सरकार शायरी स्टेटस | Sarkar Shayari Status in Hindi

Sarkar Shayari Status Quotes in Hindi – सरकार कुछ निश्चित व्यक्तियों का समूह होती है जो जनता के द्वारा चुनी जाती है. राष्ट्र तथा राज्यों में निश्चित काल के लिए तथा निश्चित पद्धति द्वारा शासन करता है. इसे ऐसा भी कहा जा सकता है कि जनता नेता चुनती है और नेता सरकार बनाते है.

जनता की उम्मीदें (सरकार) नेताओं से होती है. परन्तु जनता की भलाई का काम करने के बजाय ये भ्रष्टाचार, बेवजह की बहस, पैसा कमाने में अपना सारा वक्त लगा देते हैं. और चुनाव आते ही पैसों से वोट खरीद लेते हैं.

इस आर्टिकल में सरकार शायरी, सरकार स्टेटस, Sarkar Shayari, Sarkar Status, Sarkar Shayari in Hindi, Sarkar Status in Hindi, Sarkar Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े.

Sarkar Shayari

करके बड़े-बड़े वादे तोड़ देती है हर बार,
यकीन ना आये तो चुन लो कोई और सरकार.


Sarkar Shayari in Hindi | Sarkar Status in Hindi | Sarkar Shayari | सरकार शायरी | सरकार स्टेटस

सच्चाई का झंडा लेकर वोट देने जायेंगे,
जो देश हित का काम करे वही सरकार बनायेंगे.


जनता को जो दे उनका अधिकार,
सबसे अच्छी है वही सरकार.


Sarkar Status

राम राज की कल्पना बेकार है,
जब देश में स्वार्थ की सरकार है.


शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार की बातों से कतराते है,
विकास के नाम पर देश में दंगे करवाते है.


नेता दुश्मन बन एक दुसरे के सामने आते है,
बाद में मिली जुली सरकार बनाते हैं.


Sarkar Status in Hindi

मुस्कुराते रहिये ताकि सरकार कन्फ्यूज्ड रहे कि
अब कौन सा टैक्स लगाना बाकी रह गया है?


वोट मागने के लिए गरीबी की दुहाई देती है,
क्या गरीबों की आवाज सरकारों को सुनाई देती है?


इतना तो मजनू भी नही पिटा था लैला के प्यार में,
जितना “फलाने” पिट गये “फला” सरकार में.


Sarkar Shayari in Hindi

Sarkar Status | सरकार स्टेटस | Sarkar Shayari | Sarkar Status in Hindi | Sarkar Shayari in Hindi

विपक्ष बुरा कहती है सरकार को,
वो ख़ुद टिकट देती है किसी दागदार को.


मैं आस लगाये जनता हूँ,
तुम नेता सी हो प्रिये,
तुम्हें वोट से मतलब है
तुम्हें प्रेम कहाँ है प्रिये.


विश्व में पहचान बनानी है,
खोई प्रतिष्ठा फिर से पानी है,
मत फसना नेताओं के झूठे वादों में
अबकी बार ईमानदारों की सरकार बनानी है.


आलू की तरकारी,
हट्टा-कठ्ठा भिखारी,
काम कोई सरकारी,
सबसे बड़ी बीमारी.


सरकार शायरी

भले ही दुश्मन हो हमारे हजार,
सब पर भारी पड़ेगी अपनी सरकार.


भारत में भ्रष्ट नेताओं के कई प्रकार है,
गरीबी से मुक्ति दिलाती हर नई सरकार है.


सरकार स्टेटस

शिक्षित जनता चुनती हर बार है,
देश के विकास वाली सरकार है.


गरीबो के भाग्य में अशिक्षा का अन्धकार है,
किस तरक्की की बात करती सरकार है.


गरीब ही परेशान और बीमार है,
राज्य में कितने अस्पताल बनवा रही सरकार है.


Sarkar Quotes in Hindi

बढ़ रही आबादी और बढ़ रहे बेरोजगार है,
नौकरी की बात पर क्यों मौन सरकार है.


बढ़ रही है कितनी महँगाई,
क्या इतनी महंगी सरकार जनता ने बनाई.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles