ड्राइवर शायरी | Driver Shayari Status Quotes in Hindi

Driver Shayari Status Quotes Images in Hindi – क्या आपने कभी ऑटो में या बस के अंदर सफर करते हुए. ऑटो या बस के अंदर चिपके शायरी को पढ़ा है. अगर नहीं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े.

ड्राईवर अपनी गाड़ी को काफी सजा के रखते हैं. अधिक्तर गाड़ियों में गाने सुनने और फिल्म देखने तक की व्यवस्था होती हैं. कुछ ड्राईवर शायरी, साहित्य के भी शौकीन होते हैं. जो अपनी गाड़ियों में शायरी के लेबल को लगाकर रखते हैं.

ये शायरी कुछ सामजिक मुद्दों से जुड़े, प्यार के बारें में, ड्राईवर के दर्द को बयाँ करते और कभी-कभी सूफियाना बाते कहती नजर आती हैं. आप गाड़ियों के अंदर खुदा, भगवान, वाहे द गुरू, क्रॉस आदि मिलेंगे. कुछ ड्राईवर तो अपनी मस्ती में गाना गाते हुए भी गाड़ी चलाते हैं.

इस पोस्ट में बेहतरीन ड्राइवर शायरी, Driver Shayari, Driver Shayari Image Hindi, Driver Shayari Photo, Driver Par Shayari, Driver Love Shayari, Driver Ki Zindagi Shayari, Driver Attitude Status in Hindi, Driver Status in Hindi, Driver Quotes in Hindi, Driver Ke Liye Shayari Punjabi आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

ड्राइवर शायरी | Driver Shayari

मालिक की गाड़ी ड्राईवर का पसीना,
चलती है रोड़ पर बनकर हसीना.


सरकार के नियम को नही करता हूँ भंग,
शेरो वाली मूछ रखता हूँ, मैं ड्राईवर हूँ दबंग.


ड्राईवर शायरी | Driver Shayari | ड्राईवर शायरी इन हिंदी | Driver Shayari in Hindi | Driver Shayari 2 Line

कीचड़ में पैर रखोगी तो धोना पड़ेगा,
ड्राईवर से शादी करोगी तो रोना पड़ेगा.
Driver Attitude Status


ऐ लड़की, मंझधार में आ, किनारों में क्या रक्‍खा है
प्यार है तो आगोश में आ, इशारों में क्या रक्‍खा है
Driver Love Shayari


दिल के अरमां आंसुओं में बह गए..
वो उतरकर चल दिए, हम गियर बदलते रह गए..


कश्मीर जैसी रोड नहीं, पर सियासत लड़ा देती है
भाई जैसा दोस्त नहीं, पर भाभी लड़ा देती है…


Gadi Par Likhne Wali Shayari

मालिक की जिदंगी ब्रेड और केक पर,
ड्राईवर की जिन्दगी स्टैरिंग और ब्रेक पर.
Driver Ki Zindagi Shayari


तलाक दिया तुमने बड़े गुरुरो कहर के साथ
लौटा दो मेरा शबाब भी मेरे मेहर के साथ


गुल खिले, गुलशन खिले और खिले गुलदस्ते,
मेरी गाड़ी में सवारी करने वालो को नमस्ते.


दुनिया जलती है तो जलने दे,
यह प्रेम की गाड़ी चलने दे.


ड्राईवर शायरी

ड्राईवर शायरी | Driver Shayari | ड्राईवर शायरी इन हिंदी | Driver Shayari in Hindi | Driver Shayari 2 Line

गाड़ी को थोड़ा धीरे और ध्यान से चलायें,
ताकि आप अपने परिवार में सुरक्षित पहुँच जायें.


शादी के बाद सुंदर-सा जहाँ बसायेंगे,
क्या पता था कि ड्राइवर पति पायेंगे.


ख़ूबसूरत इस दुनिया के सारे नजारे हो गये,
जिस पल से सनम हम तुम्हारे हो गए.


Driver Shayari Hindi

दिन है तो रात भी होगी,
रूठी है तो बात भी होगी.


ख़ता तो हुई है तुम्हें चाहने की,
अब सजा मत दो भूल जाने की.


फिरता हूं दिन-रात सड़कों पर मारा मारा,
जैसे कि ये सड़क मेरी महबूब हो
और मैं इसके प्यार में आवारा।
प्रभात वासुदेवपुरी


Driver Shayari in English

Malik Ki Gadi Driver Ka Paseena,
Chalti Hai Road Par Bankar Haseena.


Keechad Me Pair Rakhogi To Dhona Padega,
Driver Se Shadi Karogi To Rona Padega.


Gul Khile, Gulshan Khile Aur Khile Guldaste,
Meri Gaadi Me Swaari Karne Walo Ko Namaste.


Duniya Jalti Hai To Jalne De,
Yah Prem Ki Gaadi Chalne De.


Driver Shayari 2 Line

इक ड्राईवर का वास्ता होता है सफ़र से,
कभी गाँव से गुजरा तो कभी शहर से.


रुके ना जायें किसी मोड़ पर घर की गाड़ी,
इसलिए बड़ी मेहनत से चलाते है दिन-रात गाड़ी.


Driver Status in Hindi

रात भर नींद का मजा गवाना पड़ता है,
बड़ी मेहनत से दूल्हे की गाड़ी चलाना पड़ता है.


ड्राइवर के नसीब में कहाँ घर का खाना होता है,
दिन-रात मेहनत करके उसे घर चलाना होता है.


ड्राइवर अच्छा होता है वही,
जो रास्ता जाने और गाड़ी चलाएं सही.


Driver Quotes in Hindi

Driver Quotes in Hindi
Driver Quotes in Hindi | ड्राइवर शायरी | Driver Status | Driver Shayari

तड़प कर देखो ड्राइवर की चाहत में,
तो पता चले इंतज़ार क्या होता है,
यूं ही मिला जाएँ बिना तड़पे अगर कोई तो
कैसे पता चले कि ड्राइवर का प्यार क्या होता है.


ड्राइवर की सीट पर बैठने वाला
हर कोई मालिक नहीं होता है,
उसी तरह मोहब्बत करने वाला
हर कोई आशिक नहीं होता है.


दबंग ड्राइवर हूँ!!!
होश में गाड़ी तेज भी चलाना जानता हूँ,
और सही समय पर ब्रेक भी लगाना जानता हूँ.


ड्राइवर स्टेटस

ड्राइवर की जिंदगी सफर में बीत जाती है,
वो महलों का ख्वाब देखकर क्या करेंगे।


इंसान गाड़ी चलाना सीखता है शौक से,
और गाड़ी का ड्राइवर बनता है मजबूरी में.


ड्राइवर शायरी हिंदी

अगर सड़कों पर ड्राइवर-लेस गाड़ी लाएंगे,
तो एक्सीडेंट होने पर कौन लोग कूटे जाएंगे।


साहब, इस दुनिया में तो सभी लोग ड्राइवर है,
कोई गाड़ी चला रहा है तो कोई जिंदगी चला रहा है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles