Save Water Slogans Nare Poster in Hindi and English – विश्व जल दिवस ( World Water Day ) प्रतिवर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना और जीवन में जल के महत्व को समझना है.
जल को सुरक्षित रखना और इसका सदुपयोग करना हम सबकी जिम्मेदारी है. जल जीवों और पेड़ पौधों के लिए कितना महत्व रखता हैं, यह सभी जानते हैं. पीने के लिए स्वच्छ जल आजकल सभी देशों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या हैं और इसी समस्या ने बोतलों में बंद पानी ख़रीदने पर मजबूर कर दिया. स्वच्छ पानी न मिलने के कारण घरों में पानी साफ़ करने वाली मशीने लगने लगी.
अपने बच्चों के भविष्य के लिए पैसे बचाना जितना जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी उनके भविष्य के लिए जल बचाना है. जल संरक्षण ( पानी को बचाना ) बड़ा ही आसान है. सिर्फ आपको जीवन में जल के महत्व को समझना है और अपनी आदतों में सुधार लाना है ताकि जल संरक्षण को बढ़ावा मिले। यह बात हमेशा याद रखे बूँद-बूँद से घड़ा भरता है. देश के जल प्रदूषण रुपी समस्या को हल करने के लिए हर व्यक्ति अपना योगदान जरूर दे. पानी की समस्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रहीं हैं, ख़ुद को और दूसरों को जागरूक बनाएं और पानी को बचाएं.
Save Water Slogans in Hindi

जीवन का आधार जल है,
जल है तो सुंदर कल है.
Jeevan ka aadhar jal hai,
jal hai to Sundar kal hai.
जल सुरक्षित करें,
कल सुरक्षित करें.
Jal surakshit karen,
kal surakshit karen.
जल है जीवन की आस,
इसे बचाने का करो हमेशा प्रयास.
Jal hai jeevan kee aas,
ise bachaane ka karo hamesha prayaas.
किसानों की किस्मत की लिखे जो कहानी,
उसे कहते है पानी.
Kisano kee kismat kee likhe jo kahani,
use kahate hai pani.
Slogans on Save Water in Hindi

बिना पानी के जीवन बदहाल होता हैं,
पानी से ही जीवन ख़ुशहाल होता हैं.
Bina pani ke jeevan badahaal hota hain,
pani se hee jeevan khushahaal hota hain.
पानी के कीमत की ज़रूरी है पहचान,
तभी बनेगा हमारा देश महान.
Pani ke keemat ki zarooree hai pahachaan,
tabhee banega hamara desh mahaan.
कुएँ, तालाब, नदियाँ सब सूख न जाए,
इससे पहले हम सब पानी की कीमत समझ जाए.
Kuen, talab, nadiyaan sab sookh na jae,
isase pahale ham sab pani ki keemat samajh jae.
पानी बचाओं,
ये तुम्हें बचायेगा.
Pani bachaon,
ye tumhen bachaayega.
Save Water Poster in Hindi

जल है असली सोना,
इसे नहीं है कभी खोना.
Jal hai asalee sona,
ise nahin hai kabhee khona.
जीवन है अमूल्य रत्न
इसलिए जल बचाने का हमेशा करो प्रयत्न.
Jeevan hai amooly ratn
isalie jal bachaane ka hamesha karo prayatn.
बिन पानी सब मृत है,
पानी ही अमृत है.
Bin pani sab mrit hai,
paanee hee amrit hai.
कष्ट होगा, जल का दुरूपयोग न करों,
सुखमय जीवन के लिए जल का सदुपयोग करो.
Kasht hoga, jal ka duroopayog na karon,
sukhamay jeevan ke lie jal ka sadupayog karo.
जल संरक्षण पर नारे

पानी की कीमत समझ न पाए,
तो किसी प्यासे से पूछकर आए.
Pani ki keemat samajh na pae,
to kisee pyaase se poochhakar aae.
जल को बचाओगे,
समझदार कहलाओगे.
Jal ko bachaoge,
samajhadaar kahalaoge.
पानी का करो मान,
तभी बनेगा इंसान महान.
Pani ka karo maan,
tabhee banega insaan mahaan.
पानी है जीवन का आधार,
इसको मत करो आप बर्बाद.
Pani hai jeevan ka aadhaar,
isako mat karo aap barbaad.
Save Water Nare

बूँद-बूँद से गागर भर जाता हैं,
गागरों से महासागर बन जाता हैं.
Boond-boond se gaagar bhar jaata hain,
gaagaron se mahaasaagar ban jaata hain.
जहाँ है पानी वहीं है हरियाली,
जहाँ नहीं है पानी वहाँ है बदहाली.
Jahaan hai pani vaheen hai hariyaalee,
jahaan nahin hai pani vahaan hai badahaalee.
पानी ही जीवन हैं,
इसका संरक्षण ही भविष्य हैं.
Pani hee jeevan hain,
isaka sanrakshan hee bhavishy hain.
भूख मिटती है अन्न से,
अन्न उगता है पानी से.
Bhookh mitatee hai ann se, ann ugata hai pani se.
जल संरक्षण पर पोस्टर

जब हमसब मिलकर बचायेंगे जल को,
तभी बेहतर बनायेंगे आने वाले कल को.
Aaj jab hamasab milakar bachaayenge jal ko,
tabhee behatar banaayenge aane vaale kal ko.
पानी है अनमोल,
बर्बाद मत करो जानो इसका मोल.
Pani hai anamol,
barbaad mat karo jaano isaka mol.
बच्चा, बुड्ढा और जवान,
पानी बचाकर सब बने महान.
Bachcha, buddha aur javaan,
paanee bachaakar sab bane mahaan.
पानी है अमूल्य,
पानी बचाने में आपका सहयोग होगा बहुमूल्य.
Pani hai amooly,
pani bachaane mein aapaka sahayog hoga bahumooly.
सेव वाटर स्लोगन

पानी की बर्बादी रोकिए,
पानी बिना क्या होगा जरा सोचिए.
Pani kee barbaadee rokie,
pani bina kya hoga jara sochie.
ख़ुद को जागरूक बनाएं,
जीवन जीने हेतु जल को बचाएं.
Khud ko jagarook banaen,
jeevan jeene hetu jal ko bachaen.
दूषित नही करना है जल,
वरना बर्बाद हो जाएगा आने वाला कल.
Dooshit nahi karana hai jal,
varana barbaad ho jaega aane vaala kal
Save Water Slogan in Hindi
जब हर कोई पानी बचाएगा,
तभी इस समस्या का हल निकल पायेगा.
Jab har koee pani bachaega,
tabhi is samasya ka hal nikal payega.
जिसे अबतक ना समझे वो कहानी हूँ मैं,
मुझे बर्बाद मत करों पानी हूँ मैं.
Jise abatak na samajhe vo kahani hoon main,
mujhe barbaad mat karon pani hoon main.
Save Water Slogans in English
Water Water everywhere,
try to save it if you care.
Save Water,
Save Life.
The Best Gift you can give to
coming generations is water.
Save water and
it will save you.
Don’t let life
slip down the drain.
Save Water Slogans
Conserve water,
conserve life.
You never know the worth of
water until the well runs dry.
A Drop of water is worth more than
a sack of gold to a thirsty man.
Don’t flush our planet’s
most valuable resource.
We forget that the water cycle and
the life cycle are one.
वाटर स्लोगन इन इंग्लिश
Drip, Drop, Drip, Drop.
This clock must be stopped.
Save water.
Make it a habit.
Join the Blue Revolution
to stop water pollution.
Hand in hand, let’s preserve water
and save our Mother Earth.
One small step is all that it takes.
Save water. Save our planet.
4 Lines Slogans on Save Water

आज अगर जल नहीं मिलेगा,
प्रश्नों का हल नहीं मिलेगा,
आज अगर जी भी लोगे तो
जीने को कल नहीं मिलेगा।
5 Lines Slogans on Save Water
जब तक पानी है,
तब तक खुशहाली है,
जीव-जंतु, पेड़ पौधों की
तब तक जिंदगानी है
जब तक पानी है.
6 Lines Slogans on Save Water
जिसकी कीमत ना समझे
वो कहानी हूँ मैं,
मुझे बर्बाद करके
खुद को बर्बाद मत करो
तुम्हारे जिंदगी का हिस्सा
तुम्हारा जीवन, पानी हूँ मैं.
पानी पर स्लोगन

पानी ही भविष्य की आस,
इसे बचाने का करो प्रयास।
पानी की समस्या है विकराल,
जल बचाव की बने मिसाल।
जरूरत के अनुसार पानी कीजिये उपयोग,
जल बचाव में आपका होगा आपका सहयोग।
पानी से तो संसार है,
पानी पर हर जीव का अधिकार है.
Save Water Poster in Hindi with Slogan

जागरूक नहीं बने जल के लिए,
तो बड़ी मुश्किल होगी कल के लिए.
जल संरक्षण हो हम सब का नारा,
ताकि संतुलित रहे पर्यावरण हमारा।
हम सब ने यह ठाना है,
पानी को बचना है.
Water Slogan in Hindi
कर लो अपने मन में निश्चय,
हमे करना है जल का संचय।
जल संरक्षण है मेरा सपना,
ताकि खुशहाल बने भारत अपना।
जल संरक्षण का लो संकल्प,
नहीं है कोई दूसरा विकल्प।
जल कहो या कहो इसे पानी,
संभलकर खर्च करने में ही है बुद्धिमानी।
सचमुच जल-संकट सीधे-सीधे जीवन पर संकट है. हमारी सारी मानव-सभ्यता जल-स्त्रोतों के किनारे बसी है. घुमंतू जीवन वहीं-वहीं बसा, जहाँ जल के भण्डार थे. इसलिए सभी तीर्थ और महानगर नदियों के तटों पर बने. आज दुर्भाग्य से जल के स्त्रोत प्रदूषित हो गए है. जल प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है – जनसंख्या का बढ़ता दबाव और हमारी गैर-जिम्मेदारी।
जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ हमारी आवश्यकता बढ़ती चली गई. हमने आधुनिक संसाधनों के निर्माण के लिए खतरनाक रसायनों का खुलकर उपयोग किया। हमने अपने व्यावसायिक लाभ के लिए जानबूझकर प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया। कभी पेड़ काट डाले, पहाड़ समतल कर दिए, तो कभी खतरनाक रासायनिक कचरा पवित्र नदियों में उड़ेल दिया। परिणाम यह हुआ कि पवित्र पावनी यमुना दिल्ली तक आते-आते काली हो गई.
सरकार और समाज ने नदियों को देवी तो कहा किन्तु उसकी स्वच्छता की ओर ध्यान नहीं दिया। उन्हें पवित्र रखने के कठोर उपाय नहीं किये गए. हमने लाखों-लाखों तालाब भर डाले इसलिए पशु प्यासे मरने लगे. धरती का जल-स्तर घट गया और हम जल के संकट में फँस गए. यदि हमें जल-संकट से निस्तार पाना है तो हमे जागरूक होना होगा, कठोर उपाय अपनाने होंगे। प्रकृति के शोषण की बजाय उसकी गोद में बैठकर संरक्षण पाना होगा। वर्षा-जल को पुनः तलाबों, सरोवरों और जलागारों में संगृहीत करना होगा।
आशा करता हूँ यह लेख Save Water Slogans Nare Poster in Hindi and English आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –