Happy World Literacy Day Shayari Status Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व साक्षरता दिवस पर शायरी स्टेटस दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
हर साल 8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है ताकि लोग जागरूक बने और पढ़ाई-लिखाई को महत्व दे. परिवार की तरक्की भी शिक्षा पर ही निर्भर करती है. शिक्षित परिवार देश और समाज के उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है. भारत में साक्षरता दर तेजी से बढ़ी है लेकिन अब समस्या रोजगार की है. शिक्षा नीति में बदलाव की जरूरत है ताकि ज्यादातर युवाओं को रोजगार मिले.
जब शिक्षा रोजगारपरक होगी तब समाज का अति पिछड़ा व्यक्ति भी शिक्षा को महत्व देगा. भारत की सबसे बड़ी समस्या यह है कि शिक्षित व्यक्ति बेरोजगार है या अर्द्ध-बेरोजगारी ( सही वेतन न मिलने को कहते है. ) का शिकार है. आप खुद सोचिये ऐसी स्थिति में एक गरीब परिवार शिक्षा और साक्षरता को किस नजर से देखेगा. सरकारी स्कूलों के हालात इतने खराब है कि लोग अपने बच्चों को भेजना ही नही चाहते है.
Happy World Literacy Day Shayari in Hindi
आओ मिलकर साक्षरता का अभियान चलायें,
लोगो को शिक्षा के अनगिनत फायदें समझायें.
जो युवा शिक्षा की डगर पर चलता है,
वही देश की तकदीर को बदलता है.
लड़कियों की जिन्दगी अभी अधूरी है,
इनका साक्षर होना बहुत ही जरूरी है.
Happy World Literacy Day Status in Hindi

जिसकी ताकत शिक्षा है,
उसी का जीवन अच्छा है.
साक्षरता का बिगुल बजाना है,
अशिक्षा को दूर भगाना है.
शिक्षित इंसान अगर बेरोजगार है,
तो समझना निकम्मी सरकार है.
Happy World Literacy Day Shayari
साक्षरता से बेरोजगारी रुपी समस्या को हटायें.
विश्व साक्षरता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
शिक्षा की दुनिया में इक क्रांति चाहिए,
हर शिक्षित के मन को शांति चाहिए.
Happy World Literacy Day Status
बचपन की यही है सबसे बड़ी बुराई,
बहाने बनाते है जब करना हो पढ़ाई.
हर इंसान जीवन का बना ले एक उसूल,
परिवार के हर सदस्य को भेजे स्कूल.
विश्व साक्षरता दिवस शायरी
बचपन में ही जिन्दगी कुछ इस तरह से समझाती,
कि जीवन में शिक्षा की अहमियत समझ में आती.
जब पढ़ेगे-लिखेंगे हम आज,
तभी शिक्षित कल होगा समाज.
इसे भी पढ़े –