Prayer Shayari in Hindi | प्रार्थना शायरी

Prayer Shayari in Hindi (Dua Shayari in Hindi) – इस पोस्ट में बेहतरीन प्रार्थना शायरी और दुआ शायरी दिए हुए हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.

Prayer Shayari in Hindi | बेस्ट प्रेयर शायरी | Prathna Shayari

हे ईश्वर मेरी यही प्रार्थना है –
इतनी मेहरबानी मुझ पर बनाये रखना,
जो रस्ता सही हो उसी पर चलाये रखना.


प्रार्थना में भगवान आपकी बात सुनते है,
जब आप प्रार्थना दिल से करते हैं.


चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे,
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के,
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे.
God Prayer Shayari in Hindi


दिल से की गयी दुआएं बेकार नहीं जाती है,
आँखों में पल रहे सपनों को साकार कर जाती हैं.


सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती और इबादत में नीयत साफ़ रखना.
Prayer for Friends in Hindi


करते हो अगर खुदा की इबादत,
तो खुदा पे यकीन जरूर रखना,
ऐसा ना हो जुबा पे खुदा का नाम हो,
और दिल में यकीन ना हो.
Prayer Thought in Hindi


फुर्सत नहीं इंसान को घर से मन्दिर तक आने की,
और ख्वाहिशे रखता है शमशान से सीधा स्वर्ग तक जाने की.


कभी आस्तिक हूँ, कभी नास्तिक हूँ,
पर मैं जितना भी हूँ… वास्तविक हूँ.


खुदा के पास तो देने के हजार तरीके हैं.
माँगने वाले तू देखे तुझमे कितने सलीके हैं.


ऐ भगवान हाथ जोड़कर आज मैं फिरयाद करता हूँ,
उस लड़की से मिला दे मुझे जिस को मैं बहुत याद करता हूँ.
Dua Shayari in Hindi for Girlfriend


ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता हैं,
ईश्वर जब भी देता है दिल खोलकर देता हैं.


जिन लोगो के कर्म अच्छे होते है,
वो अक्सर एक दिलचस्प किस्सा बन जाते हैं,
अगर प्रार्थना दिल से की जाए
तो ईश्वर जिन्दगी का हिस्सा बन जाते हैं.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles