संतोषी माता शायरी स्टेटस | Santoshi Mata Shayari Status Quotes in Hindi

Santoshi Mata Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में संतोषी माता शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फ़ोटो आदि दिए हुए है.

संतोषी माता भगवान गणेश की पुत्री और माँ दुर्गा का अवतार है. माँ संतोषी का व्रत शुक्रवार को रखा जाता है. भोग में गुड़ और चना चढ़ाया जाता है. हिन्दू धर्म में ऐसा विश्वास है कि माता संतोषी का सोलह शुक्रवार व्रत करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. ईश्वर भक्ति से आध्यात्मिक शक्ति मिलती है. जिसकी वजह से इंसान धैर्य और संतोष रखकर अपने कार्य को करता है और सफलता पाता है.

Santoshi Mata Shayari in Hindi

Santoshi Mata Shayari in Hindi
Santoshi Mata Shayari in Hindi | संतोषी माता शायरी इन हिंदी

हृदय में भक्ति का भाव सजा रहे,
तेरे दरबार में आना-जाना लगा रहे,
जिंदगी में चाहे कुछ भी ना मिले पर
माँ संतोषी का आशीर्वाद बना रहे.
माँ संतोषी की जय हो


Maa Santoshi Shayari
Maa Santoshi Shayari | माँ संतोषी शायरी

शुक्रवार का व्रत उठाया हूँ,
संतोषी माता की शरण में आया हूँ,
गुड़ और चना का भोग लगाया हूँ
आज बड़ा ही सुख और शांति पाया हूँ.
जय माँ संतोषी


Santoshi Mata Status in Hindi

Santoshi Mata Status in Hindi
Santoshi Mata Status in Hindi | संतोषी माता स्टेटस इन हिंदी

शुक्रवार को जो कोई माँ संतोषी का व्रत करता है,
वह संतोष, सुख, समृद्धि और शन्ति से घर भरता है.


गुड़ और चना का भोग लगाएं,
माँ संतोषी के चरणों में शीश झुकाएं।
जय माँ संतोषी


उसके जीवन में धीरे-धीरे संतोष बढ़ता है,
जो करूणामयी माँ संतोषी का भक्त होता है.


Santoshi Mata Quotes in Hindi

Santoshi Mata Quotes in Hindi
Santoshi Mata Quotes in Hindi | संतोषी माता कोट्स इन हिंदी

जो व्यक्ति जीवन में
संतोष करना सीख लेता है,
उस पर माँ संतोषी की बड़ी
कृपा होती है. उसके कर्म का
फल उसे दुनिया के अमीरों से
भी ज्यादा अमीर बना देता है.


हे माँ संतोषी, सच्चे हृदय से
मैं आपका स्मरण करता हूँ.
माँ मुझे इतनी शक्ति देना कि
जीवन में हमेशा संतोष का
भाव मन में बना रहे.


संतोषी माता शायरी

झट से क्षमा कर देती है माँ संतोषी,
सुख-समृद्धि-शांति देती है माँ संतोषी,
इंसान स्वयं होते है अपने दुःखो के दोषी
अपने बच्चों का भला चाहे हरदम माँ संतोषी।


माँ संतोषी के दरबार में जो आता,
झोली अपनी भर-भर कर जाता,
सारे कष्टों से मिल जाती है मुक्ति
जब आशीर्वाद माता रानी का पाता।
जय माँ संतोषी


माँ संतोषी शायरी

शुक्रवार का दिन बड़ा महान,
संतोष का मिलता है परम ज्ञान,
उसकी सारी इच्छाएं हो जाती है पूरी
जिसको माँ संतोषी का मिल जाएँ आशीर्वाद।


संतोषी माता स्टेटस

मेरे मन में संतोष ही संतोष का भाव है,
माँ संतोषी की कृपा से नहीं कोई अभाव है.
माँ संतोषी अपनी कृपा ऐसे ही बनाये रखना


माँ संतोषी की एक झलक मन को सुख देती है,
उदास और दुखी मन की सारी पीड़ा हर लेती है.
जय माँ संतोषी


संतोषी माता सुविचार

भगवान गणेश की पुत्री
संतोषी माता क्षमाशील और
करूणा की देवी है. अपने भक्तों
के दुःख को दूर करने में
विलम्ब नहीं करती है.
जय माँ संतोषी


Maa Santoshi Shayari

रिद्धि-सिद्धि है जिनकी माता,
शुभ-लाभ है जिनके भ्राता,
जिनका बखान हर कोई जाता,
परम शक्तिपुंज है संतोषी माता।


अपने भक्तों के मन की जानी,
रिद्धि-सिद्धि की पुत्री परम ज्ञानी,
अगम अगोचर है जिनकी माया,
बनी रहे माँ संतोषी के कृपा की छाया।
जय माँ संतोषी


Shayari on Maa Santoshi in Hindi

मैं जब-जब जिंदगी से हारती गई,
मैं तब-तब माँ को पुकारती गई,
जब हुई मैं अकेली तब संतोषी माँ
हर संकट से मुझे उबारती गई.
जय माँ संतोषी


आशा करता हूँ यह लेख Santoshi Mata Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे जरूर पढ़े.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles