शिक्षा पर नारे | Hindi Slogans on Education

Hindi Slogans on Education ( Shiksha Pr Nare ) – “शिक्षित समाज और शिक्षित परिवार, देश के विकास का आधार” – शिक्षित व्यक्ति ही शिक्षित समाज का निर्माण करता हैं और एक शिक्षित समाज ही शिक्षित देश का निर्माण करता हैं. जो देश शिक्षित है वहीं देश सम्पन्न हैं. अगर आप के हृदय में देश विकास की भावना है तो ख़ुद को और अपने आस-पास के लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक करे और उन्हें शिक्षित बनने में मदत करें. शिक्षा व्यक्ति के लिए सुखों का मार्ग खोल देता हैं.

इस पोस्ट में बेहतरीन शिक्षा स्लोगन्स, शिक्षा पर नारे, Shiksha Slogans, Shiksha Pr Nare, Slogans on Education in Hindi आदि दिए हुए हैं. इन स्लोगन्स को पढ़े और दूसरों के साथ शेयर करें.

शिक्षा पर बेहतरीन स्लोगन्स | Best Education Slogans in Hindi

ज्योति से ज्योति जगाते चलों,
ज्ञान की गंगा बहाते चालों,
हर हाथ कलम और किताब थमाते चलों.


लड़कियों को पढ़ाना है,
देश के विकास में भागीदार बनाना हैं.
Hindi Slogans on Education of Girl Child


नारी हो या नर,सब बने साक्षर ,
फले-फूले भारत देश निरंतर.


शिक्षा है अमूल्य,
शिक्षित परिवार देवतुल्य.


चलो स्कूल चले हम,
देश के विकास में भागीदार बने हम.


सब पढ़े, सब बढ़े,
कठिनाईयों से मिलकर लड़े.


पढ़ने से छूट न जाएँ कोई बच्चा,
आपका यह सहयोग होगा देश के लिए सच्चा.


सब की चाह रोटी, कपड़ा और मकान,
पर शिक्षा से ही बनता इंसान महान.


स्वस्थ जीवन और संतुलित आहार,
शिक्षा ही है सुख का आधार.


होगा कल यह तुम्हारा गहना,
गर तुम शिक्षित होती हो बहना.
Slogans on Nari Shiksha in Hindi


शिक्षा है अनमोल रत्न,
इसे पाने का हमेशा करो प्रयत्न.


मानों तुम मेरा कहना,
शिक्षा से तुम दूर न रहना.


हर शिक्षित का नारा हैं,
अशिक्षित को साक्षर बनाना हैं.


शिक्षित और सभ्य हो देश हमारा,
ज्ञान के प्रकाश से मिटे अंधियारा.


शिक्षा का नहीं है कोई मोल,
जहाँ मिले इसे ले लो यह है अनमोल.


हर हृदय में हो साक्षरता का वास,
तभी तो होगा अपने देश का विकास.
Slogan on Education for All


बच्ची हो या बूढ़ी हो,
शिक्षा सबकी पूरी हो.


शिक्षा से सब बने जागरूक,
इससे बदलें विकास का रूख.


हर चेहरे पर मुस्कान लाओ,
घर में सभी को पढ़ाओ.


पूरे देश की अब यहीं आवाज,
पढ़ा-लिखा हो हमारा समाज.
Saksharta Abhiyan Slogan in Hindi


चलो पढ़ते है और पढ़ाते है,
इस जमाने को कुछ नया करके दिखाते हैं.


शिक्षित माता,
बच्चे की भाग्यविधाता.


बच्चों को जो दे सही शिक्षा और उचित ज्ञान,
ऐसे लोगो का सब करते है सम्मान.


शिक्षा का धन होता है सबसे प्यारा,
कोई न कर पायेगा इसका बंटवारा.
Hindi Slogans on Education Career


शिक्षा जीवन का आधार है,
इसके बिना जीना बेकार है.


बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,
अपने सपनों को सजाओं.


हम सबने यह ठाना है,
भारत को शिक्षित बनाना हैं.


Slogans on Education in English | अंग्रेजी में शिक्षा पर नारें

  1. Improve our nation, focus on education.
  2. Education is bitter but the fruit is sweet.
  3. Education is key, if its success you wish to see.
  4. For both female and male, education should’nt fail.
  5. Education – Your Door to The Future.
  6. Education is Power.
  7. Education is a better safeguard of liberty than a standing army.
  8. Education is a path, not a destination.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles