Propose Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में प्रपोज शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
जीवन के हर एहसासों में प्यार का एहसास सबसे सुंदर और सुखद होता है. जब इंसान का जीवन रिश्तों और प्रेम से घिरा होता है, तब जिन्दगी बड़ी खुशनुमा लगती है. जब बचपना खत्म होता है और हम युवा होते है तब हमारे मन किसी सुंदर लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बनाने का ख्याल आता है. फिर एक दिन अचानक वो लड़की मिलती है और दिल जोर-जोर से धड़कने लगता है. आँखों ही आँखों में बड़ी आसानी से प्यार हो जाता है. लेकिन प्यार का इजहार करना उतना ही मुश्किल होता है.
प्यार होते ही कई तरह का डर हमे सताने लगता है. हमारे मन में उसे खो देने का डर सबसे ज्यादा लगता है जिसकी वजह से हम प्यार का इजहार करने से डरते है. कई बार हम अपने मन में ही मान लेते है कि अगर अपने प्यार का इजहार किये तो वो बुरा न मान जाये और जीवन भर बात ही ना करें. और भी कई प्रकार के डरावने विचार मन को सताने लगते है. अगर आप इस डर से नहीं निकल पाते है तो आप अपना बहुत समय बर्बाद करते है.
हमेशा याद रखना – “अगर प्यार करो तो मत डरो“. मन में आत्मविश्वास और थोड़ा साहस इस डर को आसानी से खत्म कर सकता है. तरीके से और सलीके से कही जाएँ तो हर बात सुनी जाती है. बस कहने का वक्त और सुनने वाले का मूड सही होना चाहिए. प्यार की इजहार में ना तो जल्दबाजी करनी चाहिए और ना ही देरी दोनों खतरनाक होते है. इस पोस्ट प्यार का इजहार करने वाली शायरी पढ़े.
Propose Shayari in Hindi
मैं तेरे करीब आना चाहता हूँ,
सिर्फ़ तुझे ही पाना चाहता हूँ,
सारी मुश्किलों से निकाल के
तुझे उम्र भर हँसाना चाहता हूँ.
ये दिल आपके लिए कुछ भी करने को तैयार है,
अगर आप एक बार कह दे मुझे तुमसे बहुत प्यार है.
आज कल मेरा दिल इक गाना गुनगुनाता है,
पूछता हूँ किसी से प्यार है तो बड़ा शर्माता है.
जब कोई दिल को भाता है,
तो इश्क़ हो ही जाता है,
जुबान ख़ामोश हो जाता है,
क्योकि दुनिया का डर सताता है.
Propose Status in Hindi
दिल की नजरों से किसी को देखकर,
उसे दिल की बात बताने में देर ना कर.
दिल की बात कहने का कोई ऐसा तरीका हो,
मेरा दिल भी टूटे ना और वो रूठे भी ना.
काश !!! मोहब्बत चेहरे को देखकर ना होती,
तो सोचो ये दुनिया कितनी खूबसूरत होती.
इजहार करने की हिम्मत नही है,
तो इश्क़ करने का रिस्क क्यों लेते हो.
Propose Quotes in Hindi
प्यार का इजहार करने में
कुछ लोग जल्दबाजी कर देते है,
तो कुछ लोग देरी कर देते है.
किसी को सही वक़्त पता भी
नही होता है.
कुछ लड़कियों को इस बात का गुरूर होता है,
कि उन्हें 50 लड़कों ने Propose किया है.
शायद उन्हें पता नही होता है. यह वही 50 लड़के
होते है जो हर लड़की को Propose करते है.
कुछ प्यार के रिश्तें ऐसे भी होते हैं,
लड़का और लड़की को स्कूल में प्यार
होता है. दोनों अलग-अलग शादी करते है.
बच्चे हो जाते है. फिर अचानक मिलते है.
फिर कुछ देर बात करने पर दोनों को
पता चलता है कि हम एक दूसरे से प्यार
करते थे. मगर कह नही सके.
प्यार में प्यार का इजहार करना
ही सबसे कठिन कार्य होता है.
बाकी सारी चीजें तो बहुत ही
आसान होती है.
Propose Shayari in Urdu
प्यार की नयी दस्तक, दिल पे फिर सुनाई दी,
चाँद-सी कोई सूरत, ख्वाब में दिखाई दी.
बशीर बद्र
उनके लबों की लाली रुखसार तक आ गई,
बात मोहब्बत की जब इजहार तक आ गई.
रुखसार-गाल
मोहब्बत को जुबान से ना बोला जायें,
इसको आशिक की आँखों में पढ़ा जायें.
Propose Shayari in English
Ye Dil Aapke Liye Kuchh Bhi Karne Ko Taiyar Hai,
Agar Aap Ek Baar Kah De, Mujhe Tumse Bahut Pyar Hai.
Aaj Kal Mere Dil Ek Gana Gungunata Hai,
Pochhta Hoon Kisi Se Pyar Hai To Bada Sharmata Hai.
Jab Koi Dil Ko Bhata Hai,
To Ishq Ho Hee Jata Hai,
Juban Khamosh Ho Jata Hai
Kyonki Duniya Ka Dar Satata Hai.
प्रपोज शायरी
How To Propose Girl – प्यार का इजहार हमेशा अपने तरीके से करना चाहिए. ताकि लड़की आपको प्यार करें. प्यार का इजहार करने का तरीका मत ढूढों. सिर्फ अपने दिल की बात सच्चाई से कह दो. बाकी सब ईश्वर पर छोड़ दो. ऑनलाइन आपको गुमराह करने के लिए सैकड़ों तरीके मिल जायेंगे. लेकिन आपका तरीका सबसे बेहतरीन और अच्छा होगा. All The Best for…
चुप रहता हूँ आवाज नही करता,
फ़िजूल बोलकर नाराज नही करता,
डरता हूँ तू मुझसे दूर ना हो जाएँ
इसलिए मैं प्यार का आगाज नही करता.
ये इश्क़ मेरा,
जो बेशुमार है तुमसे,
इकतरफा ही सही
पर प्यार है तुमसे.
प्रपोज स्टेटस
तुम रूठों मैं मनाना चाहता हूँ,
दिल की बात तुम्हें बताना चाहता हूँ.
प्यार करके देखो तुम्हारे काबिल हो जाऊँगा,
मैं भी मजनू जैसे आशिकों में शामिल हो जाऊँगा.
इतनी ख़ुशी है कहीं जान ना निकल जाएँ,
तू ही बता दिल की ऐसी बातें कैसे कही जाएँ.
Propose Shayari
आज घुटनों पर बैठ
उसने हाथों में गुलाब थामा है,
कदमों में रखकर दिल अपना
मुझसे जवाब माँगा है.
जो दिल को भाते है,
वही दिल में बस जाते है,
जो दिल में बस जाते है,
वही दिल तोड़कर जाते है.
Propose Status
Words To Use When Proposing a Girl – प्यार का इजहार करने के लिए अगर शब्दों का सहारा ना लेना पड़े तो सबसे बेहतर है. अगर लेना पड़ जाएँ तो ज्यादा फ़िल्मी ना बने. क्योंकि सच जितना सीधे और सरल तरीके से बोला जाएँ. उतना ही दिल को अच्छा लगता है. हर व्यक्ति अपने जीवन में दिखावा करता है इसलिए ध्यान रहे लड़की को तुमसे प्यार हो. तुम्हारे दिखावे से नही.
प्यार हो या इंकार पहले कन्फर्म कर लिया करों,
फिर वक़्त और पैसे किसी पर खर्च किया करों.
अब तो दिल ने भी मान ली है हार,
सॉरी बोलते-बोलते उसे आ गया है बुखार.
मेरा दिल पूरी तरह से खाली है,
क्या तुम इसमें प्यार भर दोगे.
Best Line To Propose A Girl
इश्क़ है अगर तो वक़्त जाया ना कर,
यूँ खामोश रह कर मुझे आजमाया ना कर.
उम्र भर के लिए दर्द की आह चाहता हूँ,
तेरे टूटे हुए दिल में, मैं पनाह चाहता हूँ.
Propose Line For Crush
आशिकी जिससे हो वो आफ़ताब सा हो,
उसे नजर भर देखने के बाद दिल बेताब सा हो.
नजरों के तीर यूँ ना चलाया कर,
मुझे देखकर यूँ ना मुस्कुराया कर.
क्या मैं एक इल्तिजा कर सकता हूँ,
क्या मैं उम्र भर तुम्हारे दिल में रह सकता हूँ.
Propose Sad Shayari Status
वो इकरार करे या फिर इन्कार,
इजहार तो हम करेंगे इस बार.
खुद को थोड़ा अमीर बना लो,
कोई तुम्हारे प्यार को ठुकरायेगा नहीं.
कोई भ्रम में है इक चिड़ियाँ फंस गई,
कोई भ्रम में है इक मुर्गा कट गया…
2 Line Propose Shayari in Hindi
तुमसे दिल लगाने की मैंने की खता है,
कोई इशारा कर दे अगर तुझे यह पता है.
उनके लबों की लाली, रूखसार तक आ गई,
बात मोहब्बत की जब, इजहार तक आ गई.
रूखसार = गाल
इंकार के डर से प्यार को छुपा कर नहीं रखूँगा,
जिस दिन प्यार होगा पूरी दुनिया के सामने कहूँगा।
Propose Shayari in Hindi for Girlfriend
इश्क़ मेरा बेशुमार है तुम्हारे लिए,
इकतरफ़ा ही सही प्यार है तुम्हारे लिए.
किनारे रहा ना जाने कब लहरों में शामिल हुए,
ख़ुशी तब बहुत हुई जब हम तुम्हारे काबिल हुए.
इसे भी पढ़े –