Government Shayari Status Quotes in Hindi | सरकार पर शायरी स्टेटस कोट्स

Government Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन सरकार शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े.

सरकार का कोई रूप नही होता है. यह कुछ व्यक्तियों का समूह होता है जिसे जनता के द्वारा चुना जाता है. चुने प्रतिनिधि सरकार बनाते है और देश को लोकतांत्रिक ढंग से चलाते है. परन्तु हकीकत में सरकार बनाने में जिन व्यक्तियों का योगदान होता है वो अपने पद का दुरपयोग करते है. बेईमानी से धन अर्जित करते है. पांच सालों के लिए जनता को भूल जाते है. हर सरकार बनाने वाले प्रतिनिधि लगभग यही करते है.

Government Shayari in Hindi

अबकी चुनाव में जो भी बनेगी सरकार,
मजबूरो और गरीबों के लिए होगी बेकार.
संगीता पाण्डेय


जितनी जरूरत हो उतना ही बताया जाता है,
देश की सरकार को ऐसे ही चलाया जाता है.
संगीता पाण्डेय


Government Status in Hindi

बिना सिर-पैर की होती है सरकार,
ये गरीबों को हटा सकते है गरीबी को नहीं.


सरकारे हमेशा मुनाफें में ही रहती है,
क्योंकि घाटा तो हमेशा गरीबों को लगता है.


Government Quotes in Hindi

लोगों की सरकार, लोगो के द्वारा
लोगो के लिए, धरती से विलुप्त नहीं होती.
अब्राहम लिंकन


शासन करने से मना करने की सबसे बड़ी सजा
स्वयं से निम्न किसी व्यक्ति के द्वारा शासित होना है.
प्लेटो


अराजकता के बाद, इस दुनिया में
सबसे बुरी चीज, सरकार है.
हेनरी वार्ड बीचर


Government Shayari

इस बरस कुछ ऐसे शोर मचाया जाएँ,
सरकार तो बने पर चोर नेताओं से बचाया जाएँ.
संगीता पाण्डेय


थोक में मिलते है भ्रष्ट नेता भिन्न-भिन्न प्रकार के,
ये अभिन्न अंग होते है भारत सरकार के.
संगीता पाण्डेय


जनता ही सरकार बनाती है,
और सरकार जनता को ही भूल जाती है.


Government Status

जो सुनना न चाहे उसे कैसे सुनाया जाएँ,
इन बहरी सरकारों को गरीबों का दर्द कैसे बताया जाएँ.


इक नई उम्मीद लिए हम सरकार बनाते है,
सरकार बनाने वाले हमे बेवकूफ बनाते है.


झूठे वादों पर जो सरकार बनाया जाएँ,
देश को ऐसे सरकारों से बचाया जाएँ.


गवर्नमेंट कोट्स इन हिंदी

सरकार गरीबों के हक में बहुत कुछ करती है,
पर सरकार द्वारा किया गया कार्य का लाभ
गरीबों तक कुछ ही प्रतिशत में पहुँचता है.


सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त कर दे,
तो गरीबों की 90% समस्या समाप्त हो जाएँ.


सरकार में बुरे लोग जब ज्यादा प्रभावी होते है,
तो ईमानदार लोगो को भी बेईमान बनना पड़ता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles