Duniya Shayari Status Quotes Images in Hindi – ये दुनिया बड़े ही अजीब, खूबसूरत और दिलचस्प चीजों को मिलाकर बना है. जिसे हम धरती कहते है. यह जो सबसे बेहतरीन है वो ‘प्रेम’ है. प्रेम को ही लोग ईश्वर मानते है क्योंकि आज तक कोई पूर्णरूप से प्रेम की या ईश्वर की व्याख्या नहीं कर पाया है. वहीं ‘घृणा’ एक इंसान को राक्षस बन देती है.
इस दुनिया में जिस खूबसूरती को ईश्वर ने या प्रकृति ने बनाया है. उससे ज्यादा खूबसूरत कुछ भी नहीं है. उन जंगलो, पहाड़ो और नदियों में न जाने कौन सी शक्ति है जब भी वहां घूमने जाओ तो एक अजीब सा सुकून मिलता है. ऐसा लगता है इनसे हमारा सदियों पुराना रिश्ता है. दुनिया दो तरह की होती है. एक बाहर की दुनिया जिसे हम अपनी खुली आँखों से देख सकते है. और दूसरी अंदर की दुनिया जिसे हम ज्ञान रुपी नेत्रों से देखते हैं. इस दुनिया में मृत्यु आज भी एक रहस्य है. इस रहस्य का पता आज तक कोई ज्ञानी, मुनि, वैज्ञानिक और विद्वान् नहीं लगा पाया है. विज्ञान कितनी भी तरक्की कर ले लेकिन आज भी भविष्य में होनी वाली घटनाओ से इंसान अनजान हैं.
इस पोस्ट में बेहतरीन Duniya Shayari, Matlabi Duniya Shayari, Zalim Duniya Shayari, Sapno Ki Duniya Shayari in Hindi, Shayari on Duniya Wale, Shero Shayari Ki Duniya, Shayari Ki Duniya Hindi Me, Meri Duniya Shayari आदि दी हुई हैं. इस पोस्ट को जरूर पढ़े और इन बेहतरीन शायरी को फेसबुक और व्हाट्सऐप पर शेयर करें.
दुनिया शायरी | Duniya Shayari
दुनिया के मालिक एक एहसान कर,
जो परेशान है उसे और न परेशान कर.
– वेद प्रकाश दूबे ‘वेदांत’
दुनिया को अच्छा-बुरा बताने वाले,
ये बदलती रहती है तू इतना जान ले.
Duniya Shayari
गम में भी मुस्कुराना पड़ता है,
ये दुनिया है यहाँ दर्द को भी छुपाना पड़ता है.
भूल शायद बहुत बड़ी कर ली
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली
बशीर बद्र
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता हैं.
दुनिया शायरी
दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है
मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है
निदा फ़ाज़ली
जब से देखी हैं हमने दुनिया करीब से,
लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से.
गाँव की आँख से बस्ती की नज़र से देखा
एक ही रंग है दुनिया को जिधर से देखा
– असद बदायुनी
तूफ़ान में ताश का घर नही बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता,
दुनिया को जीतने का हौसला रखो
एक हार से कोई फ़कीर और
एक जीत से कोई सिकन्दर नही बनता.
बदल रहे हैं ज़माने के रंग क्या क्या देख
नज़र उठा कि ये दुनिया है देखने के लिए
– आफ़ताब हुसैन
Duniya Shayari in Hindi
बुरे ख्यालों से ये दुनिया नहीं जलती हैं,
यहां हवाएं भी खुदा के इशारे से चलती हैं.
दुःख, दर्द, गम, आंसू और फ़रियाद है,
पता नहीं इस दुनिया में कितने लोग आजाद हैं.
इंसानों की इस दुनिया में,
बस यहीं तो इक रोना हैं,
दिल अपने हो तो ही दिल हैं,
दूजों के हो तो खिलौना हैं!!!
इस दुनिया में दोस्त कम मिलेंगे,
इस दुनिया में गम ही गम मिलेंगे,
जहाँ दुनिया नजर फेर लेगी
उसी मोड़ पर तुम्हें हम मिलेंगे.
Duniya Shayari
गमों की धूप हो या ख़ुशी के छाँव हो,
इस दुनिया में सुकून को कोई तो गाँव हो.
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी हैं,
तुझपे ही साँस आके रुके,
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके.
दिल की दुनिया को खामोश मत रखना,
तकलीफ़ होगी पर हमेशा सच ही कहना।
सौ बार चमन महका सौ बार बहार आई,
दुनिया की वही रौनक दिल की वही तन्हाई.
Duniya Shayari in Hindi
दुनिया के लोग मंदिरों-मस्जिदों में मांगते मन्नत हैं,
जो खुद को पहचान लिया, उसके लिए ये धरती ही जन्नत है.
सिर्फ़ अज्ञानता का अभाव है इस दुनिया में,
खुश-नसीब या बद-नसीब कोई नहीं है दुनिया में.
Duniya Shayari in Hindi
Matlabi Duniya Shayari
मतलबी दुनिया से मेरा एक सवाल है,
कोई बता दे वफ़ा करने वालों का क्या हाल है?
इस अनजान सी दुनिया में
मेरे दोस्त बहुत है,
मगर सभी मतलबी है
इस बात का अफ़सोस बहुत है.
मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है,
धोखा वहीं देता है, भरोसा जिस पर होता है.
मतलबी दुनिया की ये दास्तान है,
यहां तो भाई-भाई से परेशान है.
Duniya Shayari
दुनिया का उसूल हैं, जब तक काम है,
तब तक नाम हैं वरना दूर से ही सलाम हैं.
दुनिया की ये रीत पुरानी है,
हर एक की दर्द भरी कहानी है,
उम्मीद है सिर्फ़ खुशियों की
जबकि सुख-दुःख ही जिंदगानी है.
मतलबी दुनिया शायरी
अक्सर उनकी ख्वाहिशों को दफनाकर,
दुनिया को मिलती है ख़ुशी किसी को हराकर।
Matlabi Duniya Shayari
इस दुनिया में दोस्ती होगी,
कुछ से दुश्मनी भी होगी,
पर तुम कितने शिद्द्त से निभाते हो,
यही सबको याद होगी।
इस दुनिया में अजीब सा मेला है,
हर कोई महसूस करता अकेला है.
Matlabi Duniya Shayari
ऐसे भी मोहब्बत की सज़ा देती हैं दुनिया,
मर जाएँ तो जीने की दुआ देती हैं दुनिया.
मतलबी दुनिया में मतलब एक अफ़साने है,
जरूरत पड़े तो लोगो के पास सिर्फ बहाने है.
मतलबी दुनिया शायरी
Zalim Duniya Shayari
ऐ खुदा मुझे अपनी पनाह में ले,
अब मुझे दुनिया का जंजाल न दे.
खुश बहुत हूँ कि दिल दुःखा है मेरा,
ये दुनिया किसी की नहीं, क्या होगा ये तेरा।
जो चाहों वहीं नहीं मिलता है,
बाकी इस दुनिया में सब कुछ मिलता है.
– पांडेय शायरी
पत्थर की दुनिया ज़ज्बात नहीं समझती,
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती,
तन्हा तो चाँद भी है सितारों के बीच
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती.
ये दुनिया बड़ी जालिम है,
मेरे दोस्त क्या तुम्हे मालूम है.
जालिम दुनिया शायरी
जालिम दुनिया में जरा संभल कर रहना मेरे यार,
यहाँ पलकों पे बिठाया जाता हैं नजरों से गिराने के लिए.
Zalim Duniya Shayari
दुनिया का बोझ जरा दिल से उतार दे,
छोटी सी जिन्दगी हैं हंस के गुजार दे.
तुझे नहीं पता क्या तेरा हाल है,
क्यों पूछता उस खुदा से सवाल है?
कोई जज्बातों से खेलता हैं,
कोई शब्दों से खेलता हैं,
दिल बहलाने के लिए
एक खिलौना यहाँ हर किसी को चाहिए।
दुनिया का यह दस्तूर मुझे जरा भी नहीं भाता है,
जख्म उसको मिलता है जिसे सहना आता है.
Sapno Ki Duniya Shayari in Hindi
पूरा जरूर पढ़े – जालिम दुनिया शायरी, मतलबी दुनिया शायरी, मेरी दुनिया शायरी, सपनों की दुनिया शायरी, शेरो शायरी की दुनिया, शायरी की दुनिया हिंदी में, दुनिया शायरी। इस दुनिया को कुछ शब्दों में बताना बड़ा ही मुश्किल काम है. लेकिन एक शायर की हैसियत से मैं कोशिश करता हूँ. और आशा करता हूँ कि आपको पसंद आएगा।
तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं,
मोहब्बत की दुनिया का हम भी खबर रखते हैं.
जब बात दौलत की होती है
तो मैं अपने अंदर इक फ़क़ीर को जिन्दा करता हूँ,
बड़े प्यार से, बड़े अदब से
मैं इस दुनिया को शर्मिंदा करता हूँ.
जहर देकर वो दुनिया की नजरों में नहीं आया,
मगर किस वक्त दवा लेनी है ये नहीं बताया।
Duniya Shayari
दुनिया की बातों का हम ऐतबार नहीं करते हैं,
जमीर का सौदा करके हम प्यार नहीं करते हैं.
ये दुनिया बड़ी मदारी हैं,
रोज नये करतब सिखाती हैं.
सपनों की दुनिया शायरी
एक पल की पलक पर है ठहरी हुई ये दुनिया
एक पल के झपकने तक हर खेल सुहाना है
– साहिर
जो है उसमें खुश रहो
मैं हमेशा यहीं सोचूंगा,
मरने के बाद दूसरी दुनिया में
मैं जन्नत को नहीं खोजूंगा।
Duniya Shayari in Hindi
खुशनसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी जमीन पर बरसते हैं,
और एक बदनसीब हम हैं
जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते हैं.
फिर इस दुनिया से उम्मीद-ए-वफा हैं,
तुझे ऐ जिन्दगी क्या हो गया हैं.
दुनिया शायरी
जाते जाते दुनिया से ये काम कर गये,
हम मरते मरते ये दिल आपके नाम कर गये.
Shayari on Duniya Wale
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
बल्कि वो हैं जो दिल से निभाया जाए.
Duniya Shayari
दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार नहीं हूँ
बाज़ार से गुज़रा हूँ ख़रीदार नहीं हूँ
– अकबर इलाहाबादी
पूरी दुनिया देखती ख़्वाब महलो की,
और जो महलों में है उन्हें नींद नहीं आती है.
दुनिया शायरी
ये आँखे जब दुनिया को देखती है,
तो ख़्वाब बड़े-बड़े ही दिखाती है.
मैं तन्हा था मेरी दुनिया में तन्हाई थी,
वो भी रोई जबकि उसके घर बज रही शहनाई थी.
Duniya Shayari in Hindi
इस दुनिया में हर चेहरे पर नकाब है,
शायद इसलिए पूरे होते नहीं ख्वाब है.
Duniya Shayari
मीठे बोल बोलकर ख़ूबसूरत रिश्तें बनाना है,
क्योंकि इक दिन इस दुनिया को छोड़ के जाना है.
दुनिया शायरी
सूरत देखकर लोग अंदाजा लगाते है,
इसलिए दुनिया को सीरत का पता नहीं चलता है.
Duniya Shayari in Hindi
जब दिल की दुनिया बर्बाद होती है,
तब इश्क़ के कर्ज से रूह आबाद होती है.
ये दुनिया जज्बातों को तराजू पर तोलती है,
जेब में पैसा हो तो बाते बड़ी मीठी-मीठी बोलती है.
Shayari Ki Duniya Hindi Mai
बड़े शौक से गम को सुनती है ये दुनिया,
कोई गम में हो तो मुँह फेर लेती है ये दुनिया।
दुनिया शायरी
सिर्फ़ ख़्वाबों से गुजारा नहीं होता है,
इस दुनिया में कोई किसी का सहारा नहीं होता है.
Duniya Sad Shayari
तुझ तक ही मेरी टुनिया है,
तेरा दिल जीत लिया
तो मैंने दुनिया जीत ली.
दुनिया ने हमेशा मेरे होठों पर मुस्कुराहट पाई,
पर हकीकत में मेरे दिल में भी बसती है तन्हाई।
दुनिया शायरी
ग़म-ए-हयात का झगड़ा मिटा रहा है कोई
चले भी आओ कि दुनिया से जा रहा है कोई
सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ,
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ!!
– ख़्वाजा मीर दर्द
किसी की याद में दुनिया को हैं भुलाए हुए,
ज़माना गुज़रा है अपना ख़याल आए हुए.
इश्क़ के सिवा कुछ भी नहीं है इस दुनिया में,
कम्बख्त पता तब चल, जब मेरा दिल टूटा।
चंद सिक्को में खरीदी है,
इस दुनिया की खुशियां,
वो बचपने फिर लौटकर आता नहीं,
करोड़ो देकर उन खुशियों को खरीद पाता नहीं।
दुनिया की निगाहों में बुरा क्या है भला क्या,
ये बोझ अगर दिल से उतर जाए तो अच्छा.
मतलब की दुनिया शायरी | Matlab Ki Duniya Shayari
ये दुनिया है यहां हर चीज बदलती है,
इंसान बदलते है, मकान बदलते है,
अगर मुराद पूरी न हो सके
तो भगवान भी बदलते हैं.
दुनिया शायरी
सच बोल तो रहा हूँ मगर यह भी है पता,
दुनिया मैं इसके बाद अकेला रहूँगा मैं
– काज़िम जरवली
न हारा है इश्क न दुनिया थकी है
दिया जल रही है हवा चल रही है
इसमें भी रब बसता है, उसमे भी खुदा का साया है,
दुनिया उसकी महफ़िल है, फिर कौन यहाँ पराया है.
दुनिया से निराली है “नज़ीर” अपनी कहानी
अँगारों से बच निकला हूँ फूलों से जला हूँ
– नज़ीर बनारसी
खामोश से उसके हर सितम को देखते रहे,
दुनिया न देख पाई जो हम देखते रहे.
इसे भी पढ़े –
- Love Status in Hindi | लव स्टेटस
- राधा कृष्ण शायरी | Radha Krishna Shayari
- ख़ामोशी शायरी | Khamoshi Shayari
- Ram Shayari in Hindi| जय श्री राम शायरी
- Deshbhakti Shayari | देश भक्ति शायरी
- Poem on Rain in Hindi | बारिश पर कविता
- गर्मी पर शायरी | Garmi Shayari | Summer Shayari in Hindi
- माँ पर शायरी | Mother Shayari