मतदाता जागरूकता पर नारे | Voting Slogans in Hindi

Voting Slogans in Hindi – इस पोस्ट में बेहतरीन मतदाता जागरूकता पर नारें दिए गये हैं. इन नारों को जरूर पढ़े. ये नारें “भारत निवार्चन आयोग ( Election Commission of India )” से लिए गये हैं.

बहुत से लोग ऐसे होते है जो सोचते है कि सभी नेता बेईमान है तो वोट देने क्यों जाएँ? तो आपको यह मालूम होना चाहिए कि उन बेईमानों में जो सबसे कम बेईमान हो या थोड़ा बहुत ईमानदार हो. आपको उसे चुनना है. अगर आप सच बुराई और भ्रष्टाचार के खिलाफ है तो कुछ ऐसा करे जिसे भविष्य की राजनीति का हिस्सा बन सके. इस देश के विकास के लिए आप जरूर मतदान करें।

मतदान करने का प्रतिशत हर जगह बढ़ा है फिर भी बहुत से लोग मतदान करने से बचते है. भ्रष्टाचार और महंगाई का शिकार हर व्यक्ति होता है. ऐसा कोई दल नहीं है जिसमें भ्रष्ट नेता न हो. लेकिन इन सब के बावजूद आपको अपनी ताकत पहचानने की जरूरत है. मतदान करने की जरूरत है.

मतदान के लिए मतदाता को जागरूक करें ताकि वो अपने कीमती वोट सही उम्मीदवार को देकर भारत के विकास में अपना योगदान दे सकें. इस पोस्ट को पढ़े, अपनी मतदान की शक्ति को पहचाने और इस पोस्ट को जरूर शेयर करें ताकि और भी लोग जागरूक बने.

Voting Slogans in Hindi

Voting Slogan in Hindi
Voting Slogan in Hindi | वोटिंग स्लोगन इन हिंदी | मतदान पर नारे

मतदान करना आपका धर्म है,
लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व है.


वोट डालने जाना हैं,
अपना फ़र्ज निभाना हैं.


जाएं , वोट डालने जाएं,
अपना वोट काम में लाएं


घर-घर साक्षरता ले जाएंगे,
मतदाता जागरूक बनाएंगे.
Slogans on Voting in Hindi


वोटिंग स्लोगन इन हिंदी

वोटिंग स्लोगन इन हिंदी
वोटिंग स्लोगन इन हिंदी | Voting Slogan in Hindi

छोड़ के अपने सारे काम,
पहले चलो करें मतदान.


मत देना अपना अधिकार,
बदले में ना लो उपहार.


जब भी वोट डालने जाएं,
पहचान पत्र साथ ले आएं.


करें राष्ट्र का जो उत्थान,
करें उसी को हम मतदान.

Slogans on Voting in Hindi


मतदाता जागरूकता पर नारे

मतदाता जागरूकता पर नारे
मतदाता जागरूकता पर नारे | Slogans on Voter Awareness in Hindi

वोट हमारा है अनमोल,
कभी न लेंगे इसका मोल.

Slogans on Voting in Hindi


नहीं करेंगे यदि मतदान,
होगा बहुत बड़ा नुकसान.


वोट की कीमत कभी न लेंगे,
लेकिन वोट जरूर देंगे.


एक वोट से होती जीत हार,
वोट न हो कोई बेकार.


Vote Slogan in Hindi

Vote Slogan in Hindi
Vote Slogan in Hindi | वोट स्लोगन इन हिंदी | वोट पर नारे

लालच देकर वोट जो मांगे,
भ्रष्टाचार करेगा आगे.


लोकतंत्र का भाग्य विधाता,
होता जागरूक मतदाता.


न जाति पे, न धर्म पे,
बटन दबेगा कर्म पे.


हम मतदाता ज़िम्मेदार,
डालें वोट सभी नर-नार.


Slogan on Vote in Hindi

डाले वोट, बूथ पर जाएं,
लोकतंत्र का पर्व मनाएं.


जो बाटें दारू, साड़ी, नोट,
उनको कभी न देंगे वोट.


वोटर लिस्ट में नाम लिखाएं ,
वोटर कार्ड सभी बनवाएं.


सबकी सुने, सभी को जानें,
निर्णय अपने मन का मानें.


वोट पर नारे

वोट पर नारे
वोट पर नारे | Vote Par Nare

वोट हमारा है अधिकार,
करें नहीं इसको बेकार.


बूढ़े हो या जवान,
सभी करें मतदान.


बहकावे में कभी न आना,
सोच-समझ कर बटन दबाना.


आपके हाथों में है ताकत
सही उम्मीदवार को दे मत.


Voting Slogan Hindi

समय वोट के लिए निकालें,
ज़िम्मेदारी कभी ना टालें.


है यह सबकी जिम्मेदारी,
डालें वोट सभी नर-नारी.


जागरूक समाज की क्या पहचान,
शत-प्रतिशत होगा मतदान.


बनों देश के भाग्य विधाता,
अब जागो प्यारे मतदाता.


मतदाता पर स्लोगन

लोकतंत्र की पुकार,
मत खोना अपना मत अधिकार.


निर्भय हो मतदान करेंगे,
देश का हम सम्मान करेंगे.


न नशे से, न वोट से
किस्मत बदलेगी वोट से.


छोड़ो अपने सारे काम,
पहले चलों करें मतदान.


विधान सभा मतदान पर नारे

आपकी समझदारी रंग लाएगी,
देश को खुशहाल बनाएगी.


वोट करें वफादारी से,
चयन करें समझदारी से.


लोकतंत्र का त्यौहार है,
आज मतदान का वार है.


लालच से खुद को रखे दूर,
सही को मतदान करे जरूर।


मतदान पर नारे

मतदान पर नारे
मतदान पर नारे | Matdan Per Nare

देश की तरक्की का ध्यान करे,
घर से निकलकर मतदान करे.


देश के विकास में योगदान दे,
ईमानदार को अपना मतदान दे.


खुद का करेंगे नुकसान,
अगर लालच में करेंगे मतदान।


लोकतंत्र की है पहचान,
मत, मतदाता और मतदान।


Matdan Per Nare

घर घर में सन्देश दो,
वोट दो वोट दो.


अंकल-आंटी मान जाओ,
वोट डालोगे, कसम खाओ.


एक वोट भी रह न जाए,
आओ ये करके दिखलाए।


न नशे से न नोट से
किस्मत बदलेगी वोट से


Voter Slogan in Hindi

Voter Slogan in Hindi
Voter Slogan in Hindi | वोटर स्लोगन इन हिंदी | मतदाता पर नारे

चाहे नर हो या हो नारी,
मतदान है सबकी जिम्मेदारी।


जागरूक देश की है पहचान,
हो शत प्रतिशत मतदान।


देश तरक्की तभी करेगा,
हर वोटर जब वोट करेगा।


जागो जागो हे मतदाता,
तुम भारत के भाग्य विधाता।


वोटर पर नारे

हर वोटर को याद दिलाओ,
मतदान का महत्व समझाओ।


लोकतंत्र का है आधार,
वोट न हो कोई बेकार।


जागरूक मतदाता,
देश का भाग्यविधाता।


मतदान के दिन अक्सर हम यही सोचते है कि ऐसे वक़्त वोट डालने जाएँ जब भीड़ कम हो. बहुत लोग मानते है कि सुबह और शाम में भीड़ कम होती है. कई बार दोपहर के समय में भी भीड़ कम होती है. वोट डालने के लिए लाइन में खड़ा होना थोड़ा बुरा लगता है लेकिन देश के विकास के लिए आप इतना नहीं कर सकते है. सोचिये कैसे देश की सीमाओं पर भारतीय जवान दिन-रात खड़े रहते है.

आशा करता हूँ आपको Voting Slogan in Hindi, Vote Slogan in Hindi and Voter Slogan in Hindi जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles