Happy World Literacy Day 2021 Slogans in Hindi – शिक्षा जहाँ होती है वहाँ विकास, सुख, समृद्धि और उन्नति होती हैं. शिक्षा आपके अधिकारों से आपको अवगत कराती है. आपको आपका शोषण होने से बचाती है. शिक्षा पल-पल आपका साथ निभाती हैं. अशिक्षा दुःख, उदासी, निराशा, हताशा, असफ़लता, बीमारी आदि का कारण होती हैं. गरीब होना बुरा नहीं पर अशिक्षित होना बहुत बुरा हैं.
भारत सरकार ( Indian Government ) विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती है ताकि किसी का बच्चा अशिक्षित न रह जाए. शिक्षा सबका अधिकार हैं. सभी पढ़े और सभी बढे. सरकार एक इस मिशन में आप अपना योगदान जरूर दें. क्योंकि सरकार हर घर जाकर ये नहीं पूछेगी कि आपका बच्चा पढने जाता है या नहीं. आप अपनी जिम्मेदारी को समझे और अपने घर के बच्चों को स्कूल जरूर भेजे.
यदि कोई गरीब है या कम पढ़ा लिखा है. जो अपने बच्चे को स्कूल ( School ) नहीं भेजता है तो उसे शिक्षा के महत्व के बारें में जरूर समझाये. और प्रयास करें कि उसका बच्चा भी स्कूल जाएँ. हमारे छोटे-छोटे सहयोग और योगदान की बदौलत ही यह देश तरक्की ( Improvement ) करता है. इस देश की तरक्की में आप अपना योगदान जरूर सुनिश्चित करें.
शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर वर्ष 8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस ( World Literacy Day ) के रूप में मनाया जाता हैं. इसकी शुरूआत सन् 1966 ई. में की गई. इसे पूरा विश्व मिलकर मनाता है.
इस पोस्ट में बेहतरीन विश्व साक्षरता दिवस पर नारे, वर्ल्ड लिटरेसी डे स्लोगन्स हिंदी, World Literacy Day Slogans, World Literacy Day Poem in Hindi, World Literacy Day Slogans in Hindi, Saksharta Abhiyan Slogan in Hindi, Poster on Saksharta Abhiyan in Hindi, Hindi Slogans on Education Career, Slogan on Shiksha in Hindi, Shiksha Ka Mahatva Slogan, Nari Shiksha Par Slogan in Hindi आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
World Literacy Day Slogans in Hindi
उसी के जीवन का है मोल,
जो शिक्षा ग्रहण करे अनमोल.
शिक्षा का धन है सबसे न्यारा,
कभी न होता इसका बँटवारा.
पूरे देश की है अब यही आवाज,
पढ़ा-लिखा हो हमारा समाज.
जीवन के अन्धकार को मिटा दो,
ज्ञान का दीपक तुम जला दो.
Slogans on World Literacy Day
अपनी बेटी का मान बढ़ाना,
हर हाल में अब उसे पढ़ाना.
पढ़ाई-लिखाई से प्यार करना सिखाए
ताकि आपका बच्चा पढ़े बिना न रह जाये.
हर घर में चिराग जलेगा,
हर बच्चा स्कूल चलेगा.
World Literacy Day Slogans 2021
जहाँ ज्ञान का दीप है जलता,
वहाँ अँधेरा कभी न रहता.
शिक्षा हो जीवन का आधार,
शिक्षा के बिना सबकुछ है बेकार.
पढ़ी लिखी जब होगी माता,
घर की बनेगी भाग्य विधाता.
बहुत किया अबतक चूल्हा चौका,
लड़कियों को भी दो पढ़ने का मौका.
घर घर में फैलाता उजियारा है,
शिक्षा का अधिकार हमारा है.
विश्व साक्षरता दिवस पर नारें
शिक्षा वह मजबूत है सीढ़ी,
जिससे आगे ही बढती जाए पीढ़ी.
जो जीवन में अशिक्षित रह जाता है,
वह एक दिन जरूर पछताता है.
