फरवरी शायरी स्टेटस | February Shayari Status Quotes in Hindi

February Shayari Status Quotes Images in Hindi – इस आर्टिकल में फरवरी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

फरवरी के महीने को प्यार, मोहब्बत और इश्क़ का महीना माना जाता है. इस महीने में मौसम बड़ा ही खूबसूरत होता है. हल्की-हल्की ठंड होती है. दिन में धूप निकलता है. इस महीने में वैलेंटाइन वीक – Propose Day, Chocolate Day, Teddy Day, Promise Day, Kiss Day, Hug Day और Valentine’s Day मनाया जाता है. जो एक-दूसरे को प्यार करते है उनके लिए ये महीना बड़ा ही ख़ास होता है. वो इस महीने का पूरा आनन्द लेते है. जो इक तरफ़ा मोहब्बत करते है या अपने मोहब्बत का इजहार नही कर पाते है. यह महीना उनकी बेकरारी को बढ़ा देता है.

पढ़ाई करने वाले छात्र इसी महीने से रात-रात भर जग कर पढ़ाई करने लगते है. क्योंकि उनका एग्जाम करीब आ जाता है. फरवरी का महीने में दिनों की संख्या कम होती है. यह महीना थोड़ा जल्दी ही बीत जाता है. स्कूलों में पढ़ाई लगभग बंद हो जाती है. छात्र अपने-अपने परीक्षाओं की तयारी में लग जाते है.

इस महीने में कई और महत्वपूर्ण दिनों को मनाया जाता है. जैसे World Cancer Day, World Day of Social Justice, World NGO Day, National Science Day, Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti, Hazrat Ali Jayanti, Guru Ravidas Jayanti आदि.

February Shayari in Hindi

February Shayari in Hindi
February Shayari in Hindi | February Shayari Images

फरवरी का कुछ यूँ आगाज करते है,
खुद को तुम्हारी इश्क़ से आजाद करते है.


मौसम है प्यार का,
महीना है इकरार का,
वक़्त है दीदार का,
इन्तजार है तो सिर्फ आपका.


साल शुरू होता है जनवरी से,
दिलों के रिश्तें बनते है फरवरी से.


इश्क़ में कोई होगा कैद, तो इश्क़ से कोई होगा बरी
आ गयी है यारों दिल जोड़ने और तोड़ने वाली फरवरी.


February Status in Hindi

February Status in Hindi
February Status in Hindi | February Status Images

सुबह-सुबह का बड़ा सुहाना धूप है,
फरवरी का यह भी इक खूबसूरत रूप है.


जिनके दिल फरवरी में टूटे है,
ये सर्द हवाएं उस दिल में चुभती है.


ना जाने कितने दिलों को तोड़ देती है ये फरवरी,
यूँ ही नही बनाने वाले ने इसके दिन घटायें होंगे.


फरवरी के महीने में ही
दीवाने दिवालिया होते है.


February Quotes in Hindi

February Quotes in Hindi
February Quotes in Hindi | February Quotes Images

जो सिर्फ 7 से 14 फरवरी तक करते है प्यार,
उनके इरादें अच्छे नही होते, वे होते है मक्कार.


फरवरी का महीना आया है,
प्यार का पैगाम लाया है,
दिल के दरवाजे को कोई खटखटाया है,
बड़े दिनों बाद बिछड़ा यार याद आया है.


दिल पर अजब सी खुमारी छा रही है,
फिर मोहब्बत वाली फरवरी आ रही है.


2 Line February Shayari

किसी के टूटे दिल को दुखाती है फरवरी,
किसी के टूटे दिल पर मरहम लगाती है फरवरी.


इश्क़ पर जोर किसी का नही चलता है,
फरवरी महीने में ये दिल बड़ा मचलता है.


फ़रवरी का महीना आने वाला है,
आशिकों का जेब खर्च बढ़ाने वाला है.


फरवरी शायरी

फरवरी शायरी
फरवरी शायरी | February Shayari

अगर नसीब में ही ना हो पापा की परी,
तो बताओ किस काम की है फरवरी.


झूठा ही सही पर बड़ा करार आता है,
इस दिल को फरवरी में ही प्यार आता है.


इकतरफा इश्क़ है थोड़ी डरी-डरी,
देखो दिल तोड़ने वाली आ गई फरवरी.


February Shayari

February Shayari
February Shayari

फरवरी में बड़ी ही कातिलाना रातें होंगी,
अब फिर आँखों ही आँखों में बातें होंगी.


अब तो चले आओ छोड़कर सारा काम,
फरवरी का महीना ही होता है प्यार के नाम.


फरवरी में आशिकों का चेहरा निखर जाता है,
दिल की फिजाओं में प्यार का खुशबू बिखर जाता है.


February Shayari in English

Agar Naseeb Me Hee Na Ho Papa Ki Pari,
To Batao Kis Kaam Ki Hai February.


Mausam Hai Pyar Ka,
Maheena Hai Ikraar Ka,
Waqt Hai Deedar Ka,
Intzar Hai To Sirf Aapka.


February Ka Kuchh Yoon Aagaj Karte Hai,
Khud Ko Tumhari Ishq Se Aazad Karte Hai.


February Status

फरवरी में यह देखकर दिल जलता है,
जब कोई अपनी गर्लफ्रेंड के संग चलता है.


फरवरी का महीना इश्क़ का पैगाम लाया है,
फिर तूने क्यों अपने दिल पर ताला लटकाया है.


आशिकों की ‘हाय’ लगी होगी,
तभी फरवरी में 28 दिन होते है.


फरवरी शायरी हिंदी

तबियत खराब कर देती है हवा सरसरी,
बच कर रहना बड़ी बदमाश होती है फरवरी.


यह महीना फरवरी इश्क़ का है,
जरा संभल कर रहना रिश्क का है.


February Par Shayari in Hindi

सूरत देखकर प्यार किया है हमने,
हकीकत में गुनाह किया है हमने,
स्वार्थों को पूरा करने का काम किया है हमने,
बेवजह फरवरी को बदनाम किया है हमने.


दिन कम होते है,
लेकिन फरवरी ख़ास होता है,
दो दिलों के मिलने का
प्यारा सा एहसास होता है.


February Sad Shayari

फरवरी एक महीना तो ही है गुजर जाएगा,
मगर वो उम्र भर मुझे बहुत याद आएगा.


जब प्यार करने वाले रूठ जाते है,
तब फरवरी में भी दिल टूट जाते है.


उसकी जुदाई के हरे है जख्म अभी,
फरवरी तू निकल और आना कभी.


February Love Shayari

दिल की छुपी जज्बातें लबों पर आना जरूरी हो जाएँ,
कुछ यूँ… मोहब्बत वालों की मुकम्मल फरवरी हो जाएँ.


लड़कियाँ कहती है सब्र का इक इम्तिहान होता है,
लड़के कहते है फरवरी के महीने में ही प्यार होता है.


फरवरी के महीने में
तुमने मेरे दिल की बात को सुना है,
इसलिए मैंने तुमको करोड़ों में चुना है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles