Maa Saraswati Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में माँ सरस्वती शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
माँ सरस्वती को ज्ञान (विद्या) की देवी माना जाता है. हमारे पुराणों के अनुसार माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करने से ज्ञान की प्राप्ति, सद्बुद्धि आती है. माघ माह के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन बसंत पंचमी मनाई जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन माँ सरस्वती की पूजा-आराधना करने से विद्या और बुद्धि में वृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. हर भारतीय विद्यार्थी माँ सरस्वती की पूजा करता है.
मेरे मन में बचपन से ही माँ सरस्वती के प्रति श्रद्धा के भाव रहे है. अगर कभी गलती से किताब या कलम में पैर लग जाता तो तुरंत उस किताब, उस कलम से क्षमा माँगते क्योंकि एक विद्यार्थी के रूप में किताब और कलम में माँ सरस्वती का आशीर्वाद नजर आता है. इससे मन सम्मान की भावना जागृति होती है जो एक सकारात्मक विचार है.
ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की कृपा जिस पर हो जाती है, वह इस दुनिया में सूर्य बनकर चमकता है. अपने प्रकाश से सबको प्रकाशित और आनंदित कर देता है. इस दुनिया में सबसे ज्यादा दुःख अक्षिक्षा और अज्ञान के कारण ही है. माँ सरस्वती को अपने हृदय में बसाईये और ज्ञान कहीं भी, किसी से मिले लेते रहिये। माँ शारदे की कृपा से ही ज्ञान प्राप्त करेंगे और जीवन के मूल उद्देश्य को समझ पाएंगे।
इस पोस्ट में माँ सरस्वती शायरी, माँ सरस्वती स्टेटस, माँ सरस्वती पर अनमोल विचार, Maa Saraswati Shayari in Hindi, Maa Saraswati Status, Maa Saraswati Quotes, Maa Saraswati Thoughts in Hindi, माँ शारदे शायरी, माँ शारदे स्टेटस, माँ शारदे कोट्स आदि दिए है.
Maa Saraswati Shayari in Hindi
माँ सरस्वती ही है विद्या की दाता,
जिसको चाहे उसको बना दे ज्ञाता,
माँ के आगे ही सभी झुकाते शीश,
हे माँ शारदा दे दो अपना आशीष.
शत-शत नमन है आपको, हे शारदे माँ,
अज्ञानता के सागर से हमे तार दे माँ,
विद्या का हमको अधिकार दे माँ
उजालों से हमारा संसार भर दे माँ.
ज्ञान की देवी माँ सरस्वती है,
विज्ञान की देवी माँ सरस्वती है,
संस्कार की देवी माँ सरस्वती है,
चमत्कार की देवी माँ सरस्वती है.
Maa Saraswati Status in Hindi
इस दुनिया में उसे मिलती है बड़ी ख्याति,
जिसपर माँ सरस्वती की कृपा हो जाती।
आकाश की बुलंदियों पर उड़े इन्सान रुपी पतंग,
जब माँ सरस्वती की कृपा से चढ़े ज्ञान का रंग.
माँ शारदे की कृपा से “सत्य” को हिफाजत मिले,
हे माँ सरस्वती, हर लेखनी को इतनी ताकत मिले।
Maa Saraswati Quotes in hindi
कलम और किताब में मुझे
माँ सरस्वती के दर्शन होते है,
जिंदगी के हर मोड़ पर ज्ञान देने
वाले हर गुरू, माँ सरस्वती की
कृपा और आशीर्वाद है.
माँ सरस्वती को हृदय में बसाकर
जीवन भर ज्ञान और शिक्षा ग्रहण
करने वाला व्यक्ति बड़ा ही
आनंदित और प्रसन्न रहता है.
माँ सरस्वती की कृपा हर इंसान पर बनी रहे,
ताकि काम, क्रोध, लालच और नफरत को
हृदय से मिटाकर सौहार्दपूर्ण और सुखमय
जीवन व्यतीत करें।
इसे भी पढ़े –