Tarakki Shayari ( तरक्की शायरी या तरक्की पर शायरी ) – हर व्यक्ति अपने जीवन में तरक्की और कामयाबी को पाना चाहता हैं, इसे प्राप्त करने के लिए उसे अथक और निरंतर परिश्रम करना पड़ता हैं तब जाकर किसी व्यक्ति को तरक्की या कामयाबी मिलती हैं. इस पोस्ट में तरक्की पर शायरी, कामयाबी पर शायरी दी गयी हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.
तरक्की पर बेस्ट शायरी | Tarakki Par Best Shayari
वही जीवन में तरक्की करते हैं,जो दुखों को भी मुस्कुरा कर सहते हैं.
तरक्की को पाना है तो आत्मविश्वास रखना,
दृढ निश्चय और धैर्य को अपने साथ रखना,
तरक्की निश्चित ही मिलेगी इक दिन तुम्हें
हर हाल में आगे बढ़ने के लिए खुद को तैयार रखना.
मत डरो वार से,
मत डरो हार से,
तरक्की एक दिन मिलेगी ही
हर काम करो आत्मविश्वास से.
तरक्की की राहों में मुश्किलें तो आती हैं,
परेशानियाँ और तकलीफें हमें डराती हैं,
बुजदिल ही डरते हैं इनसे क्योंकि
हिम्मत वालों को तो मंजिल नजर आती हैं.
आज हर जुबां पर है उसकी तरक्की की कहानी,
पर संघर्ष में कोई नहीं देखा उसके आँखों का पानी.
तरक्की का सपना आँखों में लेकर
ना जाने कैसे सोते है लोग,
छोटी सी हार से ना जाने कैसे रोते हैं लोग.
तरक्की एक दिन में नही मिलती दोस्त,
मगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती हैं.
इसे भी पढ़ें –
- शहर शायरी | Shahar Shayari
- किसी की तरक्की देखकर ईर्ष्या क्यों होती है?
- Hichki Shayari | हिचकी शायरी | Hiccups Shayari
- Hero Status in Hindi | हीरो स्टेटस
- Pati Patni Shayari | पति पत्नी शायरी
- ज्यादा हिचकी क्यों आती है? | Hiccups in Hindi