राष्ट्रीय गणित दिवस शायरी | National Mathematics Day Shayari Status Quotes in Hindi

National Mathematics Day Shayari Status Quotes Thoughts Message Poem Image in Hindi – इस आर्टिकल में राष्ट्रीय गणित दिवस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस प्रतिवर्ष 22 दिसंबर को मनाया जाता है. क्योंकि इसी दिन 22 दिसंबर, 1887 को ही भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म हुआ था. उनकी याद में इस दिवस को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की घोषणा भारत के 14वें प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह जी ने 26 फरवरी 2012 को मद्रास विश्वविद्यालय में की थी.

National Mathematics Day Shayari in Hindi

National Mathematics Day Shayari in Hindi
National Mathematics Day Shayari in Hindi | नेशनल मैथमेटिक्स डे शायरी इन हिंदी | राष्ट्रीय गणित दिवस शायरी

कुछ इस कदर होता है,
जिंदगी में प्यार का हाल,
लड़का होता है सरल हिंदी सा
लड़की गणित का सवाल।
राष्ट्रीय गणित दिवस 2021


कोई मुश्किल बताता है,
कोई आसान समझता है,
मैथ्स सब्जेक्ट है ऐसा
इससे हर कोई डरता है
है इसमें राज ऐसा क्या
तुम्हें लो मैं बताता हो
जो रटता है वो रोता है
जो समझता है वो हँसता है.
राजेश्वर चौहान


Maths Quotes by Ramanujan in Hindi

Maths Quotes by Ramanujan in Hindi
Maths Quotes by Ramanujan in Hindi | गणित पर रामानुजन के अनमोल विचार | Happy National Mathematics Day 2021

एक समीकरण मेरे लिए तब तक
कोई मायने नहीं रखता,
जब तक कि वह ईश्वर के
विचार को व्यक्त न करे।
श्रीनिवास रामानुजन

An equation means nothing to me
unless it expresses a thought of God.
Srinivasa Ramanujan


नहीं, यह एक बहुत ही रोचक संख्या है,
यह दो अलग-अलग तरीकों से दो घनों के योग के
रूप में व्यक्त की जाने वाली सबसे छोटी संख्या है।
– श्रीनिवास रामानुजन

No, it is a very interesting number,
it is the smallest number expressible as a
sum of two cubes in two different ways.
– Srinivasa Ramanujan


पांडुलिपि गणित के मानकों से भी
अराजक दिखती है।
श्रीनिवास रामानुजन

The manuscript looks chaotic,
even by mathematics standards.
Srinivasa Ramanujan


National Mathematics Day Status in Hindi

National Mathematics Day Status in Hindi
National Mathematics Day Status in Hindi | नेशनल मैथमेटिक्स डे स्टेटस इन हिंदी | राष्ट्रीय गणित दिवस स्टेटस

गणित हमें प्यार जोड़ना या नफरत घटाना नहीं सिखाता,
लेकिन यह हमें उम्मीद देता है कि हर समस्या का हल है।


प्रिय गणित, कृपया बड़े होकर अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं करें।
मैं उन्हें आपके लिए हल करते-करते थक गया हूं।


गणित में दो और दो जुड़ कर चार होता है,
इश्क़ में दो नैन जब दो नैनों से मिलते है तो नैनाचार होता है.


National Mathematics Day Quotes in Hindi

National Mathematics Day Quotes in Hindi
National Mathematics Day Quotes in Hindi | नेशनल मैथमेटिक्स डे कोट्स इन हिंदी | राष्ट्रीय गणित दिवस पर विचार

गणित के बिना आप कुछ नहीं कर सकते।
आपके आस-पास सब कुछ गणित है।
आपके आस-पास सब कुछ संख्या है।
– शकुंतला देवी

Without mathematics, there’s nothing you can do.
Everything around you is mathematics.
Everything around you is numbers.
– Shakuntala Devi, Indian writer and mental calculator


गणित क्या है?
यह प्रकृति द्वारा उत्पन्न पहेलियों को सुलझाने का
एक व्यवस्थित प्रयास मात्र है।
शकुन्तला देवी

What is mathematics?
It is only a systematic effort of solving
puzzles posed by nature.
Shakuntala Devi


मैंने हमेशा गणित का आनंद लिया है।
यह किसी विचार को व्यक्त करने का
सबसे सटीक और संक्षिप्त तरीका है।
– एन.आर. नारायण मूर्ति, भारतीय आईटी उद्योगपति

I’ve always enjoyed mathematics.
It is the most precise and
concise way of expressing an idea.
– N.R. Narayana Murthy, Indian IT industrialist


National Mathematics Day Message in Hindi

National Mathematics Day Message in Hindi
National Mathematics Day Message in Hindi | नेशनल मैथमेटिक्स डे मैसेज इन हिंदी | Happy National Mathematics Day

जीवन एक गणित का समीकरण है।
अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए,
आपको यह जानना होगा कि नकारात्मक को
सकारात्मक में कैसे बदला जाए।


गणित एक कहानी की तरह होता है,
जिसमें रहस्य, रोमांच और रोचकता होती है,
अगर आपको सूत्र समझ में आता है
तो आपको गणित से प्यार हो जाता है.


