Pollution Shayari Status Quotes Slogans in Hindi | प्रदूषण पर शायरी स्टेटस

Pollution Shayari Status Quotes Slogans Poetry Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन प्रदूषण शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स कविता आदि दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.

प्रदूषण का अर्थ है – प्राकृतिक संतुलन में दोष पैदा होना. प्रदूषण के मुख्य प्रकार है – वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण. महानगरों में वायु प्रदूषण अधिक फैला हुआ है. वहां चौबीसों घंटे कल-कारखाने का धुआँ, मोटर-वाहनों का काला धुआँ इस तरह फ़ैल गया है कि स्वस्थ वायु में सांस लेना भी दूभर हो गया है. यह समस्या वहाँ अधिक होती है जहाँ सघन आबादी होती है. वृक्षों का अभाव भी प्रदूषण का कारण है.

कल कारखानों का दूषित जल नदी-नालों में मिलकर भयंकर जल-प्रदूषण पैदा करता है. आजकल कल-कारखाने को शोर, यातायात का शोर, लाउडस्पीकरों का शोर ध्वनी प्रदूषण का कारण है जिससे बहरेपन और तनाव जैसी बीमारियों का जन्म होता है. इन प्रदूषणों के कारण मानव के स्वस्थ जीवन को खतरा पैदा हो गया है.

प्रदूषण की समस्या की वजह से न समय पर वर्षा होती है, न सर्दी-गर्मी का चक्र ठीक रहता है. सूखा, बाढ़ और ओला आदि प्राकृतिक प्रकोपों का कारण भी प्रदूषण है. प्रदूषण को बढ़ाने में कल-कारखाने, वैज्ञानिक साधनों का अधिकाधिक उपयोग, प्राकृतिक संतुलन का बिगड़ना, वृक्षों का अंधाधुंध कटना आदि दोषी है.

प्रदूषण हर देश की एक सबसे बड़ी समस्या है. इंसान की जागरूकता और विज्ञान की तरक्की जितनी तेजी से बढ़ी है उतने ही तेजी से प्रदूषण भी बढ़ी है. प्रदूषण का मुख्य कारण मैं बढ़ती आबादी और अशिक्षा को मानता हूँ. इस समस्या का समाधान यह है कि अधिकाधिक वृक्ष लगाये जाएँ. आबादी वाले क्षेत्र खुले हो, हावादार हो और हरियाली से ओतप्रोत हो.

Pollution Shayari in Hindi

इंसान के पास ही इसका निवारण है,
प्रदूषण सब बीमारियों का कारण है।


दिन प्रतिदिन हर तरह के प्रदूषण को बढ़ा रहे है,
चंद कागज के टुकड़ों के खातिर कितना दुख उठा रहे है।


Pollution Shayari in Hindi | Pollution Status in Hindi | Pollution Quotes in Hindi | प्रदूषण पर शायरी | प्रदूषण स्टेटस

प्रदूषण को इसी तरह से जो बढ़ाओगे,
आने वाली पीढ़ियों को कैसे मूँह दिखाओगे।


Pollution Status in Hindi

प्रदूषण स्वास्थ्य को छीन लेता है,
फिर पूरा जीवन दुख देता है।


क्या तुम्हें पता है ये प्रदूषण कितना बड़ा कीमत लेगा,
आने वाली पीढ़ियों को जीने से पहले ही मार देगा।


माना प्रदूषण इस धरती पर हमने बढ़ाई है,
अब प्रदूषण कम करने की भी कसम खाई है।


Pollution Quotes in Hindi

इस धरती पर सबसे अधिक प्रदूषण इंसान करता है,
इसलिए प्राकृतिक आपदा और बीमारियों से इंसान ही
पीड़ित रहता है।


एक इंसान जितना प्रदूषण करता है,
उस प्रदूषण को 10 पेड़ खत्म कर सकते है।
इसलिये हर इंसान को कम से कम दस पेड़ लगाना चाहिए।


शहरों में खड़े कंक्रीट के जंगल प्रदूषण को
बहुत ही बढ़ाते है। ये पर्यावरण के संतुलन में भी अवरोध उतपन्न करते है।


Air Pollution Shayari in Hindi

ऑक्सीजन शहर में बिकने लगा है,
जब से वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है।


माना शहर में कमाने का रास्ता खुला है,
पर यहां की हवाओं में जहर घुला है।


इस शहर को यह क्या हुआ है,
चारों तरफ धुआं ही धुआं है।


ख़ुद के जमीर से पूछो,
किसी अमीर से पूछो,
हवा में कितना जहर है
शहर के गरीब से पूछो.


Noise Pollution Shayari in Hindi

शहर में चारों तरफ शोर है,
इंसान के लिए तनाव के दौर है।


शहर का शोर चैन से सोने नहीं देती है,
दर्द कितना भी हो, रोने भी नहीं देती है।


Pollution Shayari

Pollution Shayari in Hindi | Pollution Status in Hindi | Pollution Quotes in Hindi | प्रदूषण पर शायरी | प्रदूषण स्टेटस

बीमारी रूपी मुसीबत हर किसी के हिस्से में आया है,
चाहे थोड़ा या ज्यादा सबने प्रदूषण फैलाया है।


प्रदूषण को दूर कैसे कर पाएंगे,
जब तक खुद को जागरूक नहीं बनाएंगे।


प्रदूषण भारत की सबसे बड़ी समस्या है,
जिसे कम करना सबके लिए एक चुनौती है।


प्रदूषण पर शायरी

नदियों को सूखने से बचाना होगा,
पेड़ो को कटने से बचाना होगा,
प्रदूषण के दानव की शक्ति बढ़ रही है
इसे हर हाल में सबको मिलकर घटाना होगा।


घुटता था दम खोलता था खिड़कियाँ,
खोलता हूँ खिड़कियाँ तो दम घुटता है.


