Education Shayari in Hindi – शिक्षा का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बड़ा ही महत्व हैं. शिक्षा की बिना मनुष्य पशु के समान होता हैं. एक शिक्षित समाज ही खुश होता हैं इसलिए शिक्षा के महत्व को जरूर समझे. इस पोस्ट में Education Shayari दी गयी हैं.
Education Shayari in Hindi | शिक्षा पर शायरी हिंदी में
जो मेहनत से पढ़ता है,
उसका कद भी खूब बढ़ता है.
ज्ञान से जो मूरत गढ़ी जाती है,
वो पूरे दुनिया में पूजी जाती है.
अशिक्षित को शिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञान…
शिक्षा से ही बन सकता हैं, भारत देश महान…
Best Education Shayari
जहाँ ज्ञान है वहीं सुख हैं,
बिना ज्ञान पूरा जीवन दुःख हैं.
New Education Shayari
बुझने लगी हो आँखे तेरी, चाहे थमती हो रफ़्तार
उखड़ रही हो साँसे तेरी, दिल करता हो चित्कार,
दोष विधाता को ना देना, मन में रखना तू ये आस,
‘रण विजयी’ बनता वही, जिसके पास हो ‘आत्मविश्वास’
Educational Shayari
कोशिशों के बावजूद हो जाती हैं कभी हार,
होके निराश मत बैठना मन को अपने मार,
बढ़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी मौसम,
पा लेती हैं मंजिल चीटियाँ भी गिर-गिर कर हर बार…
Study Shayari
Shiksha Shayari in Hindi
पाता भी हूँ, खोता भी हूँ,
थकता भी हूँ, चलता भी हूँ,
गिरता भी हूँ, संभलता भी हूँ,
सपने फिर नये बुनता हूँ…
Learning Shayari
शिक्षा वहीं जो इंसान को इंसान बनाये,
व्यर्थ है वो शिक्षा जो आतंक फैलायें।
पानी को बर्फ़ में, बदलने में वक्त लगता हैं,
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता हैं…
कर्तव्यों का बोध कराती,
अधिकारों का ज्ञान,
शिक्षा से ही मिल सकता हैं,
सर्वोपरि सम्मान…
Best Educational Shayari
हर किसी को अपने ज्ञान का अभिमान तो होता हैं,
असली ज्ञान वही हैं जिसे अपने अभिमान का ज्ञान होता हैं…
Education Shayari
Study Shayari in Hindi
जिसे खुद पर विश्वास हो वो यही कहता है,
मेहनत कर, किस्मत का लिखा भी बदलता है.
Study Shayari
श्रद्धा ज्ञान देती हैं,
नम्रता मान देती हैं,
योग्यता स्थान देती हैं,
पर तीनों मिल जाए तो
व्यक्ति को हर जगह
सम्मान देती हैं…!!!
Hit Education Shayari
जो पढ़ता है वही दुनिया को पढ़ाता है,
आज का किया मेहनत कल रंग लाता है.
माता-पिता की “नसीहत” को लोग अक्सर भूल जाते हैं,
मगर उनकी “वसीयत” को लोग हरगिज नही भूलते…
Study Shayari in Hindi
मंदिर में जाकर भगवान नही मिलता,
बिना परिश्रम के ज्ञान नही मिलता…
Education Shayari in Hindi
Shayari on Student Life
सच्ची बातों को जान लेने का नाम ज्ञान हैं,
जो अपनी मेहनत से कुछ कर दिखाएँ वही महान हैं…
लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं,
जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं…
इंसानियत का दामन क्यों इतना छोटा हो गया हैं,
क्या इंसान बनना इतना मुश्किल हो गया हैं…
Education Shayari in Hindi
माँ भले ही पढ़ी लिखी हो या ना हो,
पर संसार का दुर्लभ और महत्वपूर्ण
ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता हैं…
आँखे तो सब की एक जैसी होती हैं,
पर सब का देखने का अंदाज अलग होता हैं…
Education Shayari
कीमत हर एक चीज की होती हैं,
पर ज्ञान की कोई कीमत नही होती हैं…
Study Shayari
शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है,
मेहनत की रोटी कमाना सिखाती है.
शिक्षा मिलता सबसे ज्यादा सस्ता है,
पर जीवन में इसी का ज्यादा महत्ता है.
Education Shayari
एक अर्शे बाद किसी अजीज ने पूछा कि
और बताओ कॉलेज और पढ़ाई कैसी चल रही है,
हमने भी मुस्कुरा कर कह दया जनाब
बिल्डिंग वहीं खड़ी है और बस शिक्षा बिक रही है.
Shiksha Par Shayari
शिक्षा पर शायरी
बहुत रंजिश है यहां लोगो के दरमियान
मुनासिब है हर शख्स को प्यार चाहिए,
बहुत ऊँची है यहां मजहबों की दीवारें
इसे गिराने को शिक्षा का हथियार चाहिए।
विक्की आनंद
शिक्षा ही वो माध्यम है जो,
कर्तव्य मार्ग को बतलाती है,
अच्छा कौन बुरा है कौन,
इन सब का बोध कराती है.
जो माँ-बाप अपनी बेटियों की शिक्षा पर ध्यान देते है,
वो उन्हें जिंदगी भर सक्षम रहने का वरदान देते हैं.
काश !!! हर पढ़ा लिखा इंसान
किसी एक अनपढ़ को पढ़ाये,
तो कोई इंसान अनपढ़ न रह जाये।
Study Shayari
दुल्हन वहीं जो पिया मन भाये,
शिक्षा वहीं जो रोजगार दिलाये।
Funny Education Shayari
माता-पिता का सपना,
खूब पढ़े बच्चा अपना,
शिक्षा अब बना व्यापार,
गरीबों पर बढ़ा अत्याचार।
न पढ़ने के जितने बहाने ढूढ़ते है,
पढ़ने के एक बहाने ढूंढ ले तो जिंदगी संवर जायेगी।
अब अपने फैसले मैं,
अपने मन से लूँगा,
जब तक पढ़ना चाहता हूँ
तब तक मैं खूब पढूंगा।
Education Shayari in English
भले ही न सिर पर छत हो,
या बगल में न हो बस्ता,
पढ़ने का जूनून हो दिल में
तो जरूर निकलता है रस्ता।
इसे भी पढ़े –
- स्टूडेंट शायरी | Student Shayari
- College Shayari | कॉलेज शायरी
- स्टूडेंट शब्द का सही अर्थ
- कम्पटीशन शायरी स्टेटस | Competition Shayari Status Quotes in Hindi
- 16 सर्वश्रेष्ठ चाणक्य नीति स्टूडेंट के लिए – 16 Best Chanakya Quotes for Sutdent
- 7 चीजें हर स्टूडेंट को सुबह 7 बजे से पहले करनी चाहिए
- विद्यार्थियों के लिए अनमोल विचार | Thoughts in Hindi for Students
- अनपढ़ पर शायरी स्टेटस | Illiterate Shayari Status Quotes in Hindi
- Inspirational Tips for Student by Bill Gates | बिल गेट्स द्वारा छात्रों के लिए प्रेरणादायक सुझाव