Slogan on Soil Pollution in Hindi | मृदा प्रदूषण पर नारे

Soil Pollution Slogans Nare Poster in Hindi ( World Soil Day ) – विश्व मिट्टी दिवस प्रतिवर्ष प्रतिवर्ष 5 दिसम्बर को मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उदेश्य किसानों और आम लोगो को जागरूक करना है ताकि मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके.

बहुत से उपजाऊ खेत, बंजर भूमि (जिस पर अनाज पैदा न हो) में बदल जा रहे है. इसका मुख्य कारण अधिक रासायनिक खादों, कीटनाशक दवाइयों का इस्तेमाल होने से मिट्टी की गुणवत्ता में कमी आ जाती है. जिसके कारण अनाज की पैदावार कम या न के बराबर होती है.

Slogan on Soil Pollution in Hindi

बंजर धरती करे पुकार,
पेड़ लगाकर करो श्रृंगार.


मिट्टी को प्रदूषित होने से नही बचाओगे,
तो खाने के लिए अनाज कहाँ से लाओगे.


मिट्टी में जीवन है अपना,
प्रदूषित होने से बचाना मेरा सपना.


मिट्टी मानव के लिए वरदान है,
पेड़-पौधों में यहीं डालता जान है।


मृदा प्रदूषण पर नारे

प्रदूषित मिट्टी में नहीं होगा दम,
रासायनिक खाद का प्रयोग करे कम.


मृदा प्रदूषण रोककर, मिट्टी की शक्ति बढायें,
कचरें, तेल और ईधन को मिट्टी में न मिलायें.


घरेलू कचरे का उचित समाधान,
मृदा प्रदूषण का उचित निदान.


पॉलीथीन का प्रयोग करो बंद,
मृदा प्रदूषण में सुधार होगा जल्द।


Soil Pollution Slogans in Hindi

मृदा शक्ति को बढायें,
प्राकृतिक खेती को अपनायें.


मिट्टी को प्रदूषित होने से नही बचायेंगे,
तो भूख और बीमारी से मर जायेंगे.


अगर मिट्टी प्रदूषित हो जायेगी,
तो भविष्य इंसान को कहाँ ले जायेगी.


इस मिट्टी ने सभी जीवों को पाला हैं,
इसको प्रदूषण से हम सबको बचाना हैं।


Slogans on Soil Pollution in Hindi

मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढायें,
गोबर या देशी खाद को अपनायें.


यदि अनाज-फल-फूल चाहिए,
मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाइए.


आओ मिलकर कदम बढायें,
मृदा प्रदूषण को जड़ से हटायें.


मृदा प्रदूषण पर नारा

मातृभूमि इंसान को कितना कुछ देता है,
फिर भी इंसान इसे प्रदूषित कर देता है.


मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाओगे,
भविष्य में तुम खुशियाँ लाओगे.


मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बनायें रखे,
प्राकृतिक संसाधनों को बचायें रखे.


Soil Pollution Slogan in English

Caring for the planet starts from the ground.


Pollution Slogan in Hindi

स्वस्थ धरा,
खेत हरा.


मृदा प्रदूषण पर प्रतिबन्ध लगायें,
पेड़ लगाकर, पर्यावरण बचायें.


मृदा प्रदूषण को रोकने में सहयोग करे,
रासायनिक खादों का कम उपयोग करें.


Soil Pollution Poster in Hindi

ये मिट्टी अपने बच्चों से करती प्यार है,
तभी तो खाने के लिए देती आहार हैं।


मिट्टी की उर्बराशक्ति से छेड़छाड़,
इंसान अपने स्वास्थ्य को कर रहा है बर्बाद।


आशा करता हो कि इस पोस्ट में दिए Soil Pollution Slogans Nare Poster in Hindi आपको जरूर पसंद आये होंगे. इन स्लोगन को फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस बनाएं और मृदा प्रदूषण के बारें में जागरूकता फैलाएं. क्योंकि मृदा प्रदूषण मानवता के लिए एक खतरा है.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles