Maa Laxmi Pujan Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में माँ लक्ष्मी पूजन शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
माँ लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. इस सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु की पत्नी है. लोग इनकी पूजा-अराधना करते है ताकि उनके जीवन धन, सम्पदा, सुख, शांति और समृद्धि आयें. दीपावली के पावन पर्व पर माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है ताकि उनकी कृपा सदा बनी रहे.
दिवाली में कुछ लोग माँ लक्ष्मी की मूर्ति खरीदकर उनकी पूजा-आराधना करते है. कुछ लोग फोटो खरीद कर उसकी पूजा करते है. बाजार में माँ लक्ष्मी के स्टीकर मिलते है जिन्हें बहुत लोग खरीदकर अपने घर के दरवाजे, तिजोरी के पास, देव घर आदि में लगाते है.
परिश्रम से कमाया धन फलित होता है. चोरी और बेईमानी का धन भविष्य में कष्ट देता है. ज्ञान के अभाव में पुरखों द्वारा प्राप्त धन मनुष्य को अहंकारी, बिलासी और दुर्व्यसनी बना देता है. ज्ञान प्राप्ति के बाद ही धन अर्जन करना चाहिए. धन का उपयोग दान के लिए जरूर करें.
Maa Laxmi Shayari in Hindi
माँ लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांती का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
हैप्पी लक्ष्मी पूजन
आपको प्राप्त हो माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद और प्यार,
आपके जीवन में बढ़ता रहे खुशियों का कारोबार.
माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे
माँ लक्ष्मी अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसायें,
लक्ष्मी पूजन की आपको हार्दिक शुभकामनायें.
जय माँ लक्ष्मी
Maa Laxmi Status in Hindi
पूरा करती जीवन की सारी कमी,
जय जय जय हो माँ महालक्ष्मी.
माँ लक्ष्मी का जिस घर में वास होता है,
वहाँ सुख-समृद्धि का एहसास होता है.
अगर आप चाहते है जीवन में दुःख ना आये,
तो माँ लक्ष्मी की कृपा से प्राप्त धन को दान में लगाये.
माँ लक्ष्मी शायरी
माँ महालक्ष्मी के कई स्वरूप है, उनमें से उनके आठ रूप को अष्टलक्ष्मी कहा जाता है. चित्र में माँ लक्ष्मी का अभिषेक दो हाथी करते है. वह कमल आसन पर विराजमान है. माँ लक्ष्मी के चार हाथ है. दो हाथों में कमल है. कमल कोमलता का प्रतीक है. दो हाथ दान की मुद्रा / आशीर्वाद की मुद्रा में है.
माँ लक्ष्मी की ‘अर्चना’ का पर्व है,
माँ के अष्ट रूपों की ‘भक्ति’ का पर्व है,
माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व है,
हृदय में भक्ति जगाने का पर्व है.
लक्ष्मी पूजा की शुभकामनाएं
माँ लक्ष्मी को रोम-रोम में बसाना है,
माँ की भक्ति में डूब जाना है,
माँ के चरणों में बीते पूरा जीवन
ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना है.
Maa Laxmi Quotes in Hindi
हिन्दू धर्म ग्रन्थों के अनुसार माँ लक्ष्मी भगवान् विष्णु की पत्नी है. आपने पिक्चर या फोटो में देखा होगा जिसमें भगवन विष्णु छीर (दूध) सागर में नाग की सैया पर लेटे हुए है और माँ लक्ष्मी उनके पैर को दबा रही है. भगवान विष्णु को जगत का पालनहार माना जाता है. सारे सृजनात्मक कार्य इन्ही के द्वारा या इन्ही के प्रेरणा से होता है.
गरीबों की गरीबी दूर कर दो माँ,
जरूरतमंदों की झोली भर दो माँ,
अपने ममतामयी हाथों को
भक्तों के सिर पर रख दो माँ.
माँ लक्ष्मी की हार्दिक शुभकामनाएं
ज्ञान प्राप्ति के बाद प्राप्त धन,
या परिश्रम से प्राप्त धन इंसान के
पास लम्बे समय तक टिका रहता है.
आपके घर खुशियों की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का हमेशा वास हो,
हर तरह के संकटों का नाश हो
आपकी जिंदगी का हर पल ख़ास हो.
हैप्पी लक्ष्मी पूजन
महालक्ष्मी स्टेटस
माँ के चरणों में शीश हमेशा झुकी रहे,
महालक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे.
उस इंसान की ख्वाहिशें कभी नही रोती है,
जिस इंसान पर महालक्ष्मी की कृपा होती है.
Maa Laxmi Shayari in English
Maa Laxmi Ka Sir Par Haath Ho,
Poore Pariwar Me Khushiyon Ka Waas Ho,
Ghar Me Sukh-Shanti Ka Nivas Ho,
Aapke Jeevan Me Prakash Hee Prakash Ho.
Happy Laxmi Poojan
Aapko Prapt Ho Maa Laxmi Ka Aasheerwaad Aur Pyar,
Aapke Jeevan Me Badhta Rhe Khushiyon Ka Karobaar.
Maa Laxmi Ki Kripa Aap Par Bani Rhe
Maa Lakshmi Apne Bhakton Par Apni Kripa Barsaayen,
Lakshmi Poojan Ki Aapko Hardik Shubhkamnayen.
माँ लक्ष्मी शायरी हिंदी
माँ लक्ष्मी की पूजा-आराधना में तल्लीन आज होंगे,
माँ लक्ष्मी के आशीर्वाद से जीवन के पूरे काज होंगे.
प्रेम से बोलो माँ लक्ष्मी का जय-जयकार,
कभी कम नही होगा धन-धान्य का भण्डार.
इसे भी पढ़े –
- लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी का पूजन क्यों होता है?
- झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई शायरी | Jhansi Ki Rani Laxmi Bai Shayari
- संतोषी माता शायरी स्टेटस | Santoshi Mata Shayari Status Quotes in Hindi
- माँ पर कविता | Poem on Mother
- माँ सरस्वती शायरी स्टेटस | Maa Saraswati Shayari Status Quotes in Hindi
- माँ की ममता पर बेहतरीन कविता | Meri Maa Kavita in Hindi