Pollution Poetry in Hindi

दिखावा है सब
जो पर्यावरण बचाओ
का नारा लगाते है,
हकीकत में
एक पेड़ भी नही लगाते है,
प्रकृति प्रेमी AC रूम में बैठकर
बड़ी-बड़ी बाते बताते है.
खुद तो जागरूक नहीं है
और ये जागरूकता बढाते है.

दिखावा है सब
नेता स्वच्छता
की बात करते है,
उनके ही कार्यक्रम में
प्रदूषण के अम्बार लगते है.
प्रदूषण सबने फैलाया है
सबको पेड़ लगाना होगा,
अभी नही सुधरे तो
बाद में बड़ा पछताना होगा.


प्रदूषण शायरी

लड़ाते रहो आपस में
जलाते रहो रावण, कुम्भकर्ण, खर-दूषण
खोलो आँखें, ध्यान से देखो
बढ़ रहा तुम्हारी ओर पर-दूषण.


प्रदूषण की चादर ने
सबको लपेट रखा है,
बीमारियों ने इस तरह
सबको समेट रखा है.


थे प्राप्त सभी वरदान धरा को
जीवन हेतु प्रकृति से,
कर रहा विनाश यह महा-प्रदूषण
फिर किसकी स्वीकृति से.


प्रदूषण स्टेटस

आप सभी को मूर्ख बना सकते है,
लेकिन आप पर्यावरण को मूर्ख कभी नही बना सकते है.


हम सब मिलकर प्रदूषण को मिटायेंगे,
और अपने पर्यवारण को स्वच्छ बनायेंगे.


Pollution Shayari Hindi

जब से पेड़ कटने लगे है,
पानी बोतल में बिकने लगे है,
देश की तरक्की भी क्या खूब रंग लाई है,
अब बैठकर सभी प्रदूषण को कोसते है
जबकि ये समस्या हमनें खुद बनाई है.


Pollution Shayari in Hindi | Pollution Status in Hindi | Pollution Quotes in Hindi | प्रदूषण पर शायरी | प्रदूषण स्टेटस

जितने पेड़ कटे उसका दूना लगाना है.
पर्यावरण को फिर से स्वस्थ्य बनाना है.


करना है अब इस प्रदूषण का बहिष्कार,
करना है अब अपने आचरण में सुधार,
बनाना है इस धरती को पेड़-पौधों का संसार
बस करना है अब इस प्रदूषण का बहिष्कार.


Shayari on Pollution in Hindi

अब पेड़ो को न काटों ये प्रकृति रूठ जायेगी,
जो सोचा भी न होगा, ऐसा-ऐसा प्रकोप लायेगी.


सबसे बड़ा प्रदूषण मनाव है,
जिसकी जनसंख्या लगातार बढती जा रही है.


सिगरेट से भी पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है,
पर फैशन के नाम पर धुम्रपान करता है.


Pollution Status in English

Environmental Pollution is
an incurable disease.
It can only be prevented.


Be a part of the solution,
not part of the pollution.


The health effects of air pollution
imperil human lives. This fact is well-documented.


Pollution Shayari in English

Insan Ke Paas Hee Iska Niwaran Hai,
Pradushan Sab Beemariyon Ka Kaaran Hai.


Din Pratidin Har Tarah ke Pradushan Ko Badha Rhe Hai,
Chand Kagaj Ke Tukadon Ke Khatir Kitna Dukh Utha Rhe Hai.


Pradushan Ko Isi Tarah Se Jo Badhaoge,
Aane Waali Peedhiyon Ko Kaise Munh Dikhaoge.


Pradushan Swasthy Ko Chheen Leta Hai,
Fir Poora jeevan Dukh Deta Hai.


Funny Shayari on Pollution in Hindi

Pollution ही Pollution है,
Solution का कुछ पता नहीं,
Solution जो मिला
तो पब्लिक का अता-पता नही.


एक दिन प्रदूषण से सारी दुनिया खत्म हो जायेगी,
बचेगी तो बस मुंह पर कपड़ा बांधकर चलने वाली लड़कियां.


Pradushan Par Shayari

इस धरती पर इसी तरह फैलाते रहे गंदगी,
जरा सोचो कैसे महफूज रहेगी हमारी जिन्दगी.


प्रकृति के लिए लड़ना छोड़कर,
लोगो ने लड़ना अपनी प्रकृति बना ली.


Paryavaran Pradushan Par Shayari

प्रदूषण से हर कोई है परेशान,
खतरे में है हर इंसान की जान,
सभी लगाते है नारा मेरा भारत महान,
पर स्वच्छता में बहुत कम लोगो का है योगदान.


प्रदूषण से लड़ने का अब सब लो मिलकर संकल्प,
क्योंकि पर्यावरण को बचाने का यही है एक विकल्प.


Pollution Slogans in Hindi

हम सब की है ये जिम्मेदारी,
प्रदूषण से मुक्त हो दुनिया सारी.


पर्यावरण प्रदूषण को इतना फैलाओगे,
तो प्राकृतिक आपदाओं से कैसे बच पाओगे.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles