Election Slogan in Hindi ( Chunavi Nare in Hindi ) – इस पोस्ट में भारतीय चुनाव और देश के नेताओं पर बेहतरीन स्लोगन्स दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
हर व्यक्ति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से देश की राजनीति से जुड़ा होता हैं, और राजनीति में होने वाले फ़ैसले से उसकें भी जीवन स्तर, रहन-सहन, शिक्षा, स्वास्थ, रक्षा आदि में बदलाव होता हैं, इसलिए चुनाव में अपने मत का सही प्रयोग करके एक सही उम्मीदवार या नेता को चुने ताकि देश का यानि आपका विकास हो सके.
चुनाव में बेरोजगारी के मुद्दे पर खुलकर सभी पार्टी को बात करनी चाहिए। किस तरह सत्ता में आने पर बेरोजगारी के मुद्दे का हल निकालेंगे। किस प्रकार प्राइवेट नौकरियों को बढ़ाएंगे। ऐसा नया क्या करेंगे जिससे बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने में मदत मिलेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पीने के पानी , बिजली आदि ऐसे बुनियादी मुद्दे है. इन मुद्दों पर हर नेता और हर पार्टी की नजर जानी चाहिए। किसानों का जीवन स्तर बहुत दयनीय है. उनके आय को बढ़ाने पर बात होनी चाहिए।
Election Slogan in Hindi
विकास के भविष्य पर दाव ना लगाये,
सही उम्मीदवार को हमेशा चुनाव जिताये।
ना जाने कब इस देश का विकास होगा,
लाल बहादुर शास्त्री सा नेता महान होगा.
Election Slogans in Hindi
राजनीति में अब और भी युवा आगे आयेंगे,
देश के विकास को और आगे बढायेंगे.
Chunavi Nare in Hindi
अब इस देश का विकास होगा,
हर नेता लाल बहादुर शास्त्री सा महान होगा.
Chunavi Nare in Hindi
इलेक्शन स्लोगन
जाति-पाति को ना दे भाव,
सही नेता का करें चुनाव।
राजनीति से अब लोगों को आस नहीं हैं,
क्योंकि जनता को नेताओं पर विश्वास नहीं हैं.
चुनावी नारें
भ्रष्टाचार को अगर जड़ से मिटाना हैं,
तो अबकी बार सही उम्मीदवार को जिताना हैं.
अच्छे और सच्चे नेता को चुने,
इस बार देश के विकास को चुने.
Chunavi Nare in Hindi
Slogan on Election in Hindi
चुनाव करें सही उम्मीदवार का,
विकास हो देश के हर परिवार का.
हर कोई राजनीति में कमाने की सोच रहा हैं,
मैं अच्छा नेता हूँ हर कोई यहीं बोल रहा हैं.
Chunavi Nare in Hindi
देश बदहाल, जनता बेहाल,
पर हमारे देश के नेता हो रहे मालामाल.
चुनावी नारें
अब तो जनता के साथ इन्साफ होना चाहिए,
नेताओं की काली कमाई का हिसाब होना चाहिए.
Slogans for Political Parties in Hindi
चुनाव पर नारे
चरम पर है बेरोजगारी का वार,
सही उम्मीदवार चुनों अबकी बार.
वहीं नेता होते है दागदार,
जो पांच सालो में हो जाते है मालदार.
चुनावी नारें
नेता चुनने का का अधिकार है,
कभी-कभी सब लगता बेकार है.
राजनीति में नेताओं का अजब फ़साना हैं,
ईमानदार रहकर, बेईमानी से कमाना हैं.
चुनावी नारे
नेताओं के बेईमानी के बोल समझों,
कितना अब तक किया झोल समझों.
बदलाव आएगा, राजनीति पर भी सोचों,
कुछ भी गलत लगे तो सब मिलकर बोलों.
देश के युवा लड़े चुनाव,
तभी आएगा बड़ा बदलाव।
जाति धर्म देखकर मत दो वोट,
वरना बाद में झेलनी पड़ेगी इसकी चोट.
Chunavi Nare
सभी की सुने सभी की जाने,
निर्णय केवल अपने मन का माने।
बेरोजगारी के दर्द को कुछ इस तरह से मिटाना हैं,
अबकी बार नेताओं को साफ़-सुथरा आईना दिखाना हैं.
आपसे किये हर वादे निभाएं है,
अबकी बार नई सोच के साथ आएं है.
उसे चुनों जो देश का विकास करें,
उसे मत चुनों जो जाति-धर्म की बात करें.
चुनावी नारें
- लोकतंत्र पर स्लोगन | Democracy Slogans in Hindi
- भारतीय राजनीति पर फनी विचार | Funny Quotes on Indian Politics in Hindi
- बेरोजगारी पर नारे | Unemployment Slogans in Hindi
Election Campaign Slogan Examples in Hindi
सही चुनाव,
बड़ा बदलाव।
विकास पर करे वोट,
भ्रष्टाचार पर करे चोट.
सहीं चुनाव,
नहीं देता है घाव.
वोट अब बिकेगा नहीं,
भ्रष्टाचार टिकेगा नहीं।
Election Slogans in Hindi
जिसने विकास को रोका,
नहीं मिलेगा उसको मौका।
ये पब्लिक सब जानती है,
भ्रष्टाचारी नेता को पहचानती है.
जाति पे ना धर्म पे,
बटन दबेगा कर्म पे.
आपकी सोच आपका विश्वास,
तय करेगा क्षेत्र का विकास।
चुनावी नारे हिंदी में
चुनाव की नई परिभाषा लिखेंगे,
नई उम्मीद, नई आशा लिखेंगे।
चुनाव में हो सिर्फ ईमानदारी को शोर,
धन-दौलत का ना चले किसी पर जोर.
