Hanuman Shayari | हनुमान शायरी

Hanuman Jayanti Shayari in Hindi – इस पोस्ट में भगवान हनुमान जी पर शायरी दे गई हैं. इसे जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे. इस शयरी को आप Hanuman Jayanti के शुभ अवसर पर सबको भेजें.

Hanuman Jayanti Shayari | हनुमान जयंती शायरी

सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै.
हनुमान शायरी


लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लँगूर।
बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर॥
हनुमान जयंती शायरी


राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ.
Hanuman Jayanti Shayari Hindi


हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान.


पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप.


मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं.

Happy Hanuman Jayanti


जिनको श्रीराम का वरदान है
गदा जिनकी शान है
बजरंगी जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान है
Hanuman Shayari


जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम.


सहनकर सुवन केशरी नन्दन,
तेज प्रताप महा जग वन्दन,


भूत-पिशाच निकट नही आवै,
महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत बीरा.


सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम.

Happy Hanuman Jayanti Hindi


बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है


अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं


Latest Articles