Maths Mathematics Ganit Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में गणित पर बेहतरीन शायरी और स्टेटस दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े. इसी बहाने आपको गणित के कई सूत्र याद हो जायेंगे.
गणित के द्वारा संख्याओं, मात्राओं, परिणामों, रूपों, आपसी रिश्ते, गुण स्वभाव आदि का अध्ययन किया जाता है. गणित की कई संख्याएँ है – अंकगणित, रेखागणित, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी, बीजगणित, कलन आदि.
“जिस प्रकार मोर में शिखा और नागों में मणि का स्थान सबसे ऊपर है, उसी प्रकार सभी वेदांग और शास्त्रों में गणित का स्थान सबसे ऊपर है.”
Maths Shayari
अगर आप समझने को तैयार हो जाएँ,
तो आपको गणित से प्यार हो जाएँ.
ना किसी से दोस्ती ना किसी से प्यार,
वृत्त की परिधि “टू पाई आर”.
Mathematics Shayari in Hindi
नौकरी के चक्कर में, गवा दिया व्यापार,
वृत्त का क्षेत्रफल “पाई आर स्क्वायर”.
अब तक किसी लड़की से हुआ न हमारा मैच,
और बेलन का आयतन = पाई आर स्क्वायर एच.
Maths Shayari in Hindi
मेरा दिल था साधारण तुमने दशमलव भिन्न बना दिया,
मैं तो था तुम्हारा आशिक तुमने तो जिन्न बना दिया.
वो हमें देखकर मुस्कुराई है यार,
वृत्त की परिधि 2 पाई आर.
हर भाग में मेरे आता है शेषफल चार,
बस तुम्हें देखने का मन करता है बार-बार.
Ganit Ki Shayari
मारे है भईया मोहे, मारे भौजाई,
आयत का क्षेत्रफल = लम्बाई x चौड़ाई.
प्यार में धोखा है और है जुदाई,
त्रिभुज का क्षेत्रफल = 1/2 x आधार x ऊँचाई.
Maths Formula Shayari in Hindi
सूत्र जिसे समझ में आ गया,
उसके लिए गणित आसान है,
और जो सूत्र को नही समझा
वो जिन्दगी भर गणित से परेशान है.
Math Teacher Ke Liye Shayari
गणित को लगाना सिखाया आपने,
हमारे लिए इसको आसन बनाया आपने,
डांट-फटकार कर सब बच्चो को पढाया,
एग्जाम का नंबर देखकर हंसी चेहरे पर आया.
तुम हिंदी का दोहा,
मैं गणित का सवाल,
मेरे हल एक है
तेरे अर्थ हजार.
इसे भी पढ़े –