Propose Day Shayari Status Quotes Wishes Message | प्रपोज डे शायरी

Propose Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – अपने प्यार का इजहार कोई कभी भी कर सकता है लेकिन आज 8 फरवरी प्रपोज डे के दिन प्यार का इजहार करना थोड़ा स्पेशल होता है. वैलेंटाइन डे मनाने वाले युवा फरवरी महीने को प्यार का महीना माना जाता है. सच्ची मोहब्बत दिल में नही छुपानी चाहिए.

प्रपोज डे, वैलेंटाइन सप्ताह का एक महत्वपूर्ण दिन हैं. लोग इस दिन अपने प्रेम का इजहार (प्रस्ताव) करते हैं और उन्हें उपहार या चॉकलेट देते हैं. आज के डिजिटल युग में लोग अपने व्हाट्सऐप और फेसबुक पर बेहतरीन स्टेटस लगाते हैं ताकि वो दूसरों को इम्प्रेस कर सके. अपने चाहने वालों को बढ़ियां शायरी या मैसेज भेजते हैं और अपने प्रेम या दिल की भावनाओं का इजहार करते हैं.

Propose Day Shayari in Hindi

Propose Day Shayari in Hindi
Propose Day Shayari in Hindi | Happy Propose Day 2024

सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिन्दगी भर आपके साथ रहना है.
हैप्पी प्रपोज डे


बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,
तू जहाँ जाएगा, मैं वहाँ-वहाँ आऊँगी,
साया तो छोड़ जाता हैं साथ अँधेरे में,
लेकिन मैं अँधेरे में तेरा उजाला बन जाऊँगी.
Happy Propose Day 2024


ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक ज़िन्दगी हैं… मैं तुम्हारे साथ रहूँगा,
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ.
आई लव यू.
हैप्पी प्रपोज डे (Happy Propose Day)


Happy Propose Day Shayari 2024

Propose Day Shayari
Propose Day Shayari | प्रपोज डे शायरी

मेरे जीने की नयी आस हो तुम,
मेरी जिन्दगी की प्यास हो तुम,
ढूँढता है दिल जिसे बेसब्र होकर
जिन्दगी की वो तलाश हो तुम.
Happy Propose Day


कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जबानी कह देंगे.
Happy Propose Day 2024


तारे आसमान में ही चमकते हैं,
बादल इतने दूर है, फिर भी बरसते हैं,
हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो,
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं.
हैप्पी प्रपोज डे 


Propose Day Status in Hindi

Propose Day Status in Hindi
Propose Day Status in Hindi | प्रपोज डे स्टेटस

मेरे दिल बसी तेरी ही सूरत है,
जिंदगी को अब बस तेरी जरूरत है.
हैप्पी प्रपोज डे


Dear तुम सिर्फ स्टेटस देखों,
प्यार तो अपने आप हो जाएगा.


मैंने दबी आवाज में पूछा मोहब्बत करने लगी हो,
तो वो नजरें झुका कर बोली बहुत ज्यादा.


जब कोई जुड़ जाता हैं दिल के साथ
तो कबूल कर लेता हैं हर कमी के साथ.


प्रपोज डे शायरी

प्रपोज डे शायरी
प्रपोज डे शायरी | Propose Day Shayari

आज मैं ये इजहार करता हूँ,
मैं सिर्फ़ तुमसे प्यार करता हूँ.


उन्हें चाहना हमारी कमजोरी हैं,
उन से कह नही पाना हमारी मजबूरी हैं,
वो क्यूँ नही समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं…
Happy Propose Day


आप का चेहरा इस कदर भायें,
कि दिल मेरा बेकरार कर जायें,
दिल करता है आपके हाथों को पकड़कर
अपने मोहब्बत का इजहार कर जायें.
Happy Propose Day 2024


Propose Day Quotes in Hindi

Propose Day Quotes in Hindi
Propose Day Quotes in Hindi | Happy Propose Day 2024

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो छुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो ख़ामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफ़ा ये जुबान इजहार कर बैठा.
हैप्पी प्रपोज डे


जब वो हाथों की लकीरों में
मेरा नाम ढूंढ कर थक गये,
तो बड़े प्यार से बोले,
लकीरें झूठ बोलती हैं तुम तो सिर्फ मेरे हो.
Happy Propose Day 2024


कभी भी मेरी आँखों से आँखे मत मिलना,
क्योकि नजरें मिली तो न चाहते हुए भी
तुम्हें प्यार हो जाएगा.


अगर प्यार करने की हिम्मत रखते हो,
तो इजहार करने की भी हिम्मत रखों,
क्योंकि इश्क़ में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा है.


Propose Day Wishes in Hindi

Propose Day Wishes in Hindi
Propose Day Wishes in Hindi | Happy Propose Day 2024

रब से आप की ख़ुशी माँगते है,
दुआओं में आपकी हंसी माँगते है,
तुम्हें देखकर इस दिल को मिलती राहते है,
उम्र भर के लिए आपकी मोहब्बत चाहते है.
Happy Propose Day 2024


दीवाना हूँ तेरा, मुझे इन्कार नही
कैसे कह दूँ कि मुझे तुमसे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी
मैं अकेला ही तो इसका गुनहगार नही.
हैप्पी प्रपोज डे 2024


दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और सम्भलता है,
किसी ने इस कदर कर लिए दिल पर कब्जा
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है.
Happy Propose Day


Propose Day Message in Hindi

Propose Day Message in Hindi
Propose Day Message in Hindi | Happy Propose Day Images

जिन्दगी जीने के लिए तेरा प्यार चाहिए,
हर सुख-दुःख में तेरा साथ चाहिए,
तेरा मेरा रिश्ता जीवन भर ना टूटे,
मेरे हाथों में तेरा हाथ चाहिए.
हैप्पी प्रपोज डे


इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तो दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता,
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ ख़ास नही होता.
Happy Propose Day 2024


दिल करता है जिन्दगी तुझे दे दूँ,
जिन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूँ,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का
तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दूँ.


Propose Day Sad Shayari in Hindi

गम में हंसने वालों को रूलाया नही जाता,
लहरों से पानी को हटाया नही जाता,
होने वाले हो जाते है खुद ही अपने
किसी को कहकर अपना बनाया नही जाता.
Happy Propose Day


Propose Day Shayari Video

इसे भी पढ़े-

Latest Articles