Happy New Year Shayari in Hindi | नव वर्ष पर शायरी

Happy New Year Shayari Image in Hindi for Friends Family Wife Husband Girlfriend Boyfriend Relatives and Soul Mates – यह 2022 का नव वर्ष आपके जीवन में नई खुशियाँ, नई उम्मीद, नई किरण लेकर आयें. आप सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए अपने लक्ष्य तक पहुँचे. इस नये साल पर रिश्तों की सारी कड़वाहट मिट जाएँ. आपनों के बीच में खूब प्यार रहे. आपका आत्मविश्वास और उत्साह मिलकर आपके जीवन में ऊँचाइयों को नया मुकाम दें. इस नये वर्ष पर मेरी यही शुभकामना आपके लिए है.

New Year पर हर व्यक्ति के मन में कुछ नया करने का विचार आता है. नये लक्ष्य निर्धारित करने का विचार मन में आता है. अपनी कमियों को दूर करने का विचार मन में आता है. कुछ नया सीखने का विचार मन में आता है. किसी को अपने दिल का हाल सुनाने का विचार मन में आता है. जो भी अच्छे विचार आपके मन में आये. उसे जरूर करें. इंसान का जीवन एक बार मिलता है. यह हमेशा याद रखिये.

वैसे तो नया साल सभी मनाते है लेकिन सबसे मजेदार तरीके से वही मनाते है जिन्हें पैसा खर्च करने के लिए सोचना न पड़े. महीने की आमदनी कम-से-कम इतनी हो कि आप अपनी इच्छित वस्तु खरीद सके. अगर ऐसा नही तो इस साल यह प्रण ले कि इतना मेहनत करूंगा कि कुछ सालों बाद हर दिन New Year जैसा होगा. जब हम जीवन में सफल होते है तो न्यू इयर पर खुशियाँ दुगनी हो जाती है. अगर सफल नही है तो आधे-अधूरे मन से मनाते है.

Happy New Year Shayari in Hindi

New Year Shayari Image in Hindi
Happy New Year 2022 | New Year Shayari image in Hindi

अपने चाहत के रिश्तों को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में हमारी यादों के चिराग जलाएं रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा हमारा बीते साल का,
अपना साथ नये साल में भी बनाये रखना…
Happy New Year 2022


भुला दो अपना बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला कल…!!!
हैप्पी न्यू इयर डिअर


नया साल आता हैं,
पुराना साल जाता हैं,
इस नये साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं…
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy New Year


Happy New Year 2022 Shayari in Hindi

New Year Shayari Image in Hindi for Friends
New Year Shayari Image in Hindi for Friends | Happy New Year 2022

नव वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में लेकर खुशियाँ विशेष…
नव वर्ष की शुभकामनाएं


शेर कभी छुप कर शिकार नही करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नही करते,
हम तो वो है जो नये साल की बधाई देने के लिए
एक जनवरी का इन्तजार नही करते…
नया साल मुबारक हो – हैप्पी वाला न्यू इयर


नया सवेरा नयी किरणों के साथ,
नया दिन एक प्यारी से मुस्कान के साथ,
आपको ये नया साल मुबारक हो
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ.
Happy New Year


न्यू ईयर शायरी हिंदी में

Happy New Year Shayari in Hindi for Soul Mates
Happy New Year Shayari in Hindi for Soul Mates | Happy New Year 2022

हम आपके दिल में रहते है,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले Wish न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
Happy Neew Year


इस नये साल में जो तू चाहे वो तेरा हो,
नया साल तेरे पुराने साल से सुनहरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और राते रौशन हो,
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो…
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


नया साल आये बनकर उजाला,
खुल जाएँ आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला.
हैप्पी न्यू ईयर


Happy New Year Shayari 2 Line in Hindi

Happy New Year 2 Line Shayari
Happy New Year Shayari 2 Line in Hindi | Happy New Year 2022

नया साल मुस्कुराता हुआ आये ढेर सारी खुशियाँ लायें,
आपकी सारी इच्छाएँ हो पूरी, यही है मेरी शुभकामनायें.


नया साल लाएँ सुख अपार
नया साल मुबारक हो आपको बार-बार.


देखो नव वर्ष 2022 नई-नई खुशियाँ लाई,
ऐसा मुस्कुराओ कि दूर हो जायें गम की परछाई.


नव वर्ष पर शायरी

Happy New Year Shayari in Hindi for Relatives
Happy New Year Shayari in Hindi for Relatives | Happy New Year 2022

सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान, हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराईयों से…!!!
नया साल मुबारक


खुशियाँ ही खुशियाँ हो चारों ओर,
गम का अँधेरा हो कोसों दूर,
परिवार हो खुशहाल आपका
नये साल पर बरसे नूर…
Happy New Year…


नये साल पर शायरी

शराब शरीर को खत्म करती हैं,
शराब समाज को खत्म करती हैं,
आओ आज इस शराब को खत्म करते हैं…
एक बोतल तुम खत्म करो और
एक बोतल हम खत्म करते हैं.
Happy New Year


दिन गुजर गया आपके इंतजार में,
रात गुजर गयी आपके इन्तजार में,
नया साल मुबारक हो आपको
पुराना साल तो बीत गया
आपके Message के इन्तजार में.
हैप्पी न्यू ईयर


मेरी चाह है नया साल हो कुछ ऐसा,
ना हो जिसमें कोई किसी का दिल दुखाने वाला,
दुनिया में नहीं है, जिनका कोई
नये साल में हो उनको कोई गले लगाने वाला.
Happy New Year


Happy New Year Shayari in English

Is Kadar Ummeedon Ka Daman Tham Lo,
Ki Nav Varsh Par Safalta Ka Jam Lo.
Happy New Year


Agar Dil Ki Dhadakane Kisi Ko Pyar Karen,
To Naye Saal Par Bhare Bazar Me Izahaar Karen.
Happy New Year 2022


Naya Saal Muskurata Hua Aaye,
Dher Sari Khushiyan Layen,
Aapki Sari Ichchhaayen Ho Poori,
Yahi Hai Meri Shubhkamanayen.


हैप्पी न्यू ईयर शायरी

नये रंग हो…नई उमंगे…आँखों में उल्लास नया,
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नये वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदले रंग
नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया.
नये वर्ष की हार्दिक सुभकामनाएँ


ये साल भी पुराना हो चला,
हर पल गुज़रा, बेगाना हो चला,
यादों का साथ फिर भी दिल में है,
नए साल का इंतजार महफ़िल को है…
Happy New Year


Happy New Year Shayari in Hindi for Friends

खुदा करे कि नया साल आपको रास आ जाएँ,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाएँ ,
आप पूरा साल कुवारें न रहे, भगवान् करे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाएँ…
नव वर्ष मंगलमय हो…


फूल खिलतें रहे जीवन की राह में,
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है…नये साल की सुभकामनाएँ आपको…
Happy New Year


आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं !!!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाएं,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं…!!!
नव वर्ष मंगलमय हो – नए साल की ढेर सारी शुभ कामनाएं.


New Year Shayari 2 Line

इस कदर उम्मीदों का दामन थाम लो,
कि नव वर्ष पर सफलता का जाम लो.
Happy New Year 2022


Happy New Year Shayari in Hindi for Soul Mates

अगर दिल की धड़कने किसी को प्यार करें,
तो नये साल पर भरे बाजार में इजहार करें.
हैप्पी न्यू इयर 2022


Happy New Year Shayari
Happy New Year Shayari 2022

इसे भी पढ़े –

Latest Articles