National Pollution Control Day Slogan in Hindi for Whatsapp and Facebook – राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस 2 दिसंबर को मनाया जाता है ताकि प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारें में जागरूकता फैलाया जाए. और इसे रोकने का उपाय किया जाएँ। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का महत्व हमारे जीवन में उतना है जितना जिन्दा रहने के लिए ऑक्सीजन का है. प्रदूषण एक ऐसी समस्या है जिससे लगभग हर देश परेशान है. इस प्रदूषण की वजह से ही पानी और हवा भी बिकने लगा है. प्रदूषण की वजह से कई तरह की बीमारियाँ होने लगी है. परन्तु हर कोई सो रहा है. सरकार के करने से कुछ नहीं होगा अगर आम नागरिक को अपने जिम्मेदारियों का एहसास न हो.
बहुत सारे ऐसे कार्य हम और आप करते है जिसकी वजह से भी प्रदूषण फैलता है. भारत के दिल्ली, कानपुर और लखनऊ जैसे कई महानगरों में शुद्ध पीने का पाने तक नहीं मिलता है. दिल्ली में सांस लेने वाली हवा भी जहरीली होती जा रही है. विकास के नाम पर हम पेड़ो को काटने में जरा सा भी शंकोच नहीं करते है. पेड़ काटने के लिए कड़ा क़ानून होना चाहिए ताकि पेड़ो की रक्षा की जा सके.
जनसंख्या वृद्धि भी प्रदूषण का कारण है. क्योंकि प्राकृतिक संसाधन सीमित मात्रा में है. प्रकृति का ज्यादा दोहन करने पर भी प्रदूषण होता है. रहने और खाने की सुविधाओं की पूर्ति के लिए जंगल को काटकर रहने के लिए घर और अनाज पैदा करने के लिए खेती योग्य जमीन बना रहे है. जनसंख्या वृद्धि के कारण बेरोजगारी और बीमरी जैसी भी समस्याएं बढ़ रही है.
National Pollution Control Day Slogan in Hindi
शिक्षा का उपयोग करो,
प्रदूषण दूर करने में सहयोग करो.
हमी हल निकालेंगे समस्या हमारी है,
प्रदूषण से फैलती खतरनाक बीमारी है।
सभी सह रहे है प्रदूषण की मार,
हर घर में कोई न कोई है बीमार।
ऐसी चीजों को अपनी जिंदगी से हटा दें,
जो किसी भी तरह के प्रदूषण को बढ़ा दे.
Short Slogan on Pollution in Hindi
हमेशा कूड़े में डाले कचरा,
नहीं होगा बीमारी का खतरा।
जीवन देती है – जल और वायु,
इनके प्रदूषण से कम होती है आयु.
प्रकृति जब भृकुटि तानेगी,
सब कुछ खत्म कर डालेगी।
Shayari on Polution in Hindi
नये भारत के युवा है हम,
प्रदूषण को हम करेंगे खत्म।
प्रदूषण के है बहुत से कारण,
धुआं, कचरा आदि उदाहरण।
सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करें,
वायु प्रदूषण को रोकने में सहयोग करें।
Pollution Slogans in Hindi Language
मानव-पशु-पक्षी है धरती की शान,
याद रखना पेड़ है धरती की जान.
बच्चों को प्रकृति से प्रेम करना सिखायें,
कूड़े को हमेशा कचरे के डिब्बे में डलवायें।
सरकार कड़े क़ानून बनाएं,
सब मिलकर पर्यावरण बचाएं।
प्रदूषण पर नारा
भारत को प्रदूषण मुक्त बनाना है,
अब बच्चो को भी संकल्प दिलाना है.
कृपया प्लास्टिक को न जलाएं,
ताकि यह प्रदूषण का कारक बन जाएं।
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर नारे
पेड़-पौधे है मानव के लिए वरदान,
इनका तुम हमेशा करना सम्मान।
शुद्ध हवा अब बिक रहा है,
इन्हें प्रदूषित कौन कर रहा है?
Pollution control day Nara
शहरों के बढ़ते हुए धुएँ से सब है परेशान,
सोचो कितनी खतरे में है मानव की जान.
स्वास्थ्य का दुश्मन है प्रदूषण,
इसे रोको वरना परिणाम होगा भीषण।
नहीं मिलेगा मौका दोबारा,
प्रदूषण मुक्त हो देश हमारा।
Pollution Slogans in Hindi
प्रदूषण हटाओ,
पर्यावरण बचाओ।
नारा बहुत दिया अब कुछ करते है,
प्लास्टिक का प्रयोग बंद करते है.
हम सब की है ये जिम्मेदारी,
प्रदूषण मुक्त हो दुनिया सारी।
Slogans in English
Pollution is slow poison.
Save the tree to fight pollution.
Be a part of the solution, not part of the Pollution.
Stopping Pollution is the best solution.
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर नारा
पेड़ को जो भी काटेगा,
आने वाली पीढ़ी को बीमारी बांटेगा।
प्रकृति की मार को सहना पड़ता है,
गलती एक करे तो सबको भुगतना पड़ता है.
जिन्दा रहने के लिए स्वच्छ जल, वायु जरूरी है,
स्वच्छ जल, वायु के लिए पेड़-पौधे जरूरी है.
आओ मिलकर हम कसम खाएं,
प्रदूषण को सब मिलकर भगाएं।
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर स्लोगन
प्रकृति हमेशा जीवों को कुछ न कुछ देती है,
पर प्रकृति हमसे क्या चाहती है – सोचिये?
प्रदूषण को मार भगाएं,
शिक्षा की ताकत दिखाएं।
स्वच्छ पर्यावरण में है सबकी जान,
इसलिए सब इसका करो सम्मान।
इसे भी पढ़े –