Truck Shayari Status Quotes Image in Hindi English – सफर करते वक्त हमारी नजरे इधर-उधर कई चीजों को देखती है. अक्सर हमारी नजर ट्रक, टेम्पो, या अन्य किसी गाड़ी के पीछे लिखे शायरी पर भी जाती है. कई ऐसी शायरी पढ़ते है जो सामजिक जागरुकता का सन्देश देते है. कई बार राजनीति से प्रेरित शायरी पढ़ते है. आइयें आज एक जगह ट्रक पर लिखी तमाम शायरी को पढ़ते हैं.
बाबू भैया अस्पताल पहुँच जाओगे,
ठीक से चलाओ कार हूँ, सरकार नहीं.
कई बार इन ट्रक के ऊपर कुछ ऐसी शायरी लिखी होती है जो इनके खुद के दर्द को बयाँ करती है. जो ट्रक ड्राईवर होते है वो अक्सर गाड़ी लेकर कही बाहर ही होते है. जिसकी वजह से हर शाम वो अपने घर नहीं जा सकते है.
ऐ मालिक क्यों बनाया गाड़ी बनाने वाले को,
घर से बेघर कर दिया गाडी चलाने वाले को.
ट्रक पर लिखी जाने वाली कुछ बेहतरीन शायरी इस पोस्ट में दी गयी है. जिसमे आपको Indian Truck Shayari, Gadi Ki Shayari Hindi, Truck Shayari English, Gadi Par Likhne Wali Shayari, Gadi Shayari Hindi Mai, Driver Par Shayari आदि मिलेंगे. इन्हें जरूर पढ़े.
ट्रक शायरी | Truck Shayari
जब उत्तर प्रदेश में माननीय श्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आई. तो उन्होंने आते ही कई नये-नये फैसले लिए जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित Anti-Romeo Squad ( एंटी-रोमियो स्क्वाड ) रहा. जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि लड़कियों और महिलाओं के साथ हो रहे छेड़खानी को कम किया जा सके. पर इसे राजनितिक रूप दे दिया गया और इसके कई मतलब निकाले गये. उस समय कुछ शायरी ट्रक पर लिखे मिले.
पकड़ेगा एंटी रोमियो वाला, ऐसी जगह मारेगा डंडा,
सब भूल जाओगे दिल-विल, पियार-वियार का फंडा.
सुहाना है मौसम, दिल है दीवाना,
गर्लफ्रेंड के साथ यूपी में मत आना.
जब डीजल और पेट्रोल के दाम बेतहासा बढ़ते है तो कुछ इस प्रकार के लाइन पढने को मिलते हैं.
हमें तो डीजल ने लूटा, टायरो में कहाँ दम था,
हमें जहाँ भेजा गया वहाँ का भाड़ा कम था.
जरा कम पी मेरी रानी,
बड़ा महँगा है ईराक का पानी.
Safe Driving Shayari
गाड़ी तेज चलाने वालो को समर्पित कुछ शायरी लिखी होती हैं. जो यह संदेश देती हैं कि कृपया गाड़ी को धीरे चलायें. तेज गाड़ी चलाने से दुर्घटना हो सकती हैं. इसलिए जब भी आप गाड़ी चलायें. ट्राफिक नियमों का पालन करे, और सावधानी से गाड़ी को चलायें.
धीरे-धीर चलोगे तो बार-बार मिलेंगे,
तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलेंगे.
न किसी के हाथ-पैर तोड़े, न अपने तुड़वाये,
कृपया गाड़ी को धीरे-धीरे और लिमिट में चलाये.
Truck Shayari
भूत-प्रेत और मासूम बीवी मन का वहम है,
मनुष्य के जीवन में ऐसा कुछ नहीं होता है.
हमारी चलती है, लोगो की जलती हैं,
बुरी नजर वाले, नसबंदी कराले.
भगवान बचाएं तीनों से,
डॉक्टर पुलिस और हसीनों से.
Truck Shayari
Indian Truck Shayari
दम है तो क्रॉस कर,
नहीं तो बर्दास्त कर.
बुरी नजर वाले,
ऑपरेशन करा ले.
बुल-बुल शोर मत कर आज गम की रात है,
आयेंगे तेरे जम्मू शहर में बस दो चार दिन की बात है.
जम्मू एक्सप्रेस – बस सेवा
नीम का पेड़ क्या चंदन से कम है
अपना लखनऊ क्या लंदन से कम है.
मालिक की जिदंगी ब्रेड और केक पर,
ड्राईवर की जिन्दगी स्टैरिंग और ब्रेक पर.
Truck Shayari
पलट कर देख ले जालिम तमन्ना हम भी रखते है,
अगर तुम 70 पर चलते हो तो 80 पर हम भी चलते है.
Gadi Ki Shayari Hindi
न कोई नजर बुरी होती है, न कोई मुंह काला होता है
सब कुछ करने वाला तो भाई ऊपर वाला होता है.
हमें जमाने से क्या लेना, हमारी गाड़ी ही हमारा वतन होगा
दम तोड़ देंगे स्टियरिंग पर, और तिरपाल ही हमारा कफन होगा.
Truck Shayari
पेट के लिए रोटी,
भविष्य के लिए मोदी.
बेटा को जिन्दगी दो मगर बाइक नहीं,
बेटी को शिक्षा दो मगर मोबाइल नहीं.
जलो मत, बराबरी करो,
एक और आ रही है.
Gadi Par Likhne Wali Shayari
ढाई लाख का लोन लेकर खेल ये खेला है,
यारों नजर ना लगाना, ये गरीब का ठेला है.
उधार लेकर खरीदी है किसी से जिक्र न कर,
खूब कमा कर देगी, ज़रा सी फ़िक्र न कर.
रात होगी, अँधेरा होगा और नदी का किनारा होगा,
हाथ में स्टियरिंग होगा, बस मां का सहारा होगा.
क्या हुआ जो मैं ट्रक चलाता हूँ,
अपनी मेहनत की कमाई खाता हूँ.
Gadi Shayari Hindi Ma
अक्सर ये लाइन ट्रक या गाड़ी के ऊपर लिखा हुआ पाते है. यह इसलिए लिखा होता है कि किसी की ट्रक को नजर न लग जाए. भारत में ऐसा माना जाता है और बुरे सोच के साथ किसी चीज को देख ली जाये तो नजर लग जाता है. मगर उसके देखते ही कुछ कह दिया जाए तो नजर नहीं लगता हैं.
तेरह के फूल और सत्रह की माला,
बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला.
नीयत तेरी अच्छी है तो, किस्मत तेरी दासी है,
कर्म तेरे अच्छे हैं तो घर में मथुरा काशी है.
फानूस बन कर जिसकी हिफाजत हवा करे,
वो शमा क्या बुझेगी जिसे रोशन खुदा करे
मालिक तो महान है,
चमचों से परेशान है.
वक्त से पहले और नसीब से ज्यादा
इस दुनिया में कुछ नहीं मिलता है.
Truck Shayari in Hindi
मैं खूबसूरत हुं मुझे नजर न लगाना,
जिन्दगी भर साथ दूंगी पीकर मत चलाना
बुरी नजर वाले तेरे बच्चे जियें,
बड़े होकर तेरा खून पिये.
हम तो दरिया है समन्दर में जायेंगे,
चमचों का क्या होगा वो कहाँ जायेंगे.
जिन्हें जल्दी थी, वे चले गए….।
ट्रक शायरी
ट्रक पर चढ़ने से पहले ईश्वर का नाम लेना चाहिए ताकि यात्रा में शुभ ही शुभ हो.
पहले जय शंकर बोलो,
फिर दरवाजा खोलो.
चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल,
जलते है दुश्मन खिलते है फूल.
बाबूजी मैं आ गई,
सारा डीजल खा गई.
गाड़ी का ईधन किसी महबूबा से कम नहीं,
ये ट्रक किसी राजा की सवारी से कम नहीं.
सुगर है इसलिए चीनी से परहेज है,
जो शिक्षित है उनके लिए दुल्हन ही दहेज़ है.
गाड़ी चाहे जैसी हो इन लाइनो को पढ़कर अच्छा लगता है. ड्राईवर भी इसे पढ़कर गर्व महसूस करते होंगे. गाड़ी पुरानी हो या नई – गाड़ी के पीछे लिखा शायरी सबको अपनी तरफ आकर्षित करता हैं. कतील शिफ़ाई का एक शेर याद आता है.
तूने ये फूल जो जुल्फों में लगा रखा है,
इक दिया है जो अंधेरों में जला रखा है.
पहले जय शंकर बोलो,
फिर दरवाजा खोलो.
मुझे अपने ट्रक से प्यार है,
इसके बिना जीना ही बेकार है.
Truck Par Likhne Wali Shayari
माँ मेरी दुनिया,
तेरे आंचल में.
मैं खूबसूरत हूँ, मुझे नजर न लगाना,
जिन्दगी भर साथ दूँगी बेकार मत चलाना.
गाड़ी चलाते वक़्त मत करो मस्ती,
क्योंकि जिन्दगी नहीं है इतनी सस्ती.
Truck Status in Hindi
वाहन चलाते वक़्त सौंदर्य दर्शन ना करें,
वरना आपको देव दर्शन हो सकते है.
हमारी नई गाड़ी देखकर जलो मत,
दोस्त, अभी बैंक का लोग बाकी है.
Truck Quotes in Hindi
कोई चिंता या परेशानी सताएं,
शरीर में थकान और नींद आएं,
मन थोड़ा आराम करने को चाहे,
तो कृपया गाड़ी न चलाएं।
मोनिका श्री
मेहनत से की चार साल की इंजीनियरिंग
बेकार हो जाती है,
जब इंजीनियर से ज्यादा ट्रक चलाने वाले
की पगार हो जाती है.
वेद प्रकाश वेदांत
ट्रक पर लिखी जाने वाली शायरी
सुहाना है मौसम, दिल है दिवाना
गर्लफ्रेंड के साथ यूपी में मत आना.
गाड़ी हमेशा होश में चलाया जाता है,
हर बात बीबी को नहीं बताया जाता है.
आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में दिए “ट्रक के ऊपर लिखे जाने वाले शायरी” आपको पसंद आएं होंगे। अगर आप भी शायर या लेखक है और आपके पास भी कोई ट्रक पर लिखी जाने वाली बढियाँ शायरी है तो हमें (दुनियाहैगोल) इस ईमेल आईडी पर जरूर भेजे – [email protected]
इसे भी पढ़े –