Water Pollution Slogans Nare Poster Image in Hindi – इस आर्टिकल में जल प्रदूषण पर नारे दिए हए है. इन्हें जरूर पढ़े.
नदियों, झीलों, समुद्रों और भूमिगत जल में बढ़ रहे प्रदूषण को ही जल प्रदूषण ( Water Pollution ) कहा जाता है. नदियों और झीलों को शहर का कचरा और फैक्ट्री का कचरा प्रदूषित करता है. प्लास्टिक फेंके जाने और वैज्ञानिक परीक्षण करने की वजह से समुद्र प्रदूषित होते है. भूमिगत जल खेतों में प्रयोग होने वाले रसायन और खाद की वजह से प्रदूषित हो रहा है. जल प्रदूषण एक बड़ी समस्या है.
Water Pollution Slogans in Hindi

सोई हुई सरकार को जगाना होगा,
जल को प्रदूषित होने से बचाना होगा।
जल को प्रदूषित होने से बचाएंगे,
तभी स्वच्छ जल पीने को पाएंगे।
जल प्रदूषण बढ़ने लगा है,
तब से पानी बिकने लगा है.
सरकार सत्ता के नशे में चूर है,
जनता दूषित जल पीने को मजबूर है.
जल प्रदूषण पर नारा

उतना ही सुंदर कल होगा,
जितना स्वच्छ जल होगा।
जल प्रदूषण इसी तरह बढ़ेगा,
तो सोने के भाव जल बिकेगा।
खुद को जागरूक बनाये,
जल को दूषित होने से बचाये।
हर समस्या का हल निकालेंगे,
दूषित जल को स्वच्छ बनाएंगे।
Slogans on Water Pollution in Hindi

नदियों में ना फेंके घर का कचरा,
जल दूषित होने का बढ़ता है खतरा।
जल ही जीवन है,
जल है तो कल है.
मेरे शहर की ऐसी निकम्मी सरकार है,
स्वच्छ जल का भी बन गया बाजार है.
नदियों का दूषित पानी,
हमारे घरों में पहुँच रहा है.
जल प्रदूषण पर नारे
जल प्रदूषण बढ़ने की वजह से स्वच्छ जल बाजार में बिकने लगा है. स्वच्छ जल के लिए लोग अपने घरों में मशीन लगाने को मजबूर है, तो कुछ लोग इसे खरीदने के लिए मजबूर है. जो गरीब तबका शहरों में रहता है वो दूषित जल पीने को मजबूर है. शहर में जो सप्लाई का पानी आता है उसे क्लोरीन ( Chlorine ) से साफ़ किया जाता है. क्लोरीन से साफ़ किया पानी स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायक होता है. यह कह पाना मुश्किल है.
ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिगत पानी का स्तर नीचे जा रहा है. कई गाँवों के जल में आर्सेनिक ( Arsenic ) के मात्रा अधिक पाई जाती है जिसके कारण लोग कई प्रकार के बीमारियों के शिकार हो जाते है. बढ़ती आबादी हर तरह के प्रदूषण को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है. सरकार को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में सख्त कदम उठाना चाहिए।

जल ही है जीवन की आस,
स्वच्छ रखने का करो प्रयास।
सबको जागरूक बनकर सोचना होगा,
जल दूषित करने वालो को रोकना होगा।
जल की स्वच्छता एक जिम्मेदारी है,
प्रदूषित पानी पीना सिर्फ बीमारी है.
पशु-पक्षी पानी पी कर मर रहे है,
हम जल को इतना प्रदूषित कर रहे है.
Water Pollution Slogan
प्रदूषित होगा जल,
समस्या बनेगा कल.
स्वच्छ जल अमृत है जीवन के लिए,
दूषित होने से बचाये कल के लिए.
नदियों का तुम रखो मान,
इसका स्वच्छ जल देश की शान.
प्रकृति का संतुलन बिगड़ता है,
जब-जब जल प्रदूषण बढ़ता है.
जल को प्रदूषित होने से बचाने के साथ-साथ जल को सुरक्षित रखना भी जरूरी है. ध्यान रहे कि बेवजह जल की बर्बादी ना हो. सरकार को तालाबों और झीलों का ख्याल रखना चाहिए ताकि गर्मी के मौसम में वे सूखे ना. इससे पशु और पक्षियों को पीने का पानी आसानी से मिल जाएगा। तालाब और झीलों की सफाई भी जरूरी है.
Water Pollution Poster in Hindi

जल प्रदूषण इसी तरह बढ़ाओगे,
तो आने वाली पीढ़ियों को कैसे बचाओगे।
जन-जन को मेरा यही संदेश,
स्वच्छ जल के लिए ना हो क्लेश।
आशा करता हूँ यह लेख Water Pollution Slogans Nare Poster in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- वायु प्रदूषण पर नारे | Air Pollution Slogans in Hindi
- Plastic Pollution Slogan in Hindi | प्लास्टिक प्रदूषण पर नारें
- ध्वनि प्रदूषण पर नारे | Noise Pollution Slogan in Hindi
- Slogan on Soil Pollution in Hindi | मृदा प्रदूषण पर नारे
- Pollution Shayari Status Quotes Slogans in Hindi | प्रदूषण पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स