Slogans on Air Pollution in Hindi – आज के समय में, भारत के महानगरों में वायु प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या हैं, जिसकी वजह से कम उम्र में ही बच्चे बीमार और अस्वस्थ होने लगे हैं. ऑक्सीजन की उचित मात्रा को बनाये रखने के लिए और हवा को शुद्ध करने के लिए अब तो मशीने आने लगी हैं. हम कैसे युग में जी रहे हैं, स्वच्छ वायु के लिए भी पैसा देना पड़ रहा हैं.
Slogans on Air Pollution in Hindi

बेवजह गाड़ियों को दौडाऊंगा नहीं,
शहर के वायु प्रदूषण को बढ़ाऊँगा नहीं।
वायु प्रदूषण को सब मिलकर रोको,
अपने बच्चों के भविष्य की सोचों.
स्वच्छ वायु के लिए हमें कुछ कर दिखाना होगा,
इन पेड़ों, बाग़-बगीचों को कटने से हमें बचाना होगा.
Vayu Pradooshan Par Nare
स्वच्छ हवा जो है पाना,
तो सबको है पेड़ लगाना.
वायु प्रदूषण पर नारे

शुद्ध हवा की जरूरत हैं,
क्योंकि जीवन ख़ूबसूरत हैं.
वायु प्रदूषण को मिलकर हटाओं,
सब मिलकर ढेर सारा पड़े लगाओ.
तरक्की की ये कैसी प्रदूषित हवा हमने लाई,
अपने बच्चों की चिता हमने ख़ुद सजाई.
अब इन शहरों में नहीं चलता शुद्ध हवा का झोका,
सोचों कौन कर रहा है किसके साथ धोखा.
Air Pollution Slogans in Hindi

वायु प्रदूषण इतनी तजी से बढ़ रहा है,
रोज नयी-नयी बीमारियाँ पैदा कर रहा हैं.
तरक्की की क्या हमने गढ़ी कहानी हैं,
वायु प्रदूषण इसकी सबसे बड़ी निशानी हैं.
प्रदूषण बढ़ रहा लगातार,
फैक्ट्रियां जो खुल रही कई हजार.
आने वाले कल के लिए पेड़ों को है बचाना,
प्रकृति को फिर से हर-भरा है बनाना.
स्लोगन्स ऑन एयर पॉलयूशन

जो तुम नही जागें इस पल,
तो शुद्ध हवा नही मिलेगी कल.
शुद्ध वायु तो अब डब्बों में आने लगी हैं,
पर आज भी इसकी चिंता किसको पड़ी हैं.
मनुष्य के स्वार्थ ने वनों का किया नाश,
तुम ऐसा भूल करने का मत करों प्रयास.
जागो तुम, जागेगा भारत,
शुद्ध वायु पायेगा भारत.
स्वच्छ हवा नहीं मिलेगी,
तो स्वास्थ नहीं बचेगी.
वायु प्रदूषण पर नारा

कैसे रखे अपने स्वास्थ्य का ख्याल,
वायु प्रदूषण ने कर रखा है बुरा हाल.
पड़े लगाओ, शुद्ध हवा पाओ,
इस धरती को स्वर्ग बनाओ.
तरक्की के ख़ातिर हमने बहुत बड़ी कीमत चुकाई हैं,
अपने ही हाथों से हमने हवा को जहरीली बनाई हैं.
पेड़ तेजी से कट रहे हैं,
इंसान के आयु घट रहे हैं.
Slogan on Air Pollution in English

Be a Part of The Solution,
Not Part of The Air Pollution.
Be Fair,
Do Not Pollute The Air.
Air Pllution is not a Joke.
Air Pollution will make you Choke.
वायु प्रदूषण पर अंग्रेजी में नारें
Stopping Air Pollution
is the Best Solution.
Don’t Let
Our Future Go Up in Smoke.
शुद्ध हवा का स्लोगन

अभी ना संभले तो सम्भल नहीं पाओगे,
भविष्य में शुद्ध हवा के लिए तरस जाओगे।
जब हवा होगा शुद्ध,
बच्चा बनेगा बुद्ध।
अब प्रकृति से प्यार करके दिखाना है.
पेड़ लगाकर हवा में ऑक्सीजन बढ़ाना है.
शुद्ध हवा का नहीं आता झोका,
क्योंकि इसे तरक्की ने है रोका।
Solution of Air Pollution in Hindi – अगर आप सोचेंगे तो बहुत से छोटे और बड़े कारण है जिससे वायु प्रदूषण होता है. सबसे ज्यादा प्रदूषण वाहन से होता है. इसमें मोटरसाइकिल ( Motorcycle ) से लेकर हवाईजहाज ( Airplane ) तक हर साधन को गिना जा सकता है. वाहन खरीदने में कोई दिक्क्त नहीं है क्योंकि हर इंसान की जरूरते बढ़ रही है. लेकिन फिजूल में वाहन ना चलाएं। कोशिश करे ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप वायु प्रदूषण को कम करने में अपना योगदान देना चाहते है.
धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इससे वायु प्रदूषण भी होता है. आप इस आदत को छोड़कर खुद का और वायु प्रदूषण को कम करने में मदत कर सकते है. अगर आप गावं में रहते है या आपके पास जमीन है तो आप पेड़ लगाकर हवा को शुद्ध और पर्यवारण को स्वच्छ बनाने में मदत कर सकते है. दूसरों को जागरूरक करके आप प्रदूषण को कम कर सकते है. सभी लोग जब मिलकर प्रयास करेंगे तभी हवा शुद्ध और पर्यावरण स्वच्छ होगा। करने से होता है. करके देखों अच्छा लगता है.
वायु प्रदूषण पर पोस्टर

विकास की चिता पर जल रहा शहर है,
यहाँ की हवाओं में कितना बढ़ा जहर है.
देश का भविष्य को संवारना होगा,
हर व्यक्ति को दस पेड़ लगाना होगा।
साँसों में घुल रहे जहर का हकदार मैं भी हूँ,
वायु प्रदूषण बढ़ाने का जिम्मेदार मैं भी हूँ.
उनके स्कूली किताबों में पढ़ायें,
बच्चों को प्रकृति से प्रेम करना सिखायें।
Funny Air Pollution Slogan in Hindi

इतना भी मत जलो हमसे,
वायु प्रदूषण बढ़ जाएगा।
दिल लगाकर उसे जलाने से अच्छा है,
कि पेड़ लगाएं और हवा को सुच्च बनाएं।
Air Pollution Poster in Hindi

पेड़ों और वनों को कभी कटने मत दो,
धर्म के नाम पर प्रदूषण बढ़ने मत दो.
सब गुनहगार है पेड़ों के कत्ल में
यूँ ही नहीं शहर की हवाएँ जहरीली हुई है.
पता है हवा को शुद्ध पेड़ ही करेंगे,
मगर हमने मशीनों से उम्मीद लगा ली है.
कोई बीमार तो कोई लाचार हुआ है,
शहर-शहर में जहरीली धुआँ है.
5 Slogans on Air Pollution
जीने के लिए जब स्वच्छ वायु होगी,
तभी तो इंसानों की लम्बी आयु होगी।
कोयले के प्रयोग से बिजली मत बनाओ,
वायु प्रदूषण को बेतहाशा मत बढ़ाओ।
बीमार सा मेरा शहर क्यों हुआ है,
जिधर देखो उधर धुंआ ही धुंआ है।
कब तुम जागरूक बनकर बोलोगे,
हवाओं में कब तक जहर घोलोगे।
वायु प्रदूषण को किसान भी बढ़ाने लगे है,
जबसे वे अपने खेतों की पराली जलाने लगे है।
शुद्ध हवा पर नारे
यह जो शुद्ध हवा है,
एक तरह की दवा है।
देश के युवाओं को जागरूक बनाएं,
पेड़ लगाएं और हवा को शुद्ध बनाएं।
स्वास्थ्य ही असली धन है,
शुद्ध हवा ही सबका जीवन है।
अपने घर के आसपास पेड़ लगाना चाहिए,
हवा शुद्धिकरण में योगदान करना चाहिए।
शुद्ध हवा हम सबकी जिम्मेदारी है,
वायु प्रदूषण न करना ही समझदारी है।
वायु प्रदूषण पर स्लोगन
शिक्षा और जागरूक्ता से क्रांति लाएंगे,
वायु प्रदूषण की समस्या को जड़ से मिटायेंगे।
वायु प्रदूषण की समस्या को ना बढ़ाएं,
समाधान में अपना योगदान बढ़ाएं।
अधिक वायु प्रदूषण का कोई समाधान नहीं है,
इंसान समझदार तो है मगर सावधान नहीं है।
हृदय रोगियों का दम घुटता है,
जब आस-पास वायु प्रदूषण बढ़ता है।
आओ मिलकर करे यह संकल्प,
शुद्ध वायु ही है जीवन का विकल्प।
वायु प्रदूषण पर नारे हिंदी में
जब तक शुद्ध हवा मिलेगी,
तब तक ही सांस चलेगी।
महान है प्रदूषण को मिटाने की सोच,
फिर आगे आने में कैसा संकोच।
वायु प्रदूषण की समस्या तब से आई है,
इंसान ने अपनी जरूरते जब से बढ़ाई है।
वायु प्रदूषण हमने ही बढ़ाई है,
इसके कारण कइयों ने जान गवाई है।
शुद्ध वायु ही जीवन का आधार है,
इसके बिना जीवन ही बेकार है।
Air Pollution Slogan on Delhi in Hindi
दिल्ली हमारे देश भारत की राजधानी है,
वायु प्रदूषण यहाँ एक सबसे बड़ी परेशानी है।
दिल्ली वायु प्रदूषण से पस्त है,
नेता जी अभी चुनाव में व्यस्त है।
दिल्ली में युवाओं को जागरूक बनाना होगा,
वायु प्रदूषण की समस्या को नियंत्रण में लाना होगा।
दिल्ली की दूषित हुई इतनी हवा,
काम नहीं कर रही है कोई दवा।
आजकल दिल्ली के हालात है खराब,
सबको खांसी है यह वायु प्रदूषण है जनाब।
आशा करता हूँ आपको यह लेख Air Pollution Slogans Nare Poster जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- वायु प्रदूषण पर कविता | Air Pollution Poem in Hindi
- Save Earth Slogans in Hindi | पृथ्वी बचाओं पर नारें
- जल प्रदूषण पर नारा | Water Pollution Slogans in Hindi
- Pollution Shayari Status Quotes Slogans in Hindi | प्रदूषण पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स
- Slogan on Global Warming in Hindi | ग्लोबल वार्मिंग स्लोगन
- Politics Shayari | राजनीति पर शायरी