World Radio Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व रेडियों दिवस पर बेहतरीन शायरी दी गई है. इन्हें जरूर पढ़े.
रेडियो के महत्व को देखते हुए वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 13 फरवरी को विश्व रडियो दिवस घोषित किया गया. रडियो के रूप और प्रारूप में बदलाव आया है लेकिन उसका प्रयोग हम आज भी करते है. वैश्विक स्तर पर, रेडियो सबसे व्यापक रूप से उपभोग किया जाने वाला माध्यम बना हुआ है.
रडियो जमाने का आनंद हमारे बुजुर्गों और बाप दादाओं ने लिया है. 1990 के बाद टेक्नोलॉजी बड़ी तेजी से बदली है. मैंने रडियो और टीवी दोनों का आनन्द साथ-साथ लिया है. तब टेलीविज़न कम चलता था और रेडियो ज्यादा. रेडियो का इस्तेमाल सबसे ज्यादा समाचार, गाने, लोकगीत और कृषि प्रोग्राम सुनते थे. दिन भर कार्य करके घर के बुजुर्ग जब थक जाते थे. तब वो रात में खाना खाने के बाद रेडियो पर गाने सुनते-सुनते सो जाते थे. उन दिनों सुकून की नींद आती थी.
World Radio Day Shayari in Hindi

हमारी जिन्दगी से खुशियों को बीन लिया है,
टेक्नोलॉजी ने रेडियो का जमाना छीन लिया है.
हैप्पी वर्ल्ड रडियो डे
रेडियो के जमाने को कोई कैसे भुला पायेगा,
जिसने इन कानों को भी देखना सिखाया है.
अपने मन पसंद गीतों के लिए
घंटों इन्तजार करना,
अब कहाँ नसीब में
मन पसंद गीत को सुनकर
सुकून की आह भरना.
World Radio Day Status in Hindi

उस मासूम कोशिश को हजारों सलाम,
जो बिगड़े हुए रेडियो को और बिगाड़ देता था.
Happy World Radio Day
कभी रेडियो पर खबरे सुनते थे,
आज रेडियो की किसी को खबर नही.
आज भी उस दौर को याद करते है,
जब रडियो देखकर खुश हुआ करते थे.
रेडियो के जमाने में बड़ा सुकून था,
आज टेक्नोलॉजी हमें थका देती है.
World Radio Day Quotes in Hindi

रात की शांति
खिड़की से झाकती,
चाँद की चांदनी
और विविध भारती
अब जिन्दगी में वो मजे कहाँ…
कुछ लोगो की जिन्दगी पेन ड्राइव की
तरह होती है मन पसंद गाने को सुनकर
भी सुख नही होते है. कुछ लोगो की
जिन्दगी रेडियो की तरह होती है
मन पसंद गाने का इन्तजार करते है
और सुनकर अति प्रसन्न होते है.
रेडियो का जमाना अच्छा था,
सुनकर आनन्द भी लेते थे,
अपना कार्य भी करते थे,
लेकिन आज के समय में
मोबाइल हमारा बहुत समय
बर्बाद कर रहा है.
World Radio Day Shayari in English
Hamari Jindagi Se Khushiyon Ko Been Liya,
Technology Ne Radio Ka Jamana Chheen Liya.
Happy World Radio Day 2021
Radio Ke Jamane Ko Koi Kaise Bhula Payega,
Jisne In Kano Ko Bhi Dekhna Sikhaya Ho.
Happy World Radio Day
Apne Manpasand Geeton Ke Liye
Ghanton Intazar Karna,
Ab Kahan Naseeb Me
Manpasand Geet Ko Sunkar
Sukoon Ki Aah Bharna.
Happy World Radio Day 2021
World Radio Day Wishes in Hindi

मेरे घर का पड़ा रेडियो आज कोई प्यारा गीत सुनाएँ,
आप सभी को विश्व रडियो दिवस की शुभकामनाएँ.
Happy World Radio Day
इस टेक्नोलॉजी के युग में अगर कोई रडियो सुनता है,
तो इसका मतलब वह अपनी जिन्दगी से बहुत संतुष्ट है.
ऐसे लोगो को विश्व रडियो दिवस की शुभकामनाएं
World Radio Day Message in Hindi
यह करीब दो वर्ष पहले की बात है कि मैं एक मॉल में टहल रहा था. वहाँ एक रडियो बिक रहा था जो कि मुझे इतना प्यारा लगा. कि दिल ने कहा इसे खरीद लो. लेकिन उस समय उसकी कीमत 5000 रूपये थी. जो कि मुझे बहुत ज्यादा लगा. लेकिन मुझसे रहा नही गया फिर कुछ दिन बाद मैं उसे लेने मॉल में पहुँचा. लेकिन तब तक वो बिक चूका था. तब से आज तक उतना प्यारा रेडियो मैंने देखा नही. I miss that Radio…
पहले जनता रेडियो पर अपने मन की बात सुनती थी,
अब जनता रेडियो पर प्रधानमन्त्री के मन की बात सुनती है.
हैप्पी वर्ल्ड रेडियो डे
शादी से पहले जिन लड़कियों की आवाज रडियो की
तरह प्यारी लगती है, शादी के बाद उनकी आवाज
लाउडस्पीकर की तरह शोर मचाती है. ऐसी
कलाकार लड़कियों को विश्व रडियो दिवस
की शुभकामानाएं.
रेडियो के दौर में लोग अपना काम करते हुए
समाचार, गाने, फिल्म, कहानी सुनने का आनन्द लेते थे,
इस दौर में नई टेक्नोलॉजी मजा देती है,
लेकिन समय बहुत बर्बाद होता है.
विश्व रडियो दिवस शायरी
वो दिन भले पुराने थे,
पर मन को लगते सुहाने थे,
ध्यान से रेडियो पर समाचार सुनते थे,
फिर पूरे गाँव को सुनाते थे.
हैप्पी रेडियो डे
इसे भी पढ़े –