National Pollution Control Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.
पर्यावरण प्रदूषण और इसके विनाशकारी परिणामों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। जागरूकता का अर्थ यह होता है कि प्रदूषण में अपने योगदान को कम-से-कम या ना के बराबर करना और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देना।
National Pollution Control Day Shayari in Hindi
टेक्नोलॉजी का बढ़ रहा है जाल,
देश की तरक्की का अच्छा है हाल,
हर कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर है परेशान
अब प्रदूषित पर्यावरण का किसे है ख्याल।
National Pollution Control Day
ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ने लगा है,
प्रदूषण जगह-जगह दिखने लगा है,
और कितना दूषित तुम करना चाहते हो
शहरों में हवा और पानी बिकने लगा है.
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
जीवन में कुछ भी घटित
अकारण नहीं होता है,
बहुत-सी बीमारियाँ पर्यावरण
प्रदूषण के कारण होता है.
National Pollution Control Day 2021
National Pollution Control Day Status in Hindi
समझदार होकर भी हर व्यक्ति अंजान है,
बढ़ता हुआ पर्यावरण प्रदूषण मौत का फर्मान है.
National Pollution Control Day
पेड़ और वनों को संरक्षण दे और पेड़ लगाएं,
आपको राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस की शुभकामनाएं।
सबसे ज्यादा प्रदूषण अमीरों ने फैलाया है,
गरीब तो सड़कों कचरा भी उठा लेते है साहब.
National Pollution Control Day Quotes in Hindi
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस उन लोगों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने इस दिन भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवाई थी, जब 1984 में 2-3 दिसंबर की मध्यरात्रि को यूनियन कार्बाइड संयंत्र से घातक गैस मिथाइल आइसोसाइनेट ( Methyl isocyanate ) का रिसाव हुआ था। उस आपदा का प्रभाव 35 से अधिक वर्षों के बाद भी अब भी महसूस किया जा रहा है.
इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रदूषण नियंत्रण अधिनियमों के महत्व के बारे में शिक्षित करना और उन्हें औद्योगिक आपदाओं के बारे में जागरूक करना है। वायु प्रदूषण ( Air Pollution ), मिट्टी प्रदूषण ( Soil Pollution ), ध्वनि प्रदूषण ( Noise Pollution ) और जल प्रदूषण ( Water Pollution ) की रोकथाम के बारे में जागरूकता लाना है।
किसी शहर के प्रदूषण का आँकलन
आप वहाँ के सड़कों पर गाड़ियों की
भीड़ और आस-पास के नदियों को
प्रदूषण देखकर आसानी से कर सकते है.
शहरों में अत्यधिक प्रदूषण होने
के बावजूद भी लोग आने के लिए
मजबूर होते है क्योंकि उच्च शिक्षा,
अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था और
रोजगार यही पर मिलता है.
कई बार मैं यह सोचने के लिए
मजबूर हो जाता हूँ कि क्या इस
धरती पर जीवन का अंत
प्रदूषण के कारण होगा।
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस शायरी
प्रकृति की सदाओं से पूछों,
रो रही फिजाओं से पूछों,
साँसों में “जहर” कैसे घुलता है
दिल्ली की हवाओं से पूछों।
#DelhiAirPollution
पलास्टिक ने खूब प्रदूषण फैलाया है,
फिर भी बिना डरे हमने प्रयोग में लाया है.
#BanPlastic
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस स्टेटस
सरकार को पर्यावरण प्रदूषण का मलाल है,
पर उन्हें सिर्फ राजनीति और गद्दी का ख्याल है.
राष्ट्रीय प्रदोष नियंत्रण दिवस
इस बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण का
हे स्मार्ट मानव, तू ही तो जिम्मेदार है.
चारों तरफ धुआँ ही धुआँ है,
मेरे शहर को ये क्या हुआ है.
Pollution Control Day Shayari
पटाखा ना फोड़कर उसने
दिवाली को ख़ास कर दिया,
आज मेरे दोस्त ने पर्यावरण को स्वच्छ
बनाने का प्रयास कर दिया।
#NationalPollutionControlDay
National Pollution Control Day Wishes in Hindi
वातानुकूलित घरों और गाड़ियों
में रहने वाले लोगों से पर्यावरण
स्वच्छता की क्या उम्मीद की
जा सकती है. किसानों से ही
उम्मीद है पेड़ लगाएं और हर तरफ
स्वच्छता बढ़ाएं।
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
प्रदूषण की मार है,
शहर में रहना बेकार है,
गांव में मेरा घर-बार है,
प्रकृति से मुझे प्यार है.
National Pollution Control Day 2021
National Pollution Control Day Message in Hindi
घुटता था दम तो खोलता था खिड़कियाँ,
अब खोलता हूँ खिड़कियाँ तो दम घुटता है.
National Pollution Control Day 2021
आर्थिक मजबूरी का ग्राफ थोड़ा बढ़ा है,
लेकिन स्वास्थ्य का ग्राफ बड़ा घटा है.
#राष्ट्रीयप्रदूषणनियंत्रणदिवस
अब दिल्ली दिल वालों की नहीं,
कमजोर फेफड़ों वालों की है.
#DelhiAirPollution
आशा करता हूँ यह लेख National Pollution Control Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image आपको जरूर पसंद आया होगा। आइयें हम साथ मिलकर इस पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का प्रयास करें। आपका एक छोटा-सा प्रयास उम्मीद की नई किरण को जगा सकता है. तो आज से प्लास्टिक का थैला प्रयोग ना करे. खरीददारी के लिए घर से कॉटन का थैला ले जाएँ।
इसे भी पढ़े –
- Pollution Shayari Status Quotes Slogans in Hindi | प्रदूषण पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स
- National Pollution Control Day Slogan in Hindi | राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर नारे
- Plastic Pollution Slogan in Hindi | प्लास्टिक प्रदूषण पर नारें
- Slogan on Global Warming in Hindi | ग्लोबल वार्मिंग स्लोगन
- Slogan On Environment in Hindi | पर्यावरण बचाओं पर नारें