Plastic Pollution Slogan in Hindi | प्लास्टिक प्रदूषण पर नारे

Plastic Pollution Slogan in Hindi – पॉलिथीन, पॉलिथीन बैग, प्लास्टिक प्रदूषण और बीमारी का मुख्य कारक हैं. यह सभी लोग जानते हैं फिर हम इसका प्रयोग करते हैं. यदि आप शिक्षित है या विद्यार्थी हैं तो आपका यह कर्तव्य बनता है कि पॉलिथीन और प्लास्टिक का प्रयोग न करें और इसका प्रयोग न करने के लिए दुसरे लोगो को जागरूक बनाएं.

कैंसर के मरीज दिनों-दिन बढ़ रहे हैं. इसका एक कारण पॉलिथीन और प्लास्टिक का अधिक प्रयोग भी हैं. हर व्यक्ति को कोशिश करनी चाहिए कि रसोई घर में कम से कम या नहीं के बराबर प्लास्टिक वस्तुओं का प्रयोग हो. प्लास्टिक के बोतल में पानी पीना भी हानिकारक होता हैं.

यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो कोशिश करें कि भविष्य में पॉलिथीन, पॉलिथीन बैग, प्लास्टिक की बनीं चीजों का कम से कम इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे पूरी तरह छोड़ दे. आप बदलेंगे तो ही देश बदलेगा.

Plastic Pollution Slogan in Hindi

कदम-कदम से प्लास्टिक हटाये जा,
धरती को स्वर्ग बनाये जा.


क्या आपके पास कोई दूसरा है विकल्प,
पॉलिथीन छोड़ने का लेना होगा संकल्प.


प्लास्टिक बैग को हटाना है,
ये बात सबको समझाना हैं.


प्लास्टिक को अपने जीवन से हटाएं,
पर्यावरण और धरती को स्वच्छ बनाएं.


प्लास्टिक प्रदूषण पर स्लोगन | Slogan on Plastic Pollution in Hindi

जीवन में प्रयोग करे वही,
जो स्वास्थ्य के लिए हो सही.


प्लास्टिक का प्रयोग छोड़े,
स्टील से नाता जोड़े।


गर्म चीजों में हानिकारक तत्व मिल जाता है,
प्लास्टिक का प्रयोग सिर्फ बीमारी को बढ़ाता है.


पॉलिथीन पर हिंदी स्लोगन | Polythene Par Hindi Slogan

भारत के विकास से अपना नाता जोड़ो,
पॉलिथीन के प्रयोग को अब छोड़ो.


पॉलीबैग नहीं तुम्हारा दोस्त,
गन्दगी और बीमरी का मुख्य स्त्रोत.


न दिखाई दे पॉलिथीन बैग किसी के हाथ,
अच्छी नहीं दोस्ती पॉलिथीन के साथ.


पॉलिथीन बैग खाकर गाय मर जायेगी,
फिर दूध आपके घर में कहाँ से आयेगी.


Say No To Plastic Slogans In Hindi

प्लास्टिक प्रदूषण को जड़ से उखाड़ना हैं,
कपड़े और जूट बैग को अपनाना हैं.


हर विद्यार्थी को जागरूक होना चाहिए,
देश प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त होना चाहिए.


प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति लोगो को जागरूक बनाओ,
एक सच्चे भारतीय होने का फ़र्ज निभाओ.


क्या आपको यह एहसास हैं,
प्लास्टिक प्रदूषण अभिशाप हैं.


प्लास्टिक है जहर,
मानव जीवन के लिए कहर.


पॉलिथीन स्लोगन्स इन हिंदी | Polythene Slogans In Hindi

पॉलिथीन ना सड़ता हैं ना गलता हैं,
इससे गंदगी और प्रदूषण बढ़ता हैं.


सख्त और कड़ा क़ानून होना चाहिए,
पॉलिथीन के प्रयोग पर सजा होना चाहिए.


शिक्षित होने का सबूत दें,
पॉलिथीन का प्रयोग न करे, ना करने दें.


यदि पॉलिथीन को जड़ से मिटाना हैं,
तो जूट और कपड़े की थैली को अपनाना है.


पॉलिथीन खतरनाक हैं ये सब जानते हैं,
पर लोग अपनी आदत नहीं सुधारना चाहते हैं.


कपड़े और जूट की थैली को हाँ कहो,
पॉलिथीन की थैली को ना कहो.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles