National Safety Day Shayari Status Quotes in Hindi | राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस शायरी स्टेटस कोट्स

National Safety Day Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस प्रतिवर्ष 4 मार्च को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा, जागरूकता, सतर्कता के द्वारा अपने और दूसरों के जीवन की सुरक्षा को बढ़ाना है. आपको बहुत सारे ऐसे उदाहरण मिल जायेंगे. जहाँ सतर्कता और जागरूकता की कमी के कारण दुर्घटना हो जाती है. ऐसी दुर्घटनाये औद्योगिक स्थानों और कल-कारखानों में अक्सर होती रहती है. वाहन चलाते वक़्त हमेशा हेलमेट लगाना चाहिए ताकि खुद की सुरक्षा को आप सुनिश्चित कर सके. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर वाहन को धीरे चलाना चाहिए.

हर व्यक्ति के घर में भी सुरक्षा और सतर्कता की जरूरत होती है. अगर आप बिना हाथ धुले भोजन करेंगे तो आपको फ़ूड पाइजनइंग ( Food Poisoning ), पेट दर्द, उलटी, पेट में इन्फेक्शन जैसी समस्याएँ उत्पन्न हो सकती है. इसलिए भोजन करने से पहले हमेशा हाथ को धो लेना चाहिए. अगर आपके घर में 2-5 वर्ष के बच्चे है और आपके छत पर रेलिंग ( Railing ) नही लगी है तो बच्चों पर हमेशा ध्यान रखे. ताकि वो छत पर न जा सके. अगर वो छत पर जाते है तो उनके साथ घर के किसी बड़े का होना जरूरी है. ऐसी कई छोटी-छोटी चीजे होती है जिसमें सतर्कता, जागरूक होने से हम अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर पाते है.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के बारें में हर व्यक्ति जागरूक होना चाहिए और जागरूकता फैलानी चाहिए. इसमें हर आदमी का व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक लाभ निहित है. देश की सीमाओं को सुरक्षित बनाने वाले भारत के वीर जवानों को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर मेरा शत-शत नमन है. वे वीर जवान अपना परिवार छोड़ कर, अपना हर सुख त्यागकर घर से दूर जब सीमाओं पर डंटे रहते है. तभी देश के अंदर हम चैन की नींद ले पाते है. आइयें इस पोस्ट में National Safety Day Shayari Status Quotes Slogan Hindi में पढ़े.

National Safety Day Shayari in Hindi

National Safety Day Shayari in Hindi
National Safety Day Shayari in Hindi | राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस शायरी

ऊँची-ऊँची और गगन चुम्बी इमारतें जरूर बनवायें,
उससे पहले काम करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करवायें.
Happy National Safety Day 2021


जब भी आप दो पहिया बाहन को चलायें,
अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर लगायें.
हैप्पी नेशनल सेफ्टी डे


बिना रेलिंग के छत पर जाने ना पायें,
घर के बच्चों की सुरक्षा को बढायें.
Happy National Safety Day


National Safety Day Status in Hindi

National Safety Day Status in Hindi
National Safety Day Status in Hindi | राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस स्टेटस

लापरवाही ही दुर्घटना का कारण बन जाती है,
जागरूकता और सतर्कता सुरक्षा को बढ़ाती है.


यही तो जिन्दगी का असली सोना है,
किसी कीमत पर स्वास्थ्य को नही खोना है.


समझदार व्यक्ति वही,
जो सुरक्षा अपनायें सही.


National Safety Day Quotes in Hindi

मैं उन वीर जवानों को गले लगकर आया हूँ,
जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए पूरा जीवन लगाया है.
Happy National Safety Day


सर्तकता की कमी और लापरवाही
के कारण भारत में सड़क दुर्घटना
बहुत ही ज्यादा होती है. इसलिए
वाहन चलाते वक़्त फोन पर बात न
करें. वाहन हमेशा औसत गति में चलायें.


कारखानों में काम करने वाले मजदूरों
को उचित और जरूरी प्रशिक्षण मिलना
चाहिए ताकि वे अपने स्वास्थ्य और खुद
की सुरक्षा सुनिश्चित कर पायें.
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


National Safety Day Wishes in Hindi

National Safety Day Slogan in Hindi
National Safety Day Slogan in Hindi | राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस स्लोगन

अपनी सुरक्षा को बढायें,
जीवन में स्वच्छता को अपनायें.


अपने स्वास्थ्य की रक्षा करें,
स्वच्छ जल और भोजन अच्छा करें.


अपने बच्चों को शिक्षित बनायें,
ताकि कोई शोषण ना कर पायें.


राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस शायरी

कार्य स्थल को सुरक्षित और स्वास्थ्यकारी बनाएँ,
आपको राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


सुरक्षा और सतर्कता को अपने साथ लेकर चले,
जीवन भर सफलता आपके साथ जरूर चलेगी.
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की शुभकामनाएं


इसे भी पढ़े –

Latest Articles