब झूठ है,
सच्चा तो सिर्फ साईं का कर्म है,
जो इस बात को समझ ले
वो जीवन का समझ लिया मर्म है.


जब मन दुखी और उदास हो,
दुःख में कोई ना तेरे साथ हो,
जब करनी किसी से बात हो
चले आना साईं के दरबार में
सारे दुःख हर लेंगे, तेरी झोली भर देंगे।


इस आर्टिकल में बेहतरीन साई बाबा शायरी और साईं बाबा स्टेटस दिए हुए हैं. आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। आप अपने विचार हमसे जरूर शेयर करें। पेज लाइक करे और फेसबुक व्हाट्सऐप पर शेयर करें – धन्यवाद।

Sai baba shayari hindi , Sai baba status Hindi , Sai baba shayari wallpaper, Sai baba status in hindi, Sai baba sahyari, Sai shayari , Sai quotes in hindi , Sai status.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles