College Shayari | कॉलेज शायरी

College Shayari in Hindi ( School Shayari in Hindi ) – कॉलेज और स्कूल के खूबसूरत दिन हमें पूरी जिन्दगी याद आते हैं, जब हम उन पलों को याद करते हैं दिल खुशियों से भर जाता हैं. इस पोस्ट में बेहतरीन कॉलेज शायरी, स्कूल शायरी, College Shayari, School Shayari आदि दिए हुए हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े और शेयर करें.

बेस्ट कॉलेज शायरी | Best College Shayari

अक्सर याद आता है कॉलेज का जमाना,
दिल में इश्क और मन पढ़ाई में लगाना.
College Shayari


कॉलेज में स्कूल की याद आई,
जवानी में बचपन की याद आई,
काँटों को चुना तो फूल की याद आई,
ज़िन्दगी को क़रीब से देखा तो दोस्तों की याद आई.


कॉलेज की शरारतें अक्सर याद आती हैं,
और दिल को खुशियों से भर जाती हैं.


अब छोड़ दिया है इश्क़ का स्कूल हमने भी,
हमसे अब मोहब्बत की फ़ीस अदा नहीं होती.
School Shayari in Hindi


याद आते है वो स्कूल के दिन,
ना जाते थे स्कूल दोस्तों के बिन.
School Shayari


याद आते है वो स्याही से रंगें हाथ,
क्या दिन थे वो जब करते थे लंच दोस्तों के साथ.


आज भी जब कॉलेज के दोस्त मिल जाते हैं,
तो दिल में जवानी के फूल खिल जाते हैं.
College Ki Yaad Shayari


वो कॉलेज के दिन –
कुछ बातें भूली हुई,
कुछ पल बीते हुए,
हर गलती का एक नया बहाना,
और फिर सबकी नज़र में आना.


आज भी याद आता है कॉलेज का पहला प्यार,
उसकी अदा, मुस्कान का मैं छुप कर करता दीदार,
वो इन सब बातों से थी बिलकुल अन्जान,
इजहार नहीं किया, कि शायद वो कर दे इनकार.
Shayari on College Memories


इसे भी पढ़े –

Latest Articles