National Mathematics Day Thoughts in Hindi

बच्चे गणित से क्यों डरते हैं?
गलत दृष्टिकोण के कारण।
क्योंकि इसे एक विषय के
रूप में देखा जाता है।
– शकुन्तला देवी

Why do children dread mathematics?
Because of the wrong approach.
Because it is looked at as a subject.
– Shakuntala Devi


National Mathematics Day Poem in Hindi

अंकगणित-सी सुबह है मेरी
बीजगणित-सी शाम मेरी
रेखाओं में खिंची हुई है
मेरी उम्र तमाम !!!
भोर-किरण ने दिया गुणनफल
दुःख का, सुख का भाग,
जोड़ दिए आहों में आँसू
घटा प्रीत का फाग
प्रश्नचिंह ही मिले सदा से
मिला न पूर्ण विराम !!!
श्वेता कौशिक


जिंदगी का गणित | Mathematics of Life

जिंदगी एक गणित है
जिसमें दोस्तों को जोड़ना है,
दुश्मनों को घटाना है,
दुखों को भाग दो
गुणा करो सुखों का
वर्ग करो अच्छे समय का
वर्गमूल निकालों घमंड का
शेष है आपका जीवन।


राष्ट्रीय गणित दिवस शायरी

राष्ट्रीय गणित दिवस शायरी
राष्ट्रीय गणित दिवस शायरी | Rashtriy Ganit Divas Shayari | Happy National Mathematics Day 2021

रिश्तों के गणित में
खुशियाँ मिलती है अपार
जब आप अपनों को देते है
सम्मान और प्यार।


प्यार और ख़ुशी बाँटों तो बढ़ता है,
पैसा कितना भी जोड़ो पर घटता है,
जीवन का गणित कुछ अलग ही चलता है
इसे समझने वाला ज्यादा उलझता है.
Happy National Mathematics Day 2021


National Mathematics Day Funny Status

मैं जिंदगी में इतना खुश
इसलिए रहता हूँ क्योंकि मैं
गणित का बहुत अच्छा विद्यार्थी
रहा हूँ. खूबसूरत लड़की को अपनी
गर्लफ्रेंड मान लेता हूँ.


एक गणित के विद्यार्थी के
जीवन में “X” ही समस्याओं
का हल बताता है.


राष्ट्रीय गणित दिवस पर अनमोल विचार

जो यह मान लेते है कि गणित कठिन है,
वे अभ्यास नहीं करते इसलिए गणित उनके
लिए ज्यादा कठिन हो जाता है. लेकिन जो
गणित से डरते नहीं है और इसका अभ्यास
करते है. उनके लिए यह आसान हो जाता है.


इस दुनिया में गणित से आसान कुछ नहीं है,
क्योंकि हर सवाल को हल करने का कोई ना कोई
सूत्र जरूर होता है.


National Mathematics Day Slogans in Hindi

गणित के हर सवाल का हल मिलेगा,
थोड़ा अभ्यास करो, आज नहीं तो कल मिलेगा।


गणित से डरे नहीं,
समय देकर हल करें।


समय दोगे, थोड़ा पीछे पड़ोगे,
तो गणित से जरूर प्यार हो जाएगा।


Maths Shayari – Rashtriya Ganit Diwas Shayari

जिसके जीवन में मुसीबत नहीं
उसने जिंदगी को जिया ही नहीं,
असली ख़ुशी क्या होती है
वो क्या बताएगा जो गणित
के सवाल को हल किया ही नहीं।


Maths Day Status

इतिहास के क्लास में गणित का सवाल करते हैं,
कुछ तो करना है उन्हें इसलिए बवाल करते है.


प्यार के गणित में दो में से एक चला जाएँ,
तो जीवन में शेष कुछ भी नहीं बचता है.


National Mathematics Day Image Photo

National Mathematics Day Image Photo
National Mathematics Day Image Photo

ज्यादातर बच्चे गणित से डरते है. पढ़ाई के दौरान इस विषय को एक बोझ की तरह मानते है. जो बच्चे ग्रामीण क्षेत्र से होते है उनका गणित ( Math ) ज्यादा अच्छा होता है. बहुत से लोग यह भी कहते है कि बच्चों को बचपन में कहानियाँ सुनानी चाहिये। इससे बच्चों का गणित अच्छा होता है. मैंने पढ़ाई के दौरान यह स्वयं अनुभव किया है कि गणित समझने और अभ्यास करने का विषय है. इससे आपको सूत्र अपने आप स्मरण हो जाते है.

आज के दौर में हर माता-पिता यही चाहते है कि उनका बच्चा गणित ( Math ) में स्ट्रांग हो. इसलिए बच्चों को कम उम्र में “Brain Development Program“, ” Math Games“, ” Abacus Classes” को करते है.

आशा करता हूँ यह लेख National Mathematics Day Shayari Status Quotes Thoughts Message Poem Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles