लोकतंत्र पर स्लोगन | Democracy Slogans in Hindi

Democracy Loktantra Slogans in Hindi and English – इस पोस्ट में लोकतंत्र पर स्लोगन दिए हुए हैं इन स्लोगन को जरूर पढ़े. लोकतंत्र, शिक्षित और ईमानदार जनता को ही ताकतवर बनाती हैं, शिक्षित और ईमानदार लोग लोकतंत्र को ताकतवर बनाते हैं.

लोकतंत्र सिर्फ नाम मात्र का है, जिसके पास पॉवर और पैसा है उसी का बोलबाला है. भ्रष्टाचार दिन-प्रतिदिन नई ऊँचाइयाँ छू रहा है. इसमें मात्र गरीब ही पिसते है. गरीबों का खून चूसने के लिए हर कोई तैयार है. बोला जाता है कि लोकतंत्र में जनता का शासन होता है लेकिन जब जनता लालच में आकर एक अशिक्षित, अपराधी और भ्रष्ट व्यक्ति को अपना नेता चुनती है. तो बड़ा अफ़सोस होता है.

Slogans on Democracy in Hindi

लोकतंत्र की ताकत को समझाओ,
बेईमान नेताओं को मार भगाओ.


अपने मत का सही उपयोग करो,
नेता सही चुनो और प्रजातंत्र को मजबूत करो.


प्रजातंत्र की ताकत जनता में होती हैं,
यदि जनता जागरूक होती हैं.


लोकतंत्र के ऊपर स्लोगन

बड़े-बड़े नेता भी घबराने लगे हैं,
अब चुनाव में युवा भी आने लगे हैं.


प्रजातंत्र की सबसे बड़ी बुराई,
मत बेचों वोट, मेरे भाई.


वोट डालने जरूर जाये,
प्रजातंत्र के हाथों को मजबूत बनाये.


Slogan on Democracy in Hindi

Slogan on Democracy in Hindi
Slogan on Democracy in Hindi | Democracy Slogan Image

जाति-धर्म की सोच से ऊपर उठ जाएँ,
आओ सब मिलकर लोकतंत्र को जिताएँ.


लोकतंत्र का यह भी एक स्वरूप है,
जिन्हें हम चुनते हैं वहीं हमें धुनते हैं.


लोकतंत्र का बुरा हाल हैं,
नेता ही सिर्फ़ मालामाल हैं.


Loktantra Ke Upar Slogan

लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत होनी चाहिए,
सच्चे और ईमानदार नेताओं को जीत होनी चाहिए.


आज भी गरीबों का बुरा हाल है,
लोकतंत्र को यहीं मलाल हैं.


Slogan on Democracy in English

Loktantra Ki Takat Ko Samjhao,
Beiman Netao Ko Mar Bhagaao.


Apne Mat Ka Sahi Upyog Karo,
Neta Sahi Chuno Aur Prajatantra Ko Majboot Karo.


Prajatantra Ki Takat Janta Me Hoti Hai,
Yadi Janta Jagruk Hoti Hai.


लोकतंत्र पर नारें

Loktantra Ke Upar Slogan
Loktantra Ke Upar Slogan | Loktantra Ke Upar Slogan Image

लोकतंत्र दो धारी तलवार है,
जो जनता पर ही करता वार है.


चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है,
अब लोकतंत्र बन गया इक व्यापार है.


शिक्षित और ईमानदार लोगो को आगे आना पड़ेगा,
और सबको साथ में मिलकर लोकतंत्र को बचाना पड़ेगा.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles