प्रधानमंत्री शायरी स्टेटस | Prime Minister Shayari Status Quotes in Hindi

Prime Minister Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।

इस लेख को भारत के प्रधानमंत्री ( Prime Minister ) के संदर्भ में लिखा गया है. प्रधानमंत्री भारतीय संघ का शासन प्रमुख होता है. भरतीय संविधान के अनुसार, प्रधानमंत्री सरकार के मंत्रिपरिषद् का प्रमुख और राष्ट्रपति का मुख्य सलाहकार होता है। वह भारत सरकार के कार्यपालिका का प्रमुख होता है और सरकार के कार्यों को लेकर संसद के प्रति जवाबदेह होता है.

भारत की तरक्की और विकास में अब तक हुए हर प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. लेकिन भारत को एक ऐसा प्राइम मिनिस्टर चाहिए जो शिक्षा और स्वास्थ्य को गरीबों के लिए बेहतर और सस्ता बना सके. आप सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पताल के खराब व्यवस्था से जरूर परिचित होंगे.

प्रधानमंत्री ऐसा होना चाहिए जो देश के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी को हल कर सके. प्रधानमंत्री ऐसा होना चाहिए जब वो बोले तो पूरे भारत को उसकी ईमानदारी पर गर्व हो. प्राइम मिनिस्टर ऐसा होना चाहिए जो देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा और आदर्श बन जाएँ.

इस पोस्ट में प्रधानमंत्री शायरी, प्रधानमंत्री स्टेटस, प्रधानमंत्री पर अनमोल विचार, Prime Minister Shayari in Hindi, Prime Minister Status in Hindi, Prime Minister Quotes in Hindi, Prime Minister Slogan in Hindi आदि दिए हुए है.

Prime Minister Shayari in Hindi

Prime Minister Shayari in Hindi
Prime Minister Shayari in Hindi | प्राइम मिनिस्टर शायरी इन हिंदी

हर गरीब की जेब पैसा होना चाहिए,
देश का प्रधानमंत्री ऐसा होना चाहिए,
ईमानदार, विनम्र, साहसी और निडर
लाल बहादुर शास्त्री जैसा होना चाहिए.
वेदप्रकाश वेदांत


प्रधानमंत्री ऐसी शक्ति हैं
जिनपर जनता को गुमान है
इनकी ही पावन सद्बुद्धि से
कोई देश बनता महान है
हर मुद्दे पर जो खुलकर बोले
उसका ही बढ़ता शान है
जिनका मुखिया कमज़ोर है
भला वो देश कहाँ बलवान है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


जो किसानो की समस्याओं को घटा सके,
जो शिक्षा और स्वास्थ्य के स्तर को बढ़ा सके,
जो युवाओं को उन्नति के शिखर पर चढ़ा सके,
प्रधानमंत्री वो हो जो भारत का सिर और ऊँचा उठा सके.
वेदप्रकाश वेदांत


Prime Minister Status in Hindi

Prime Minister Status in Hindi
Prime Minister Status in Hindi | प्राइम मिनिस्टर स्टेटस इन हिंदी

भारत को उन्नति, समृद्धि, शांति का कल दे,
प्रधानमंत्री जो भी हो हर मुसीबतों का हल दे.
वेदप्रकाश वेदांत


परिवारवाद जड़ से खत्म होना चाहिए,
जो योग्य हो वही प्रधानमंत्री होना चाहिए।


प्रधानमंत्री ऐसा होना चाहिए
जो युवाओं के लिए प्रेरणा बन जाएँ।


Prime Minister Quotes in Hindi

प्रधानमंत्री बनने के
हर कोई क़ाबिल नहीं होता
बेदाग़ होना पड़ता है
ये मुक़ाम पाने के लिये ।।
वेदप्रकाश वेदांत


प्रधानमंत्री का ताज किसी को
विरासत में नहीं मिलना चाहिए,
लोकतंत्र तभी जिन्दा रहेगा जब
यह ताज योग्य व्यक्ति को मिलेगा।


प्रधानमंत्री ऐसा होना चाहिए जो
देश का प्रतिनिधित्व करे और युवाओं
को उत्साहित कर सके और उन्नति
का दृष्टिकोण ऐसा हो जो गरीबों और
किसानों की आय बढ़ा सके.


प्रधानमंत्री शायरी

प्रधानमंत्री शायरी
प्रधानमंत्री शायरी | Prime Minister Shayari | Pradhanmantri Shayari

इस देश के प्रधानमंत्री का
दुनियाँ में प्रभाव बना रहे
दुश्मन के सम्मुख हर क्षण
सीना इनका बस तना रहे
जनता को ये खुश रखकर
जयचन्दों को देश निकाला दें
हिंदी हिंदुस्तान की जय हो
हर हाथों में प्रेम की माला दें ।।
वेदप्रकाश वेदांत


देश का प्रधान सेवक ग़र
प्यारा अच्छा और सच्चा हो
तो खुश रहे सारी जनता और
खुश देश का बच्चा बच्चा हो ।।
वेदप्रकाश वेदांत


प्रधानमंत्री स्टेटस

प्रधानमंत्री अच्छा वही जो देश की आवाज़ हो,
देश पर नहीं, जनता के दिलों पर जिसका राज हो.
वेदप्रकाश वेदांत


देश का प्रधानमंत्री होना बड़ी जिम्मेदारी होती है,
सबको साथ लेकर देश की उन्नति करना समझदारी होती है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles