मेट्रो शायरी स्टेटस  | Metro Shayari Status Quotes Slogan in Hindi

Delhi Metro Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में मेट्रो शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज आदि दिए हुए है। इन्हें जरूर पढ़ें।

मेट्रो ( Metro ) यातायात के लिए एक साधन है जो सस्ता और सुविधाजनक है. शहर के सड़कों के भीड़ को कम करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत में इसकी शुरूआत 1984 में कोलकत्ता में हुई. मेट्रो बिजली ( Electricity ) से चलती है जिसकी वजह से पर्यावरण प्रदूषण नहीं या बहुत कम मात्रा में होता है. मेट्रो में सफ़र करने से थकान महसूस नही होती है. अगर आप किसी शहर को घूमना चाहते है तो वहाँ के मेट्रो का इस्तेमाल जरूर करें.

Metro Shayari in Hindi

Metro Shayari in Hindi
Metro Shayari in Hindi | मेट्रो शायरी इन हिंदी

ना जाने किस तनाव में होते है,
ना जाने कितनी थकान में होते है,
अगर मेट्रो में सीट मिल जाये
तो सुकून भरी जहान में होते है।


करलो कितनी भी कोशिश
मगर दिल के तार नहीं मिलेंगे,
अगला स्टेशन है कश्मीरी गेट
दरवाजे बायीं तरफ खुलेंगे।


दिल्ली शहर में मेट्रो का
सफर बड़ा ही सुहाना लगे,
इन यादों को चुरा लूँ
अगर आप को बुरा ना लगे।


Metro Status in Hindi

Metro Status in Hindi
Metro Status in Hindi | मेट्रो स्टेटस इन हिंदी

दिल में ठहर गई वो लड़की ऐसे,
मेट्रो का आखिरी स्टेशन हो जैसे.


जिंदगी की भाग दौड़ खत्म नहीं होती,
अब थोड़ा सा सुकून सिर्फ मेट्रो में मिलता है।


मेट्रो सफर में एक खूबसूरत लड़की को देखा,
चुपके-चपके चॉकलेट खा रही थी जब गौर से देखा।


हर छोटा- बड़ा शहर जाम से परेशान है,
मेट्रो से सफ़र करें, यही समाधान है।


Metro Quotes in Hindi

Metro Quotes in Hindi
Metro Quotes in Hindi | मेट्रो कोट्स इन हिंदी

आज अकेला बैठा था उसी मेट्रो में
जिसमें कभी तुम्हारा हाथ मेरे में
हुआ करता था. आज महसूस हुआ कि
मेट्रो का सफर नहीं तुम्हारा
साथ अच्छा लगता था.


जब यादें मेट्रो जैसी हो जाये,
एक तरफ से एक जाये
और दूसरी तरफ से दूसरा आ जाये
समझ लेना प्यार हो गया है।


मेट्रो में सफर करने का एक
फायदा यह भी है कि आप
सफर के दौरान अपने समय
का उपयोग किसी अच्छे
किताब को पढ़ने में कर सकते है।


मेट्रो से सफ़र करने वाले
अपने गंतव्य स्थान पर
समय से पहुँचते है, ये
अलग बात है कि आप
अपने आलस्य की वजह
से लेट हो जाएं।


मेट्रो शायरी

मेट्रो शायरी
मेट्रो शायरी | Metro Shayari

क्या मेट्रो पर्यावरण पर
एक निर्दयी प्रहार है?
या यह विज्ञान की तरक्की
का अनोखा विस्तार है।


आधुनिकता के इस दौर में
प्रकृति के प्रेम को भुलाना मत,
शहर में मेट्रो लाने के लिए
हरे-भरे पेड़ो को काटना मत।


नेताओं के भाषण झूठे
और इनके बड़े फरेब हैं,
यात्री गण कृपया ध्यान दें
मेट्रो में फोटोग्राफी निषेध हैं।


मेट्रो स्टेटस

भूख पेट की लोग समझ पाते नहीं,
ये मेट्रो वाले शहर हमको रास आते नहीं।


शहरों की भीड़ को मैंने देखा है,
मेट्रों महानगरों की जीवन रेखा है.


मन के अंदर जब खुशियों का समंदर हो,
तभी मेट्रो का सफर भी सुहाना लगता है.


Delhi Metro Shayari

हर सुबह यहाँ हसीन है, सुहानी शाम है
कूल कूल एसी है, सुविधा है, आराम है
फर्श पर बैठने वालों, थोड़ा तो ख्याल करो
आपने दिल्ली मेट्रो को क्यों किया बदनाम है।


सिमरन अगर राज से प्यार करती है
तो जरूर पलटेगी,
मेट्रो यहाँ से
ब्लू लाइन के लिए बदलेगी।


कोई दूर रह कर भी
दिल के बहुत पास है,
ध्यान से सुने अगला स्टेशन
हौज ख़ास हैं।


महानगरों का जीवन बहुत जटिल होता है। इसके निवासियों को रोज लम्बी दूरियां तय करनी पड़ती हैं। भारत के महानगर इतने घने, संकुल और भीड़-भरे हैं कि सड़क को पार करना भी पहाड़ हो जाता हैं। ऐसे में हर व्यक्ति आवागमन के तीव्रतम और सुविधाजनक साधन को अपनाना चाहता हैं। रेलवे चाहकर भी इस समस्या का समाधान नहीं कर सकता। रेलवे एक नगर को दुसरे नगर से तो जोड़ सकता है किन्तु हर दो मिनट में, हर दो किलोमीटर के बाद यात्रियों को उतारना चढ़ाना उसके वश की बात नहीं है।

इसके लिए मेट्रो रेल का आविष्कार हुआ मैट्रो रेल महानगरों के यातायात का तीव्रतम साधन है। इसके मार्ग सुरक्षित तथा अबाधित हैं। इनके मार्ग में कहीं कोई रेलवे फाटक या अन्य अवरोध नहीं आता। इसलिए मेट्रो रेल हर दो-तीन मिनट बात आती है और यात्रियों को अपने लक्ष्य तक ले जाती है। यह आधुनिक तकनीक और साज-सज्जा से युक्त है। इसके सभी डिब्बे वातानुकूलित हैं और एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। बैठने तथा खड़े होने की व्यवस्था अत्यंत स्वच्छ और सुंदर हैं। इसमें यदि खड़े-खड़े यात्रा करनी पड़े तो भी बुरा नहीं लगता। दिल्ली जैसे भीड़भाड़ भरे क्षेत्र में, जहाँ आदमी का पैदल चलना भी कठिन है, मैट्रो रेल का होना एक सपने जैसा है। परन्तु यह सपना अब वास्तविक बन चुका है।

भारत के विभिन्न शहर जहाँ पर लोग मेट्रो का आनन्द ले रहे है वे इस प्रकार है – दिल्ली ( Delhi ), मुंबई ( Mumbai ), बेंगलुरु ( Bengaluru ), चेन्नई ( Chennai ), कोच्ची ( Kochi ), जयपुर ( Jaipur), कोलकाता ( Kolkata ), लखनऊ ( Lucknow ), नोएडा ( Noida ), गुरुग्राम ( Gurugram ), नागपुर ( Nagpur ). इन शहरों में मेट्रो चल रही है. अगर आपने मेट्रो यात्रा का लुफ्त अभी तक नही उठाया है तो जब भी इन शहरों में जाएँ तो वहाँ Metro से घूमे.

आशा करता हूँ यह लेख Delhi Metro Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles