बेरोजगारी पर नारे | Unemployment Slogans in Hindi

Unemployment Slogans Nare in Hindi – इस आर्टिकल में बेरोजगारी पर नारे और अनएम्प्लॉयमेंट स्लोगन्स इन हिंदी आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

आज के दौर में विद्यार्थी के जीवन की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. माँ-बाप और समाज ने विद्यार्थियों को बेरोजगारी के नाम से इस कदर डराया है कि वे अपने जीवन को भी अच्छी तरह नहीं जी पाते है. बहुत सारे लोग इस वजह से बेरोजगार है कि उन्हें सिर्फ़ सरकारी नौकरी चाहिए। अगर वे चाहे तो अपने जीवन में बहुत कुछ अच्छा कर सकते है. ज्ञान है हुनर है लेकिन फिर भी उन्हें सरकारी नौकरी चाहिए। अगर वे प्राइवेट नौकरी या अपना व्यवसाय करें तो सरकारी नौकरी से ज्यादा कमा सकते है और दूसरों को भी रोजगार दे सकते है.

विद्यार्थियों और देश के युवाओं को अपने सोच में बदलाव लाना होगा ताकि समाज में व्यवसाय में भी युवा अपनी प्रतिभा को दिखाए। ऐसा कार्य करने के लिए सोचे कि दूसरों को रोजगार दे सके. सरकारी नौकरियाँ सीमित है और एक कार्य जीवन भर करना पड़ता है. फिर भी लोग सरकारी नौकरी के पीछे पागल होते है. जीवन में जोखिम लीजिये और कुछ नया करें ताकि समाज के लिए आप एक मिशाल बन सके.

Unemployment Slogans in Hindi

खुशियों का कल ढूँढ़ना होगा,
बेरोजगारी का हल ढूँढ़ना होगा।


Unemployment Slogan in Hindi
Unemployment Slogan in Hindi | अनएम्प्लॉयमेंट स्लोगन इन हिंदी

ऐसी पढ़ाई-लिखाई है बेकार,
जो बना दे आपको बेरोजगार।


भ्रष्ट सरकार से लड़ रहे है,
बेरोजगारी का दर्द जो सह रहे है।


पढ़ा लिखा युवा क्यों मौन है,
बेरोजगारी का जिम्मेदार कौन है।


बेरोजगारी पर नारे

बेरोजगारी पर नारे
बेरोजगारी पर नारे | Berojgari Par Nare

बेरोजगारी का एहसास जब आता है,
तब जीवन में बेचैनी बड़ा बढ़ाता है।


पैसे की कीमत क्या होती है,
किसी बेरोजगार से पूछो।


अगर बेरोजगारी का दर्द सताए,
तो अपनी तकलीफों को किसे बताए।


कुछ पैसे किस तरह बचाते है,
इसे बेरोजगार ही समझ पाते है।


Slogans on Unemployment in Hindi

Slogans on Unemployment in Hindi
Slogans on Unemployment in Hindi | बेरोजगारी पर नारे

हर कोई उत्साह और विश्वास से भरा है,
पर अंदर थोड़ा-बहुत बेरोजगारी से डरा है.


रोजगार कैसे बढ़ेंगे जब बेरोजगार,
करने लगे सरकार की जय जयकार।


छात्र सोशल मीडिया पर व्यस्त इस प्रकार है,
उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि बेरोजगार है.


छात्र जब तक बेरोजगार होता है,
तब तक ही बड़ा ईमानदार होता है.


Unemployment Slogan in Hindi

आजकल पढ़ाई एक तपस्या है,
और बेरोजगारी एक समस्या है.


Slogan on Unemployment in Hindi
Slogan on Unemployment in Hindi | बेरोजगारी एक समस्या पर नारे

बेरोजगारी ने किया ऐसा हाल है,
अब तो मनःस्थिति भी बेहाल है।


अपने  जिम्मेदारियों को निभाती नहीं सरकार,
सरकारी नौकरियों को घटा कर बनाती है बेरोजगार।


सरकारी नौकरी की ख्वाहिश ने
बहुत लोगो को बेरोजगार बनाया है।


Berojgari Par Nare

Berojgari Par Nare
Berojgari Par Nare | बेरोजगारी पर नारे

सरकारी नौकरी की आस छोड़ दिया है,
फिर भी बेरोजगारी ने युवा को तोड़ दिया है.


आओ मिलकर बेरोजगारी को मिटाये,
खुद को हुनरमंद और ज्ञानी बनाये।


खुद को बेरोजगार मत बनाईये,
अपने हुनर से रोजगार बनाईये।


बेरोजगारी पर स्लोगन

बेरोजगारी पर स्लोगन
बेरोजगारी पर स्लोगन | Berojgari Par Slogan

आत्मविश्वास और हौसला अभी नहीं हारे है,
ये अलग बात है कि हम बेरोजगारी के मारे है.


अपनी पूरी ताकत लगा दो,
अब बेरोजगारी को हरा दो.


तकनीकी कमाल दिखाना होगा,
देश में बेरोजगारी को घटाना होगा।


बेरोजगारी की है सिर्फ एक दवाई,
खूब मन लगाकर करो तुम पढ़ाई।


बेरोजगारी एक ऐसी समस्या है जिससे निम्न और मध्यम वर्ग जरूर पीड़ित है. शहरों में रोजगार के कई तरह के विकल्प उपलब्ध है लेकिन भारत के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास अभी भी आधा-अधूरा है. इन ग्रामीण क्षेत्र भविष्य में रोजगार की असीम संभावनाएं है. गरीबी और अशिक्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के व्यवसाय में घाटा होता है. खेती भी लोग परम्परागत तरीके से करते है जिसके कारण आर्थिक समस्या बनी रहती है. बहुत सारी ऐसी समस्याएं है जिनपर सरकार की नजर ही नहीं जाती है. अगर उन समस्याओं को हल किया जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास ही विकास होगा।

बेरोजगारी पर नारा

बेरोजगारी पर नारा
बेरोजगारी पर नारा | Berojgari Par Nara

सरकारों से मैंने पूछा – क्या है बेरोजगारी?
अभी तक कोई उत्तर नही मिला सरकारी.


बेरोजगारी में दिन काटे जा रहा हूँ,
व्हाट्सऐप पर ज्ञान बाँटे जा रहा हूँ.


बेरोजगारों को सड़को पर उतर जाना चाहिए,
सोई हुई सरकार को नींद से जगाना चाहिए।


रोजगार के नाम पर करते है तमाशा,
इस सरकारों से क्या कर सकते है आशा.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles