Loudspeaker Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में लाउडस्पीकर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
लाउडस्पीकर ( Loudspeaker ) जिसे गाँव में भोपूँ भी कहा जाता है. इसका प्रयोग गाना बजाने, भाषण देने और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में किया जाता है. इसके द्वारा आवाज की तीव्रता इतनी बढ़ जाती है कि दूर तक सुनाई देता है. इसके प्रयोग के कई लाभ है तो बहुत सारे नुकसान भी है. ध्वनि प्रदूषण के मुख्य स्त्रोंतो में से एक है.
Loudspeaker Shayari in Hindi

प्राकृतिक प्रदूषण बढ़ाने का नहीं,
लड़ाने के लिए किसी को चढ़ाने का नहीं,
ध्वनि प्रदूषण एक बड़ी समस्या है
इसलिए लाउडस्पीकर लगाने का नहीं।
अपने मन की भक्ति आखिर किसे दिखाना है
श्रद्धा को ईश्वर के दर पर सीधे जाना है
मौन हमारा सुन लेता है जब वो अम्बर फिर
माइक लगाकर शोर भला फिर किसे सुनाना है।
अनामिका जैन अंबर
Loudspeaker Status in Hindi
क्या फायदा मुसीबतों में हर पल जीकर,
बहुत हुआ ध्वनि प्रदूषण, बंद करो लाउडस्पीकर।
घर में “शांति पाठ” शांति से करें,
लाउडस्पीकर पर चिल्ला कर नहीं।
खुदा तो दिल की धड़कन सुन लेता है,
क्या जरूरत है लाउडस्पीकर पर चिल्लाने की.
Loudspeaker Quotes in Hindi

लाउडस्पीकर से तुम कितना
भी शोर मचा लो पर हर समस्या
का समाधान केवल शिक्षा और
ज्ञान से ही निकलेगा।
आप भी इंसान है,
आपके पास भी कान और दिमाग है,
इसलिए कृपा करके लाउडस्पीकर ना
चलाये या अगर मजबूरी में चलाना पड़े
तो आवाज कम करके चलाये।
इंसान ज्यादातर जिद में जीता है,
अगर वो इंसान की तरह जिए तो
लाउडस्पीकर लगाकर ध्वनि प्रदूषण
करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Loudspeaker Funny Jokes in Hindi
कुम्भकर्ण 6 महीने तक
बड़े आराम से सोता था,
क्योंकि उस जमाने में
लाउडस्पीकर का आविष्कार
नहीं हुआ था.
लाउडस्पीकर पर शायरी

समस्याओं से सबको मिलकर लड़ना होगा,
कदम से कदम मिलकर सबको चलना होगा,
अगर लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण होती है
तो बंद करने के लिए सबको जागरूक करना होगा।
देश में महँगाई और
बेरोजगारी की समस्या भारी है,
लेकिन टेलीविज़न पर “लाउडस्पीकर”
पर चर्चा जारी है.
लाउडस्पीकर स्टेटस

ऊपर वाल तो पूरी करता है ‘मन की मुराद’,
नहीं चाहता लाउडस्पीकर पर ‘फ़साद-विवाद’.
महँगाई का लाउडस्पीकर गला फाड़-फाड़कर,
हमें “अच्छे दिन” आने का संदेश दे रहा है.
समस्याओं का लाउडस्पीकर जोर-जोर से बजायेंगे,
महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ती जनसंख्या पर आवाज उठाएंगे।
Loudspeaker Thoughts in Hindi
लाउडस्पीकर पर राजनीतिक
रोटियाँ ना सेंके। ध्वनि प्रदूषण
का हल निकाले। वैसे भी इससे
बड़ी समस्या बेरोजगारी और
जनसंख्या नियंत्रण है.
लाउडस्पीकर का प्रयोग करके
ध्वनि प्रदूषण ना फैलाएं,
Loudspeaker का प्रयोग देश के
भ्रष्टाचारी नेताओं के जमीर को
जगाने के लिए करिये।
लाउडस्पीकर की तेज आवाज
समस्या है तो इसका मिलकर
हर निकाले। अगर इस पर आप
लड़ेंगे तो इसका लाभ सिर्फ
राजनीतिक दलों को होगा।
लाउडस्पीकर पर व्यंग
क्या लाउडस्पीकर की आवाज
इतनी तेज हो गई है कि अच्छी शिक्षा,
बरोजगारी, महंगाई और बढ़ती जनसंख्या जैसे
मुद्दे सरकार को सुनाई नहीं दे रहे है.
एक-दूसरे में कमियाँ निकालकर
समस्याओ का हल नहीं निकाला जा सकता है,
अच्छी शिक्षा और सख्त क़ानून से ही
समस्याओं का हल निकल पायेगा।
आशा करता हूँ यह लेख Loudspeaker Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –