Train Shayari Status Quotes Image in Hinid – इस आर्टिकल में ट्रैन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए है. इसमें आप रेल शायरी और लोकल ट्रैन शायरी भी पढ़ सकेंगे.
ट्रेन का सफर बड़ा ही रोमांचक होता है. यदि आपने भी सफ़र किया होगा तो आपको पता होगा. ट्रेन पर कितने अजनबी लोग मिलते है. उनसे अजीबों गरीब बातें होती हैं. ज्यादातर भारतीय ट्रेन अपने निर्धारित समय पर गंतव्य स्थान पर नहीं पहुँचती है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार आया है. बहुत सी ट्रैन सही समय के अनुसार चलती और पहुँचती है. अगर कुछ एक ट्रेन को छोड़ दिया जाए. भारत में सबसे अधिक रोजगार रेलवे विभाग ही देता है.
ट्रैन यात्रा में जब दोस्त साथ होते है तो सफर का पता नहीं चलता है. बड़े मजे से बाते करते हुए यात्रा पूरी हो जाती है. जब अकेले होते है तो मन में अनेक प्रकार के विचार आते है. अगर खिड़की के पास वाली सीट मिलती है तो हम ज्यादातर बाहर का ही नजारा देखते है और उनके बारें में सोचते है. रात में कुछ लोग सोते है तो कुछ लोग फ़ोन देखते है तो कुछ लोग फ़ोन पर अपनों से बातें करते है. इन सब लोगो और बाहर का माहौल देखकर मन में कई प्रकार के विचार आते है. यात्रा पूरी होने पर हर यात्री को बड़ी प्रसन्नता होती है.
इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन ट्रेन शायरी, ट्रेन स्टेटस, ट्रेन कोट्स, Train Shayari, Train Status, Train Quotes in Hindi, Train Shayari in Hindi, Rail Shayari, Local Train Shayari, Rail Ki Patari Shayari, रेल शायरी, लोकल ट्रैन शायरी, रेलगाड़ी शायरी आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और पेज को लाइक करें.
ट्रेन शायरी | Train Shayari

फरिश्तें आ कर उन के जिस्म पर ख़ुश्बू लगाते है,
जो बच्चे रेलों के डिब्बों में झाडू लगाते है.
माना ट्रैन मुसाफिरों को ज्यादा प्यार नहीं देती है,
मगर मंजिल आने पर जरूर उन्हें उतार देती है.
रिश्तें भी नफा-नुकसान के खेल बन गये है,
प्लेटफार्म पर आती-जाती रेल बन गये है.
भारतीय ट्रेन सी हो गई है जिंदगी की रफ़्तार,
जैसे मैं माया के जाल में हो गया हूँ गिरफ़्तार.
Train Shayari in Hindi
एक-दो मिनट की कीमत वही समझ पाता है,
जिसे घर जाना हो और ट्रैन छूट जाता है.
आज मैंने ट्रेन के सफ़र में ये जाना,
कितना मुश्किल होता ट्रेन का पंचर बनाना.
Train Shayari
नींद भी कमबख्त भारतीय रेल हो गई,
आजकल समय पर आती नहीं.
अपनी जिन्दगी भारतीय रेल की तरह है,
लेट हो सकती है पर मंजिल पर जरूर पहुंचेगी.
Train Shayari
Train Status in Hindi

दिल में ठहर जाते हो तुम ऐसे,
रेल का आखिरी स्टेशन हो जैसे.
Train Status
कुहरे का आसमां से धरती तक कहर,
कि दूर दूर तक लोहपथगामिनी आये ना नजर.
तुम ठहरी CBSE टॉपर, मैं बिहार बोर्ड में फिल प्रिये,
मैं हूँ भोजपुरिया खांटी, तू इंग्लिश में रेलम रेल प्रिये.
Train Quotes in Hindi

इश्क ना हुआ रेल हो गई,
देरी से भी आती है,
इंतजार भी कराती है
और अगले ही स्टेशन पर
बेवफा भी हो जाती है.
तू किसी रेल सी गुजर गई,
मैं कोई स्टेशन सा थम गया,
मैं रहता हूँ बस इसी इन्तजार में,
कब फिर तेरा सफर यहाँ खत्म होगा.
छोटी छोटी बातों में पराया क्या करना,
मुँह फेरकर किसी से वक्त बिताया क्या करना,
जिन्दगी रेल की तरह गुजर जायेगी मन
हसीन वक्त नफरतों में जाया क्या करना .
ट्रैन शायरी

जिन्दगी की ट्रेन जब तक पटरी पर चलती है,
तब तक जिन्दगी की हकीकत का पता नहीं चलता है.
प्रवासियों के लिए ख़ुशी का सबसे बड़ा पैगाम होता है,
जब गाँव की रेल की रिजर्वेशन लिस्ट में अपना नाम होता है.
ट्रैन स्टेटस
रेल की पटरियों पर दौड़ती जिन्दगी की रेल,
रेल की पटरियों पर दम तोडती जिन्दगी की खेल.
चलती रेल से भागती हुई पेड़ को जो गिनते है,
वो अपनी जिन्दगी में गजब की तरक्की करते हैं.
रेल की पटरियों की माफ़िक है ये जिन्दगी,
साथ-साथ चलती है फिर भी कोसो दूर है ये जिन्दगी.
ट्रैन शायरी इन हिंदी
तू आता है और
बारिश आ बरस जाता है,
मैं पत्ते पर बूँद सी ठहर जाती हूँ
तू रेल सा गुजर जाता है.
जीते जी न हो सकेगा अपना ये मेल प्रिये,
चाहे तेरे पापा लेकर दे दे रेल प्रिये.
किसी रेल सी है तू
मैं किसी मुसाफिर सा
जब भी गुरता हूँ तुझमे
सफर का मायना बदल जाता है.
वो गुजर गई मेरे जीवन से,
एक तेज रफ़्तार रेल की तरह,
और मैं थरथराता रह गया,
एक खाई पर लटकते हुए पुल की तरह.
रेल शायरी
दिल को मेरे लोगों ने कोई खेल समझा है,
जो रहता है जल्दी में वो मुझे रेल समझा है.
छुक-छुक करके आगे बढ़ना, रेल कभी बनाते थे,
बचपन में एक दुसरे के पीछे हम लग जाते थे,
ये मेरी जिन्दगी थी या रेल का सफर,
सारे खूबसूरत नजारे पलक झपकते ही गुजर गये.
Train Shayari
ट्रैन की पाटरी शायरी
पटरी हर वक्त साथ साथ चलती,
लेकिन दूर से देखो तो लगे गले मिलती,
पटरी खुद आपस में कभी न मिलती
पटरी खुद अंजानी राहों पर चलती
लेकिन साथ चले लोगो को मंजिल पहुँचाती.
मेरा उसका साथ है ऐसे
जैसे हो रेल की पटरियां
जो मीलों तक साथ निभाए
पर इक ना होने पाए.
करीब होकर भी नजदीक होते है क्या सब
पास होकर, दिल में उतरना जरूरी तो नहीं,
मीलों साथ चलते रहना रेल की पटरियों सा,
ऐसा साथ, मान ले एक साथ है, जरूरी तो नहीं.
Local Train Shayari
बहुत से लोग करते बहुत सी बातें,
जब हम ट्रेन में सफ़र करने जाते.
ट्रेन को कहते है लोहपथगामिनी,
तुम मेरी दिल की धड़कन हो यामिनी.
शहर में किराए का कमरा घर नहीं लगता है,
भीड़ इतनी होती है कि अब ट्रैन में डर नहीं लगता है.
Rail Shayari in Hindi

तुम हवाई जहाज की बिज़नेस क्लास,
मैं खचाखच भरा लोकल रेल प्रिये,
अमीरी-गरीबी का तुम नहीं समझती खेल प्रिये,
तुम्हीं बताओ कैसे होगा अपना मेल प्रिये.
रफ़्तार से गुजरती, दोस्ती की रेल के नीचे पाई जाती हूँ,
मैं वो गिट्टी हूँ, जो कुचलने को बिछायी जाती हूँ.
Train Shayari
मैं रेल सा, मुश्किलें पटरी सी,
छोर के अंत में थोड़ा सा सुकून
फिर मीलों ला तन्हा सफर.
ट्रेन से यात्रा करते ये ध्यान आया,
कि किसी ज्ञानी पुरूष ने कहा था
कि पटरी पर सिक्का रख दो तो चुम्बक बन जाता है.
Train Jokes in Hindi
पूरा जीवन ट्रेन में यात्रा करने के
बाद मैंने अपने अनुभव से यह
सीखा कि कुछ भी हो जाएँ
लेकिन ट्रेन कभी पंचर नही होती है.
ट्रैन में रात्रि यात्रा के दौरान अक्सर डर लगा रहता है कि हमारा कोई सामान चोरी ना हो जाएँ। लेकिन भारतीय रेलवे अब ज्यादा सतर्क हो गई है जिसकी वजह से ट्रैन में चोरी और लूटपाट की घटनाएं कम सुनाई देती है. ट्रैन यात्रा के दौरान भूख बहुत लगती है. इसलिए खाने-पीने वाली चीजें साथ में लेकर चलना चाहिए। क्योंकि ट्रैन में बिकने वाली या ट्रेन जहाँ रूकती है वहां बिकने वाली खाने की वस्तुएं महंगी और बेकार होती है. ट्रैन यात्रा के दौरन लोगो के पास बहुत समय होता है. उनका सदुपयोग करना चाहिए। कोई अच्छी किताब पढ़नी चाहिए। मोबाइल पर ब्लॉग या कोई मोटिवेशनल वीडियो आदि देख सकते है.
आशा करता हूँ कि आपको ट्रैन पर लिखी शायरी स्टेटस कोट्स पसंद आएं होंगे। अगर इस पोस्ट को आप यात्रा के दौरान पढ़ रहे है तो आप भी अपने अनुभव से कोई बेहतरीन शायरी, स्टेटस कोट्स बनाकर हमें हमारी ईमेल आईडी – [email protected] पर भेज सकते है.
इसे भी पढ़े –
- मेट्रो शायरी स्टेटस | Metro Shayari Status Quotes Slogan in Hindi
- Amrita Pritam Shayari | अमृता प्रीतम शायरी
- ज्ञानी पंडित के अनमोल विचार | Gyani Pandit
- डॉक्टर शायरी | Doctor Shayari
- दुनिया शायरी | Duniya Shayari
- Truth of Life Quotes in Hindi | जीवन के सच पर अनमोल विचार
- आह्वान करने से क्या देवता आते हैं? | Aahvaan Karane Se Kya Devata Aate Hain?
- Poem on Rain in Hindi | बारिश पर कविता