झूठ का घड़ा फूटेगा,
सत्ता का अहंकार टूटेगा।
चुनाव विश्वास का करे,
चुनाव विकास का करे.
Best Election Campaign Slogans
5 साल विकास के,
5 साल विश्वास के.
झूठ के शोर को पहचाने,
ईमानदारी के मौन को जाने।
नेता जी का बढ़ गया भाव,
जब से जीत गये है चुनाव।
चुनाव का रूख बदलना होगा,
युवा को नींद से जगना होगा।
चुनाव स्लोगन इन हिंदी
तुम्हारे जेब में पड़ा नोट नहीं हूँ,
माफ़ करना, बिकने वाला वोट नहीं हूँ.
चुनाव चाहे जो पार्टी जीते,
हारती हर बार जनता है.
देश के विकास का फ़िक्र है,
अब चुनाव की रैलियों में जिक्र है.
जुमले और वादों की जंग है,
देखिये जनता किसके संग है.
स्लोगन इन हिंदी राजनीति
चुनाव में सपनो का कारोबार होता है,
जनता के सपनो का कत्ल हर बार होता है.
जाति-धर्म में बँट गया शहर और गांव,
लगता है नजदीक आ गया है चुनाव।
क्या बताऊ साहब इन नेताओं का हाल,
मिल जाती है कुछ बदल देते है चाल.
घूम रहे बुद्धिजीवी के भेष में,
गधों की कमी नहीं है देश में.
राजनीतिक नारे
सियासत की तरह चाल चल रहे हो,
कहीं चुनाव लड़ने का इरादा तो नहीं।
ये सियासत के चश्मे कुछ धुंधले हो गए है,
चुनावी वादे आजकल सिर्फ जुमले हो गए है.
सियासी किताबें पढ़ लो,
तरक्की का दौर गढ़ दो.
चुनाव के बाद सब भूल जाएंगे,
सत्ता के अहंकार में फूल जाएंगे।
चुनाव में महिलाओं की भागीदारी पर नारे
महिलाओं को समानता का अधिकार दे,
राजनीति में उन्हें मौका हर बार दे.
घर, परिवार और समाज में ही बगावत है,
वरना राजनीति में महिलाओं का स्वागत है.
निर्णय लेने में दिखाती है समझदारी,
फिर राजनीति में क्यों नहीं आती नारी।
नारी शक्ति की सूरत है,
नारी राजनीति की जरूरत है.
चुनाव रैली पर नारे
पैसा देकर भीड़ जुटाया जाता है,
फिर चुनावी लहर बताया जाता है.
चुनावी रैलियों का दौर चल रहा है,
दागदार नेता आगे निकल रहा है.
200 रूपये अब हर दिन मिलते है,
नेता जी के चुनावी रैली में चलते है.
भाषणों में विकास का दौर है जारी,
देखिये कब आती है आपकी बारी।
चुनाव पर नारा
गरीब की थाली में पुलाव है,
प्रदेश में आ गया चुनाव है.
मुसीबत में कब और कहाँ नेता जी आते है,
केवल चुनाव में नंगे पाँव दौड़ लगाते है.
कैसा ये जनतंत्र है, जनता है लाचार
सत्तामद के लोभ में, ठग है भागीदार
एक दिन मैं भी नेता बनूँगा,
तब राष्ट्र हित को चुनूंगा।
Election Quotation in Hindi
जितना झूठ का शोर बढ़ेगा,
उतना सच का जोर बढ़ेगा।
कैसे होगा देश का विकास,
किसान को नहीं सरकार पर विश्वास।
वादा किया, सपना दिखाया,
झूठ आपका समझ में आया.
अगर मौका मिले तो देश का हर युवा राजनीति का हिस्सा जरूर बनेगा। बहुत से युवा यूनिवर्सिटी राजनीति से देश की राजनीति में भी आ जाते है. एक राजनीतिक दल को समर्थन देने से पहले आपका हर विचार देश हित में होना चाहिए। युवा राजनीतिक करियर में आगे बढ़ने के लिए सत्य और ईमानदारी का सहारा लेना चाहिए। क्योंकि झूठ की एक दिन हार हो जाती है.
अमीरी और गरीबी की खाई आज भी बढ़ती जा रही है. गरीब महंगाई और बीमारी से एक बड़ी जंग लड़ रहा है. युवा राजनेताओं को ऐसे मुद्दों पर विचार करके हल निकलना चाहिए। ताकि देश के गरीब और किसान की आय बढ़ सके. महंगाई कम की जा सके. शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएँ बेहतर हो. राजनीति में अभी बहुत कुछ करने को बाकी है. देश को हमेशा एक हीरो की जरूरत होती है. क्या वो हीरो आप बनना चाहते है? क्या इस देश के नेता आप बनना चाहते है? अगर “हां” तो शुरुआत करें।
आशा करता हूँ इस लेख में दिए Election Slogan in Hindi आपको जरूर पसंद आये होंगे। इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
धन्यवाद…
इसे भी पढ़े –
- Politics Shayari | राजनीति पर बेहतरीन शायरी
- उत्तर प्रदेश की चुनाव पर कविता | Uttar Pradesh Chunav Poem in Hindi
- मतदाता जागरूकता पर नारें | Voting Slogans in Hindi
- राजनीति पर बेहतरीन कोट्स | Politics Quotes in Hindi
- Political Status in Hindi | राजनीति पर बेहतरीन स्टेटस
- राजनीति पर बेहतरीन कविता | Poem on Politics
- राजनीति पर निबन्ध | Essay on Politics in Hindi