बच्चों से इतना मत लो काम,
कि पढ़ने लिखने में लगे न उनका ध्यान.
गांधी जी का कहना,
तुम शिक्षित बनना.
देश को विकसित बनाना है,
तो जरूरी लड़कियों को पढ़ाना है.
Literacy Slogans in Hindi
उसका जीवन हो जाता है साकार,
जिसको है किताबों से प्यार.
जागरूक हो सब नर और नारी,
शिक्षित होने की सब करे तैयारी.
खुद को शिक्षित बनाओगे,
तभी शिक्षा की शक्ति को पहचान पाओगे.
ज्ञान ही हमें बचाता है,
और कर्तव्यों का बोध कराता है.
प्रगति से नहीं होगी दूरी,
जब सबकी साक्षरता होगी पूरी.
विश्व साक्षरता दिवस स्लोगन
जीवन में यदि बनना है महान,
तो परिश्रम से अर्जित करो ज्ञान.
हर उम्र में कुछ न कुछ जरूर सीखना चाहिए,
आपका नाम इतिहास के पन्नो पर दीखना चाहिए.
शिक्षा तुम्हे जगाती है,
तुमको शोषण से बचाती है.
रोटी, कपड़ा और मकान
शिक्षा बनाता है सबको महान.
बड़े-बुजुर्गों सबका यहीं कहना,
शिक्षा से तुम कभी दूर मत रहना.
World Literacy Day Slogan in Hindi
भारत में पिछले कुछ दशक में साक्षरता प्रतिशत बढ़ी है. वर्तमान समय में शिक्षा और साक्षरता की गुणवत्ता बढ़ाने के जरूरत है. शिक्षा का महत्व और दैनिक जीवन में प्रयोग को स्कूल, विद्यालय, कॉलेज में बताया जाना चाहिए. ताकि छात्र और छात्राएं उनका उपयोग भविष्य में कर सके. किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रैक्टिकल ज्ञान का भी होना अति आवश्यक है.
जब हर बच्चा स्कूल जाएगा,
तभी हर घर तरक्की कर पायेगा.
जब घर घर में होगा शिक्षा का वास,
तभी होगा देश का पूरा विकास.
दादी-नानी, माँ-बेटी और बहना,
शिक्षा ही है अमूल्य गहना.
हर तरफ ज्ञान का प्रकाश फैलाएं,
आओ मिलकर सभी को शिक्षित बनाएं.
पढेंगे और दूसरों को भी पढ़ाएंगे,
इस तरह देश के विकास में योगदान कर पायेंगे.
World Literacy Day Slogans in Hindi
इस आर्टिकल में साक्षरता अभियान स्लोगन, शिक्षा पर स्लोगन, साक्षरता अभी पर नारें, शिक्षा के महत्व पर नारे, नारी शिक्षा पर नारें, नारी शिक्षा पर स्लोगन्स, अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर नारें, विश्व साक्षरता दिवस पर नारें आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
घर में सभी को पढाओ और
परिवार में खुशहाली लाओ.
हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई,
मिलकर के सब करें पढ़ाई.
शिक्षित होंगे सभी जन,
विकसित होगा मेरा वतन.
अशिक्षा को तुम दूर भगाओ,
शिक्षा को तुम पास बुलाओ.
International Literacy Day Slogan
विकास की राह दिखाता है शिक्षा,
सबके मन बड़ा भाता है शिक्षा.
जब तुम शिक्षित हो जाओगे,
तुम क्या कर सकते हो दुनिया को दिखाओगे.
शिक्षा पर सबका समान अधिकार,
बेटा हो या बेटी सबको दो प्यार.
अशिक्षा की टीस मिटाओ,
अपने बच्चों को शिक्षित बनाओ.
Saksharta Abhiyan Slogan in Hindi
राम-श्याम तुम मानों मेरा कहना,
स्कूल में खूब मन लगाकर पढना.
अब कहती है दुनिया सारी,
शिक्षित होने की करो तैयारी.
शिक्षित हो परिवार हमारा,
यही हो हम सबका नारा.
रूखा-सूखा खायेंगे,
पर स्कूल जरूर जायेंगे.
Slogan on Shiksha in Hindi
शिक्षा का उद्देश्य यह होना चाहिए कि शिक्षित व्यक्ति अपने जिम्मेदारियों को समझे और देश की तरक्की में योगदान कर सके. यह तभी सम्भव है जब सरकार जागरूक होकर गरीबों को शिक्षित करेगी. कम पढ़े-लिखे लोगो को कोई तकनीकी ज्ञान देकर उन्हें रोजगार करने योग्य बनाएगी. नैतिकता के विकास पर जो दिया जाएगा.
पढ़ेगी मेरी बेटी,
तभी तो आगे बढ़ेगी मेरी बेटी.
शिक्षा का दीप जलाते चलों,
सबको साक्षर बनाते चलों.
जीवन में भले ही हर चीज का अभाव हो,
पर शिक्षा का जीवन पर गहरा प्रभाव हो.
Shiksha Ka Mahatva Slogan
बच्चों को शिक्षित बनाये,
खूब सारा पैसा कमायें.
ग्राम पंचायत करें सुनिश्चित,
गाँव का जन जन हो शिक्षित.
शिक्षा ही है श्रृंगार हमारा,
वरना व्यर्थ है जीवन सारा.
International Literacy Day Slogans in Hindi
जिंदगी का हर दुःख-दर्द जाओ भूल,
मन लगाकर पढ़ो, सुख का खिलेगा फूल.
अगर आप स्थायी सफलता चाहते है,
तो फिर अपने बच्चों को क्यों नही पढ़ाते है?
तकदीर में लिखी गरीबी को मिटाना है,
तो हर मुसीबत सहकर बच्चों को पढ़ाना है.
Happy International Literacy Day Slogans in Hindi
पूरे देश का नाम बढ़ायेगा,
जब बच्चा अच्छी शिक्षा पायेगा.
अब मुसीबतों से डरते नही है,
अब रात के अंधेरों में पढ़ते है.
जिंदगी बेरहम, बेशरम, शरारती और सख्त है,
अब युवा भारत के पढ़ने और बढ़ने का वक़्त है.
Happy World Literacy Day Slogans in Hindi
अब तक नही पढ़ा तो अब पढो,
धीरे ही धीरे सही मगर आगे बढ़ो.
पढने की कोई उम्र नही होती है,
हर उम्र में सीखो और पढ़ते रहो.
जिंदगी की यही बात समझ नही आई,
अक्सर किताब खोलते ही नींद क्यों आई?
वर्ल्ड लिटरेसी डे स्लोगन
ज्ञान और शिक्षा को बढाये,
इस खजाने को मुफ्त में लुटाये.
जब शिक्षित देश, समाज होगा,
तभी तो भारत में राम राज्य होगा.
स्कूलों की बढ़ती फीस पर लगाम लगायें,
ताकि गरीब का बच्चा भी अच्छी शिक्षा पायें.
इंटरनेशनल लिटरेसी डे स्लोगन
अपने बच्चे को अपनी औकात से बढ़कर पढ़ाना,
तुम्हारी हर अधूरी ख्वाहिश को वो पूरा करेगा.
नफरतें बहुत पाल ली हमने,
चलो अब बच्चों को पढ़ाया जाएँ.
अशिक्षित गंवार नही कहलायेंगे,
अब बेटियों को भी खूब पढ़ायेंगे.
इसे भी पढ़े –
- World Literacy Day Quotes in Hindi English Tmail | विश्व साक्षरता दिवस पर अनमोल विचार
- World Literacy Day Shayari Status in Hindi | विश्व साक्षरता दिवस शायरी स्टेटस
- शिक्षा पर शायरी | Education Shayari
- College Shayari | कॉलेज शायरी
- World Literacy Day Poem in Hindi | विश्व साक्षरता दिवस पर कविता
- स्टूडेंट शायरी | Student Shayari
- शिक्षा पर नारे | Hindi Slogans on Education